16/01/2025 9:40 pm

एसडीएम यादविंद्र पाल ने अर्की से  एलईडी मतदाता जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

अर्की

लोकसभा चुनाव के मध्येनजर सहायक निर्वाचन अधिकारी व उपमंडल अधिकारी नागरिक (अर्की ) यादविन्द्र पाल ने मंगलवार को एसडीएम कार्यालय अर्की से एलईडी मतदाता जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिमाचल प्रदेश के विशेष मतदाता जागरूकता संदेश को ऑडियो और वीडियो के माध्यम से अर्की विधानसभा क्षेत्र के अधिक से अधिक मतदाताओं तक इस वाहन द्वारा पहुंचाया गया। उन्होंने सभी पात्र मतदाताओं से 1 जून 2024 को होने वाले लोकसभा मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आग्रह किया। लोकतंत्र में सभी मतदाताओं की भागीदारी अनिवार्य है। यह वाहन अर्की,कराड़ाघाट,दाड़लाघाट, चमाकड़ीपुल,भराड़ीघाट,धुंदन, बखालग, बातल चौक और कुनिहार में लोगों के आकर्षण का केंद्र बना। इस वाहन के साथ स्वीप टीम अर्की भी मौजूद रही। इस मौके पर स्वीप नोडल अधिकारी प्रो.यशपाल शर्मा,डॉ हेमराज सूर्य,प्रो योगेश कुमार,इलेक्शन कानूनगो कुलदीप मेहता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Advertisement