09/09/2024 2:03 am

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

कुनिहार महाराजा पदम सिंह स्टेडियम में ए सी सी शिमला ग्रामीण व हिमाचल प्रदेश खेल सांस्कृतिक संघ के सौजन्य से क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ।

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक (ब्यूरो)

सोमवार को महाराजा पदम सिंह स्टेडियम कुनिहार में ए सी सी शिमला ग्रामीण व हिमाचल प्रदेश खेल सांस्कृतिक संघ के सौजन्य से क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। इस दौरान रूप सिंह ठाकुर व राकेश ठाकुर मुख्यातिथि रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि विधायक शिमला ग्रामीण विक्रमादित्य सिंह के मार्गदर्शन से इस क्रिकेट टूर्नामेंट का महाआयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट का शुभारंभ रविवार को विक्रमादित्य सिंह के द्वारा सुन्नी जिला शिमला से किया गया था। इस टूर्नामेंट में शिमला ग्रामीण की लगभग 257 टीमें भाग ले रही है। इस मौके पर शिमला ग्रामीण के आयोजक सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply