अर्की ब्यूरो
हम किसी भी सोसायटी या ट्रांसपोर्टर के खिलाफ नहीं , हमें सबके साथ खड़े होकर काम करना है । यह बात ग्याना गांव में माइनिंग एरिया की 5 पंचायतों के लैंड लूजर्स सोसायटी के संस्थापक परस राम ने दाड़ला में आयोजित प्रैस वार्ता में कही । परस राम ने कहा कि हम सिर्फ 7 प्रतिशत में काम करना चाहते हैं । उन्होंने सोसायटी की ओर से कहा कि पिछले 3 महीने से गाड़ियां खड़ी हुई हैं । हमारा प्रशासन से आग्रह है कि जल्द से जल्द पैंडिंग कार्य , जोकि 7.5 प्रतिशत है , उसे बहाल किया जाए , ताकि लैंड लूजर व विस्थापित बेरोजगारों का कार्य शुरू हो सके । उन्होंने कहा कि हम सभी सोसायटियों को एक होकर काम करना है , हम किसी भी सोसायटी या किसी भी व्यक्ति से विपरीत कार्य नहीं करेंगे , हमें अपने बेरोजगार लोगों के साथ इकट्ठे होकर कार्य करना है । परस राम ने बताया कि अम्बुजा उद्योग से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार की मांग करते हुए कहा है कि लोगों को उद्योग परिसर में रोजगार दिया जाए । वहीं भूमि से वंचित लोगों को ट्रक के माध्यम से रोजगार उपलब्ध करवाया जाए । उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से 1992 को हुए लिखित समझौते में अम्बुजा उद्योग , सरकार व माइनिंग के लोगों के बीच जो समझौते हुए , उन्हें लागू किया जाए ।