08/09/2024 10:05 am

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

कुनिहार में जल शक्ति विभाग का उपमंडल कार्यालय खोलने के लिए सरकार का जताया आभार ।

[adsforwp id="60"]

कुनिहार, अर्की आजतक (ब्यूरो)

भारतीय राज्य पैन्शन महासंघ की बैठक कुनिहार में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रदेश महामन्त्री इन्दर पाल शर्मा ने की। उन्होंने कुनिहार मे जल शक्ति विभाग का उपमंडल कार्यालय खोले  की मंत्रिमंडल से मंजूरी मिलने के लिये मुख्यमंत्री व जल शक्ति मन्त्री का आभार व्यक्त किया है । इस मौके पर पदाधिकारियो व सदस्यों सहित ज़िला महा मन्त्री शयामा नंद शान्डील,वित सचिव ओंम प्रकाश गर्ग,सचिव मनी राम,चेत राम तंवर,गोपाल कृष्ण,आर,पी,जोशी,जगदीश चंदेल,ओमप्रकाश भारद्वाज,राजिंदर धीमान,सुरेश शर्मा,मोहनलाल जोशी,राम्स्वरुप ठाकुर,शंकर लाल,रघुवीर कंवर,वीरेंदर कुमार मौजूद रहे। उन्होंने ने भी कुनिहार में जल शक्ति विभाग का उपमंडल कार्यालय खोलने के लिए सरकार का आभार जताया। प्रेस को जारी बयान में संघ के महामन्त्री इन्दर पाल शर्मा ने कहा कि इस मामले को कुनिहार के वरिस्ठ सद्स्यो ने गत वर्ष 31जुलाई 2021को मुख्य मंत्री को विस्तृत पत्र लिख कर यहा उपमंडल कार्यालय खोले जाने की मांग की थी जिस पर मुख्यमंत्री के कार्यालय के पत्र संख्याsecy.(cm) 10401/2017 dep-c-315510dt. 10,Agu. 2021 को सचिव जल शक्ति को इस पर कार्यवाही करने के आदेश दिए गये थे। उन्होंने कहा कि इसके बाद फिर से दिनाक 25मार्च 2022को मुख्यमंत्री को इसकी अधिसूचना जारी करने का आग्रह किया गया था। और अब मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है।इसके लिये कुनिहार क्षेत्र के सभी लोग मुख्यमंत्री का अत्यंत आभर व्यक्त करते हैं ।शर्मा ने कहा कि कुनिहार हस्पताल के लिये एम,डी,व सफाई कर्मचारी दिये जाने के लिये भी संघ के द्वारा गत माह मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है हमे उमीद है कि जल्द हो जायेगा।

Leave a Reply