08/09/2024 10:03 am

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

कांग्रेस सरकार द्वारा प्रत्येक पंचायत स्तर पर खेल मैदान का निर्माण किया जाएगा । संजय अवस्थी

[adsforwp id="60"]
अर्की, ब्यूरो।
 अर्की उपमंडल की ग्राम पंचायत सरली में चल रही  क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया । नेहरू युवा मंडल द्वारा आयोजित कि गई  प्रतियोगिता के समापन अवसर पर  विधायक संजय अवस्थी मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे । इस प्रतियोगिता में लगभग 45 टीमों ने भाग लिया । नेहरू युवा मंडल के प्रधान ने जानकारी देते हुए बताया कि बिलासपुर और सरली की टीमें फाइनल में पहुंचीं तथा सरली टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 78 रन का लक्ष्य बिलासपुर टीम को दिया । दूसरी पारी में बिलासपुर टीम ने 78 रन का पीछा करते हुए 8 विकट से फाइनल मुकाबला अपने नाम किया । मुख्यातिथि द्वारा विजेता टीम और उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर समानित किया । विधायक  ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि युवाओं को नशे से बचने का एक मात्र विकल्प शिक्षा और खेल है । उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से युवाओं का जहाँ शारिरिक विकास होता है वहीं मानसिक विकास भी होता है। उन्होंने कहा कि आगामी सरकार कांग्रेस की होगी जिसमें हमारी सरकार द्वारा प्रत्येक पंचायत स्तर पर खेल मैदान का निर्माण किया जाएगा । उन्होंने विधायक निधि से स्थानीय खेल मैदान के विस्तार के लिए 1 लाख रुपये  की धन राशि  देने की घोषणा की । इसके अतिरिक्त प्रतियोगिता के आयोजक नेहरू युवक मंडल सरली व महिला मंडल सरली को अपनी ओर से 11 हजार-11हजार रुपये दिए । इस अवसर पर सरली के प्रधान कमलेश कुमार , युवक मंडल के प्रधान ज्योति कुमार, देवेंद्र ठाकुर, रोशन वर्मा तथा युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हेमन्त वर्मा आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply