08/09/2024 5:36 am

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

अर्की में 21 अप्रेल को होगी मानव कल्याण समिति की आम सभा की बैठक

[adsforwp id="60"]

समिति के चुनाव 21अप्रैल को

मानव कल्याण समिति अर्की की मासिक बैठक प्रधान मनोहर लाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में समिति की गत चौदह वर्षों की यात्रा पर संतोष प्रकट किया गया। समिति के संस्थापक डॉ संत लाल शर्मा ने कहा कि विगत वर्षों में समिति अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने में सफल रही है तथा आगामी वर्षों में समिति के कार्यकलापों का दायरा और भी बढ़ाया जाएगा। स्मरण रहे कि यह समिति अप्रैल 2010 में अस्तित्व में आई थी।
समिति के सचिव राजेश कपाटिया ने बताया है कि समिति की नई कार्यकारिणी के गठन के लिए आम सभा की बैठक 21अप्रैल को अर्की में होगी। उन्होंने सभी सदस्यों से अनुरोध किया है कि नियत तिथि को अवश्य उपस्थित रहें।
प्रस्ताव पारित कर सरकार से अनुरोध किया गया कि अर्की पशु अस्पताल से पहले मांझू सड़क की मुरम्मत के कार्य को गति प्रदान की जाए तथा मलवे के डंपिंग की उचित व्यवस्था की जाए। ज्ञात हो कि गत मानसून में उक्त सड़क का काफी भाग क्षतिग्रस्त हो गया था।
प्रस्ताव पारित कर सभी सदस्यों ने पखरेड़, भूमती के दानी सज्जन पुरुषोत्तम शर्मा का समिति दिए योगदान के लिए धन्यवाद किया ।
बैठक में मनोहर लाल, सोहन लाल पाल, राजिंदर गौतम, ओम प्रकाश शर्मा, डॉ संत लाल शर्मा, राजेश कपाटिया व रोहित शर्मा सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply