अर्की आजतक (ब्यूरो):-
नवजोत सिंह सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट से लगा झटका । 1988 में हुए रोड रेज मामले में सिद्धू को एक साल की जेल की सजा दी गई है। बता दें इससे पहले सिद्धू ने सुप्रीम कोर्ट से अपने खिलाफ रोड रेज मामले में दायर पुनर्विचार याचिका को खारिज करने का अनुरोध किया था। जबाव आया कि यह घटना लगभग 34 साल पुरानी है और अब याचिका विचारणीय नहीं है। इस लिए अब नवजोत को 364 दिन जेल में गुजरने पड़ेंगे। जबकि कारावास सश्रम होगा।