09/10/2024 10:17 pm

अर्की:- भारतीय राज्य पेंशनर्ज महासंघ जिला सोलन की बैठक आयोजित।

[adsforwp id="60"]

 अर्की आज तक

अर्की 5 सितम्बर(शहनाज)

एसडीएम कार्यालय अर्की के सभागार में आज भारतीय राज्य पेंशनर्ज महासंघ जिला सोलन की बैठक आयोजित को गई । जिसकी अध्यक्षता महासंघ के जिलाध्यक्ष बाबूराम ठाकुर ने की । वहीं एसडीएम अर्की केशव राम व भारतीय राज्य पेंशनर्ज महासंघ हिमाचल प्रदेश के महासचिव इंद्रपाल शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे । बैठक में सभी सदस्यों ने विगत माह 31 अगस्त को मुख्यमंत्री के साथ हुई जेसीसी की बैठक को लेकर चर्चा की । सभी ने इस बैठक के जरिए सरकार का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों को सहानुभूति सुना व उन्हें पूरा करने का आश्वासन दिया ।
भारतीय राज्य पेंशनर्ज महासंघ हिमाचल प्रदेश के महासचिव इंद्रपाल शर्मा ने कहा कि सरकार के साथ हुई पैंशनरो कि बैठक सकारात्मक रही है । उन्होंने कहा कि उनकी 65,70 व 75 वर्ष की आयुवर्ग को दी जाने वाली पैंशन प्रमुख मांग थी जिसे पूरा किया गया है । उन्होंने कहा कि एचआरटीसी पैशनरों की लंबे समय से पैंशन का भुगतान नहीं हो रहा था,जिसे देखते हुए सरकार ने 110 करोड़ रुपये की राशि जारी की है। वहीं हर माह की 7 तारिख से पहले पैंशन का भुगतान हो। पाल ने कहा कि सरकार ने कर्मचारियों की देय भत्तों की क़िस्त जारी करने के भी आदेश जारी किए है ।

Leave a Reply