Month: January 2025

  • वीएसएलएम संस्कार भारती पब्लिक स्कूल चंडी के सालाना समारोह में मुख्यअतिथि ने नवाजे मेधावी,स्कूली विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से लूटी वाह-वाही ।


    कुनिहार

    वी एस एल एम संस्कार भारती पब्लिक स्कूल चंडी वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मेधावी विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया l इस दौरान स्कूल के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभागार में खूब वाह वाही लूटी l इस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में जिला परिषद सोलन के अध्यक्ष रमेश ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि एवं सूरत सिंह नायब तहसीलदार तहसील कुठार एवं कॉलेज संस्थापक अध्यक्ष सुरेश चंद्र शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में शिरकत कर अपने करकमलो द्वारा विभिन्न शैक्षिक एवं सहशैक्षिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर के सम्मानित किया l इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं स्कूली विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना के साथ आरंभ हुआ l उसके उपरांत विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विविधता को समावेशित करते हुए विभिन्न सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी l जिसमें देशभक्ति के गीत, भांगड़ा ,हिमाचली नाटी , गिद्दा, सामूहिक एवं एकल नृत्य, योगासन , हरियाणवी नृत्य , मार्शल आर्टस के सुंदर करतब शिक्षाप्रद लघु नाटिकाओं का मंचन बखूबी से किया l मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा युवाओं को नशे से एवं अन्य सामाजिक बुराइयों से दूर रहकर समाज के निर्माण में अपनी सकारात्मक एवं सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया l उन्होंने कहा कि स्कूल का काम सिर्फ अक्षर ज्ञान या पढ़ाई ही नहीं है बल्कि उनके बौद्धिक , संवेगात्मक एवं सामाजिक विकास करना भी होता है l विद्यालय के प्रधानाचार्य ने स्कूल इस अवसर पर की वार्षिक रिपोर्ट पड़ी, जिसके माध्यम से उन्होंने वर्ष भर स्कूल की शैक्षिक और सह शैक्षिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला l इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधन समिति के सचिव चंद्र मोहन शर्मा ने संबोधन मे मुख्य अतिथि एवं पधारे हुए सभी गणमान्य लोगों का आभार व्यक्त किया एवंउन्हों कहा कि स्कूल का मुख्य लक्ष्य छात्रों का सर्वांगीण विकास करके आदर्श और जिम्मेदार नागरिक बनाना है l इस अवसर पर विभिन्न शैक्षिक एवं सह शैक्षिक गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया जिसमें विगत वर्ष हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड धर्मशाला संचालित दसवीं की कक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली कुमारी ओजस्वी ,इशा , इरिश्का , के साथ की जेएनवी स्कूल में प्रवेश के लिए रिद्धिमा एवं मितुषी , जिला स्तरीय योगासन में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए शिवानी , प्रीनम ,यासमीन , श्रेया , उर्वशी एवं पेंटिंग कंपटीशन में अच्छा प्रदर्शन करने वाली आन्या ठाकुर , परिणीता विशिष्ट ,आर्यन शर्मा को मुख्य अतिथि द्वारा विशेष रूप सम्मानित किया गया l कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि द्वारा अपनी ऐच्छिक निधि से स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए 11000 रुपए की राशि की घोषणा की ,इसी के साथ ग्राम पंचायत चंडी में निर्माणघिन सामुदायिक भवन के शौचालय के कमरों के लिए चार लाख की राशि देने की भी घोषणा मंच से की l उप प्रधान दाड़वा रमेश कुमार स्कूली बच्चों के बच्चों की सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए 5000 एवं रामगोपालने ₹2000 राशि देने की घोषणा की l इस अवसर पर मंच संचालन विद्यालय की अध्यापिका प्रेमलता एवं प्रगति ने बखूबी से किया l इस अवस ग्राम पंचायत प्रधान चंडी बलवंत ठाकुर, रमेश कुमार प्रधान ग्राम पंचायत दाडवा, दिनेश कुमार शर्मा उप प्रधान ग्राम पंचायत घडशी,स्कूल प्रबंधन समिति की अध्यक्ष डोलमा रानी , समाजसेवी राम रतन , राम गोपाल , विनोद राघव , प्यारे लाल रत्न,राम प्रताप शर्मा,कालेज उप प्रधानाचार्य राजमणि शर्मा डीएलएड के विभागाध्यक्ष हीरा दत शर्मा , के साथ-साथ वी एस एल एम संस्कार भारती पब्लिक स्कूल के समस्त स्टाफ एवं शिक्षण महाविद्यालय के स्टाफ के समस्त सदस्य इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए ।

  • अर्की में हिट एंड रन मामले का अज्ञात मोटर साइकल युवक गिरफ्तार

    अर्की

    उपमंडल मुख्यालय अर्की मे कुछ दिन पूर्व एक मोटरसाईकल सवार द्वारा पुराना बस स्टैंड में नगर पंचायत अर्की के वार्ड नंबर 04 के रहने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता भूपेंदर शर्मा जो पुराना बस स्टैंड से नए बस स्टैंड की तरफ जा रहे थे। तभी एक अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने तेज गति से उन्हें टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर भाग गया। घायल अधिवक्ता भूपेंद्र सिंह को स्थानीय लोगो द्वारा अर्की अस्पताल ले जाया गया जहाँ उनकी गम्भीर अवस्था देखते हुए उन्हें आईजीएमसी शिमला में किया गया। अर्की पुलिस सूचना मिलते ही हिट एंड रन का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। अर्की पुलिस में हेड कांस्टेबल हीरासिंह व कांस्टेबल परस राम ने काफी मशक्कत के बाद हिट एंड रन में फरार के अज्ञात मोटर साइकिल सवार युवक को गत रात्री गाँव भारती गंब्बर पुल में उसके घर से मोटर साईकल सहित गिरफ्तार कर लिया। क्षेत्र में अर्की पुलिस की हिट एंड रन मामले को सुलझाने के लिए भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है। डीएसपी संदीप शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस द्वारा आगामी जांच जारी है।

  • कैसा रहेगा आज आप का दिन पढ़ें अपना सम्पूर्ण राशिफ़ल

    राशिफ़ल(भार्गव)

    मेष
    05-01-2025

    ♈ मेष :

    आपको अपने किसी खास रिश्तेदार या पड़ोसी का सहयोग मिल सकता है। धन को लेकर स्थिति सामान्य रहेगी, लेकिन खर्चा पर ध्यान दें। आपकी सेहत में उतार-चढ़ाव रहेगा। बुखार हो सकता है, इसलिए बदलते मौसम में अपना ध्यान रखें। विवाहित लोगों का दांपत्य जीवन मधुर बनेगा और अपने जीवनसाथी से बिजनेस का कोई नया आइडिया आपको मिल सकता है। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्रिय के प्रेम में बदले नजर आएंगे। भाग्य प्रबल होगा, जिससे कार्य सुचारू तरीके से होंगे।

    शुभ दिशा : दक्षिण

    भाग्यशाली अंक: 8

    शुभ रंग : गुलाबी

    वृष
    05-01-2025

    ♉ वृषभ :

    आप काफी सामर्थ्य दिखाएंगे और अपने कामों को पूरे जोश के साथ हल करेंगे। दोस्तों के साथ तालमेल बढ़िया होगा और उनके साथ पुरानी यादें ताजा करेंगे। इनकम में बढ़ोतरी दिखाई देगी, जिससे तनाव कम होगा। आपके परिवार में खुशी का दिन रहेगा। किसी की शादी की बात चल सकती है। यदि आप शादीशुदा हैं, तो थोड़ा सावधानी रखें। जीवनसाथी से बात ना बिगाड़े उनकी सलाह मानने से आपको कोई फायदा मिल सकता है। प्रेम जीवन बिता रहे हैं, तो का दिन प्यार को बढ़ाएगा। आप अपने इगो को साइड रखें और देखेंगे प्यार कितना खूबसूरत है।

    भाग्यशाली दिशा: पूर्व

    भाग्यशाली संख्या: 6

    भाग्यशाली रंग: हल्का नीला

    मिथुन
    05-01-2025

    ♊ मिथुन :

    पैसे को लेकर स्थिति अच्छी होगी। कहीं से रुका हुआ, पैसा वापस आने से मन में हर्ष होगा। यदि आप कोई प्रॉपर्टी डील कर रहे हैं, तो उसमें आपको अच्छी सफलता मिल सकती है। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन बहुत अच्छा रहेगा और जीवन साथी के साथ मिलकर काम करने से सफलता मिलेगी। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्रिय से खूब प्यार भरी बातें करेंगे और आपका प्रिय आपके अच्छे दोस्त की तरह आपका ध्यान रखेगा। काम को लेकर स्थितियां बिल्कुल आप के पक्ष में होंगी, जिसके अच्छे नतीजे मिलेंगे।

    भाग्यशाली दिशा: उत्तर

    भाग्यशाली संख्या: 4

    भाग्यशाली रंग: गुलाबी रंग

    कर्क
    05-01-2025

    ♋ कर्क :

    मन को समझाने के बहुत तरीके हैं, लेकिन खुद को अकेला महसूस करना अच्छी बात नहीं है। इससे बाहर निकलने की कोशिश करना आपके लिए अच्छा रहेगा। धार्मिक कामों से मानसिक शांति मिलेगी। पूरे जोश के साथ के दिन की शुरुआत करेंगे और आपकी इनकम अच्छी रहेगी। शादीशुदा जातकों का गृहस्थ जीवन किसी नई जिम्मेदारी के लिए तैयार होगा और आप अपनी संतान को लेकर थोड़े परेशान रहेंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोग रिश्ते में गलतफहमी के चलते किसी भ्रम का शिकार हो सकते हैं।

    भाग्यशाली दिशा: पश्चिम

    भाग्यशाली संख्या: 2

    भाग्यशाली रंग: सफेद रंग

    सिंह
    05-01-2025

    ♌ सिंह :

    अपने दोस्तों के साथ मौज मस्ती करेंगे। काम को लेकर स्थिति अच्छी होंगी। आप इंटरनेट के जरिए, कोई नई नौकरी का ऑफर पा सकते हैं। शादीशुदा लोगों के लिए गृहस्थ जीवन में खुशी भरेगी, लेकिन जीवन साथी किसी रोग से ग्रस्त हो सकता है। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने रिश्ते में बहुत खुश महसूस करेंगे और हो सकता है कि आप अपने प्रिय से शादी करने का सपना साकार करने की बात करेंगे, जिसमें सफलता मिलेगी।

    भाग्यशाली दिशा: उत्तर

    भाग्यशाली संख्या: 6

    भाग्यशाली रंग: भूरा रंग

    कन्या
    05-01-2025

    ♍ कन्या :

    अपने काम में काफी अच्छा महसूस करेंगे। आपका खूब मन लगेगा और आप जल्द से जल्द अपना काम निपटा लेंगे और खाली समय में अपने साथियों के साथ गपशप का भी समय निकाल लेंगे। परिवार के लोग काफी खुश होंगे। घर का माहौल थोड़ा धार्मिक हो सकता है। कुछ रिश्तेदारों के आने से रौनक आ सकती है। अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना आपके लिए बहुत जरूरी होगा क्योंकि इसका असर आपके गृहस्थ जीवन पर पड़ सकता है। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्रिय के बर्ताव से थोड़ा निराश हो सकते हैं। इसके लिए उनसे बात करें।

    भाग्यशाली दिशा: दक्षिण

    भाग्यशाली संख्या: 1

    भाग्यशाली रंग: लाल रंग

    तुला
    05-01-2025

    ♎ तुला

    तुला राश‍ि वाले के जातक अकारण ही चिंतित और परेशान रहेंगे। शुक्र के कारण कुछ परेशानियां तो वास्तविक हैं तो कुछ आप ही अपने अदूरदर्शी स्वभाव के कारण स्वयं भी खड़ी कर लेते हैं। सामाजिक और व्यावसायिक क्षेत्र में विरोधियों की भीड़ आपके सामने खड़ी हो सकती है। आप अपने साहस और बुद्धिमानी से ही इन लोगों को पराजित कर सकते हैं। इसल‍िए मन की दुर्बलता व दुर्गुणों का त्याग करें। क‍िसी के बारे में कुछ भी खराब न सोचें।

    भाग्यशाली दिशा: पूर्व

    भाग्यशाली संख्या: 9

    भाग्यशाली रंग: चाँदी रंग

    वृश्चिक
    05-01-2025

    ♏ वृश्चिक :

    आपको थोड़ा परेशान करेगी और इससे बनते हुए काम बिगड़ सकते हैं, इसलिए ज्यादा विचार ना करें और खुद को अकेला ना छोड़े। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन बहुत खूबसूरत रहेगा। आपका जीवन साथी पूरी कोशिश करेगा कि आपके चेहरे पर मुस्कुराहट ला सके। आपको भी उनकी यह अदा बहुत पसंद आएगी। प्रेम जीवन बिता रहे लोग काफी अधिक खुश होंगे और अपने प्रिय से मिलने का कोई ना कोई बहाना ढूंढ ही लेंगे। शाम का समय अपने प्रिय के साथ बिताना आपकी प्राथमिकता में होगा।

    भाग्यशाली दिशा: पश्चिम

    भाग्यशाली संख्या: 2

    भाग्यशाली रंग: लाल रंग

    धनु
    05-01-2025

    ♐ धनु :

    धनु राश‍ि के जातकों को किसी नए संपर्क से लाभ मिलेगा। इसके अलावा अतीत के संदर्भ में अनुसंधान का फायदा भी मिल सकता है। अगर कहीं अरसे से आपका धन रुका हुआ है तो वह भी आपको म‍िल सकता है। लेक‍िन इसके ल‍िए आपको प्रयास जरूर करना होगा। अपनी पार‍िवार‍िक ज‍िम्‍मेदार‍ियों में क‍िसी तरह की लापरवाही न करें। अन्‍यथा र‍िश्‍तों में दूर‍ियां आ सकती हैं। व्यावसायिक उन्नति से आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।

    भाग्यशाली दिशा: पूर्व

    भाग्यशाली संख्या: 3

    भाग्यशाली रंग: पीला रंग

    मकर
    05-01-2025

    ♑ मकर :

    आप अपने अनुभव और अपनी कार्यक्षमता का प्रदर्शन लगभग सभी क्षेत्रों में करेंगे। आपकी इनकम भी बढ़ेगी और अपने विरोधियों पर भी भारी पड़ेंगे। यदि किसी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में लगे हैं, तो आज का दिन आपकी तैयारियों को आगे बढ़ाएगा। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन एक संपूर्ण सुखद जीवन के रूप में दिखाई देगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने रिश्ते को लेकर सजग रहेंगे और वह अपने प्रिय से सच्चाई की उम्मीद करेंगे क्योंकि उनके मन में कुछ गलतफहमी होगी, जिसे दूर करना जरूरी होगा। काम को लेकर स्थिति आज बहुत बढ़िया होगी। उनसे आपको अच्छा लाभ मिलेगा।

    भाग्यशाली दिशा: दक्षिण

    भाग्यशाली संख्या: 5

    भाग्यशाली रंग: नीला रंग

    कुंभ
    05-01-2025

    ♒ कुंभ :

    ज्यादा सोचने से पेट में अजीब सी बेचैनी होगी। पूजा-पाठ या धार्मिक कामों पर अच्छा खर्च करेंगे। भाग्य आपका प्रबल रहेगा, जिससे काम के सिलसिले में आप अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे। आपके साथी भी आपको सपोर्ट करेंगे, लेकिन आपकी कार्यक्षेत्र में किसी से झड़प हो सकती है, इसलिए बातें सोच समझ कर करें। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन आज तनावपूर्ण रह सकता है। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए आज का दिन बड़ा एनर्जी टिक होगा।

    भाग्यशाली दिशा: उत्तर

    भाग्यशाली संख्या: 8

    भाग्यशाली रंग: चंदन रंग

    मीन
    05-01-2025

    ♓ मीन :

    आपके मन में नई ताजगी लेकर आएगा। अपनी संतान से जुड़ी कोई अच्छी खबर आपके मन में हर्ष की भावना भर देगी। जीवन साथी से भी प्रेम मिलेगा और फैमिली का सपोर्ट और प्यार देखकर आप काफी खुश नजर आएंगे। यह मुस्कुराहट आपके चेहरे पर दिन भर रहेगी यदि आप प्रेम जीवन बिता रहे हैं, तो भी आज आप अपने प्रिय के साथ नज़दीकियां बढ़ाते हुए नजर आएंगे। आपको किसी को भी कड़वा बोलने से बचना होगा नहीं तो स्थितियां हाथ से निकल सकती हैं।

    भाग्यशाली दिशा: पश्चिम

    भाग्यशाली संख्या: 4

    भाग्यशाली रंग: नारंगी रंग

  • जयनगर में 11 जनवरी को लगेगा सर्वोदय रक्तदान शिविर।

    जयनगर ब्यूरो 

    अर्की उपमंडल के जयनगर में 11 जनवरी को सर्वोदय रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
    इस रक्तदान शिविर का आयोजन अर्की के युवा नेता शशिकांत शर्मा व सहयोगी मनोज कुमार, अशोक भारद्वाज दूनी चंद, सुशील शर्मा, ललित शर्मा, राहुल ठाकुर, मयंक के सहयोग से किया जाएगा।
    यह रक्तदान शिविर वन विभाग में कार्यरत वन रक्षक स्वर्गीय भानू शर्मा के आदर्श व सेवा भावना को समर्पित किया गया है।
    शशिकांत शर्मा ने सभी इच्छुक व्यक्तियों से रक्तदान करने की अपील की है।
    यदि कोई भी रक्तदान करना चाहता है तो 7650900066, 7018222964, 9816869869, 8219982688, 8894958190, 8219596716, 77258 00006 नंबरो पर संपर्क करें।

  • समाजिक संस्था दून युवा हेल्प ग्रुप ने 55 वर्षो से बेघर बजुर्ग व्यक्ति के लिए बनाया शेड

    पट्टा महलोग  पवन कुमार सिंघ
    सोलन. दून विधानसभा के अंतर्गत गुरद्वारा हरीपुर साहिब से थोड़ा आगे भोगपुर के पास एक गुफा है जहाँ पर एक बजुर्ग लगभग 55 सालो से एक छोटी सी झूगी बना कर रहता हैं बारिश हों ठंड हों उसकी कोई खबर नही लेता था जैसे ही इसकी जानकारी दून युवा हेल्प ग्रुप को मिली तो उन्होंने जा कर जगह का निरीक्षण किया और पाया की यह बात सही है तो दून युवा हेल्प ग्रुप के संचालक प्रिन्स जी ने तुरंत अपनी टीम के साथ मिलकर बजुर्ग को पका चदर का शेड बनाने का काम शुरू कर दिया था और शेड बनकर तैयार हों गया हैं दून युवा हेल्प ग्रुप के संचालक प्रिंस जी ने बताया की वह काफी समय से गरीब और असहाय लोगो की मदद कर रहे है
    उधर बजुर्ग जितेंद्र ने बताया की उनकी उम्र 60 वर्ष से उपर है और वह लगभग 55 वर्षो से ऐसे ही टूटी झूंगी मे रह कर अपना जीवन व्यतीत कर रहे है उन्होने दून युवा हेल्प ग्रुप का धन्यवाद किया है दून युवा हेल्प ग्रुप के संचालक प्रिंस जी ने बताया की उनके लिए बिजली और वृद्धा पेंशन के लिए भी प्रयास करेंगे ताकि वह अपना जीवन अच्छे से व्यतीत कर सके और प्रिंस भाई ने कहा की जैसा आप सभी को पता ही है हरिपुर गुरुद्वारा गुफा के पास एक बजुर्ग बाबा झूंगी बनाके रहता था जो की चारों तरफ़ से खुली हुई थी बजुर्ग बाबा उसी में लंबे समय से अपनी ज़िंदगी निकाल रहा था उसके आगे पीछे कोई नहीं है बेसहारा है पता नहीं कितनी कड़कती ठंड,सर्दियां बाबा ने उस जूँगी में निकाली होगी कैसे निकाली होगी वो ही जानता है हमे तो देख कर भी डर लग रहा था कैसे सोता होगा साँप कीड़े मकोड़े सब कहीं से खुली तो आज आप सभी के सहयोग से बुजुर्ग बाबा के लिए घर बना दिया गया है घर बनाने का काम पूरा हो चुका है प्रिन्स  ने अपनी टीम और ग्रुपके साथ जुड़े लोगा से कहा की आप सभी भाइयों का 1,000 बार भी धन्यवाद करूँ वो भी कम है जो आप इस नेक काम में सभी साथ है सभी भाइयों का बहुत बहुत धन्यवाद जी

  • नगर पंचायत अर्की की मासिक बैठक आयोजित, कई विकासात्मक कार्यों पर हुई चर्चा

    अर्की

    नगर पंचायत अर्की की मासिक बैठक अध्यक्ष अनुज गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में शहर के विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में मक डंपिंग पॉइंट के लिए मांझू सड़क पर स्थित आनंदमठ क्षेत्र के साथ नाले में स्थायी व्यवस्था बनाने पर सहमति व्यक्त की गई। प्रधान अनुज गुप्ता ने बताया कि इसके लिए मठ के साथ सड़क बनाई गई है ताकि मक डंपिंग का कार्य सुचारू रूप से चल सके। उन्होने बताया कि इसके लिए औपचारिकताऐं पूरी होते ही शहर में मक डंपिंग के लिए लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा इसके तहत ट्रॉली, टिप्पर और ट्रक के लिए किराया निर्धारित किया गया। छोटी ट्रैक्टर ट्रॉली,पिक अप आदि का 150 रू, टिप्पर का 200 रू तथा बड़े ट्रक का 500 रू किराया निर्धारित किया गया। इसके अलावा, शहर में पार्किंग की बढ़ती समस्या के समाधान एवं लोगों की मांग पर वार्ड 3 में बनी नई पार्किंग की दरें तय की गई। छोटी गाड़ियों के लिए 300 तथा बड़ी गाड़ियों के लिए 400 रू शुल्क तय किया गया तथा बीएसएनएल कार्यालय के समीप हवाघर में पहले से मौजूद पार्किंग के लिए 200 रू छोटी गाड़ी और 250 रू बड़ी गाड़ी का शुल्क निर्धारित किया गया।इसके अलावा सालाना भुगतान करने वालों के लिए इन्हीं जगहों में एक निश्चित स्थान देने का निर्णय लिया गया जहां उनकी गाड़ी नियमित रूप से पार्क हो सकेगी। बैठक में एलआईसी कार्यालय से लेकर मुख्य सड़क मार्ग में शालाघाट की ओर नगर पंचायत की परिधि में एवं बस स्टैंड से अर्की बाजार सड़क की ओर येलो लाईन पार्किंग बनाने पर भी चर्चा की गई। इससे सड़क के साथ के घरों एवं दुकानदारों को अपने वाहन पार्क करने में आसानी होगी , साथ ही शहर में वाहनों के जाम से लोगों को छुटकारा मिलेगा इसके लिए जिला प्रशासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। इसके अतिरिक्त शहर के विभिन्न वार्डों में स्लम एरिया बन गए हैं जिनमें प्रवासी मजदूर झुग्गी झोपड़िया बना कर रह रहे हैं जिसके लिए एक विस्तृत योजना बनाकर एक ही जगह पर इन विस्थापितों को पुनर्वास योजना के अंतर्गत मल्टी-स्टोरी बिल्डिंग बनाकर एक छत के नीचे स्थापित किया जाएगा , जिससे उन लोगों को बेहतर आवास मिल सके जो झुग्गी झोपड़ी में रहते हैं। इस योजना के तहत वन रूम और टू रूम सेट उपलब्ध कराए जाएंगे, जिन्हें इन लोगों को कम कीमत सरकार के दिशा निर्देशों के अंतर्गत दिया जाएगा। इसके लिए प्रस्ताव अर्बन डेवलपमेंट को भेजा जाएगा। नगर पंचायत ने एनएमडीसी द्वारा वापस की गई कुछ जमीन पर इंडोर स्टेडियम बनाने का प्रस्ताव भी रखा ताकि शहर के बच्चों को खेलकूद एवं युवाओं को खेलों में बेहतर प्रशिक्षण मिलेगा।बैठक में नगर पंचायत की खाली दुकानों को किराए पर देने का निर्णय लिया गया कुछ लोगों द्वारा अपने परिवारों को बीपीएल से बाहर करने का आग्रह किया गया इसके अलावा, बैठक में शहर के विभिन्न विकास कार्यों, सफाई और अन्य योजनाओं पर भी चर्चा की गई। अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने बैठक में शहरवासियों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने की बात की और आगामी कार्यों के लिए सकारात्मक निर्णय लेने पर बल दिया। इस दौरान सचिव अभिनव शर्मा, पार्षद निर्मला,पदम कौशल,धर्मपाल शर्मा,प्रदीप शर्मा कुलदीप सूद,विनय वशिष्ठ सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

  • एस डी एस जे आई टी आई ने नए प्रशिक्षुओं के लिये किया स्वागत समारोह

    सोलन(ब्यूरो)

    सोलन की आई टी आई एस डी एस जे में नए प्रशिक्षुओं के लिये स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थान प्रबंधन द्वारा नए प्रशिक्षुओं के लिये एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें मुख्यातिथि अद्यक्षा पूनम जसवाल ने नए प्रशिक्षुओं का विशेष स्वागत किया, व उनके तकनीकी ज्ञान को बढ़ाने के लिये संस्थान में कार्यरत अद्यापक वर्ग का मार्गदर्शन भी किया। वहीं डायरेक्टर मानव कपूर प्रधानाचार्य विनोद ठाकुर उपप्रधानाचार्य देवेंद्र शर्मा ने भी नए प्रशिक्षुओं का जोरदार तरीके से स्वागत करते हुये, उन्हें तकनीकी ज्ञान में आगे बढ़ने के लिये प्रेरित किया।

  • कैसा रहेगा आज आप का दिन, पढ़ें अपना सम्पूर्ण राशिफ़ल

    राशिफ़ल(भार्गव)

    मेष
    04-01-2025

    ♈ मेष :

    आज आप भावनात्मक रूप से परेशान हो सकते हैं। परिवार में झगड़े बढ़ सकते हैं और सहकर्मियों से विवाद संभव है। सलाह है कि, आपको वरिष्ठों के साथ विनम्रता और धैर्य से व्यवहार करना चाहिए। आपको संपत्ति से जुड़े मामले सावधानी से निपटने की जरूरत है। सितारे कहते हैं कि, आज का दिन आपके लिए खर्चों से भरा रहने वाला है। स्वास्थ्य में कुछ सुधार अवश्य होगा। फिर भी सर्दी से बचने के प्रयास जरूरी हैं। करियर के क्षेत्र में परिस्थितियां आपके पक्ष में हैं। बेहतर होगा कि आप अपने काम से काम रखें और दूसरों के काम में दखल देने से बचें।

    शुभ दिशा : दक्षिण पूर्व

    भाग्यशाली अंक: 2

    शुभ रंग : हरा

    वृष
    04-01-2025

    ♉ वृषभ :

    वृषभ राशि के लिए आज सितारे कहते हैं, आज आपमें से कुछ लोगों के जीवन में अप्रत्याशित घटनाएं घटित हो सकती हैं। विदेशी संपर्क वाले लोगों को व्यावसायिक गतिविधि में उतार-चढ़ाव का अनुभव हो सकता है। कमाई के मामले में दिन सामान्य रहेगा। आपमें से कुछ लोग अपनी संपत्ति बढ़ाने के लिए कोई नया व्यवसाय या काम शुरू कर सकते हैं। पारिवारिक जीवन शांतिपूर्ण रहेगा। सितारे कहते हैं कि, दोपहर तक आपकी आमदनी बढ़ेगी, लेकिन दोपहर बाद खर्चों में बढ़ोतरी होगी। भाई-बहनों पर भी धन खर्च का योग बना हुआ है। स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर रहेगा। सर्दी-खांसी की समस्या हो सकती है।

    भाग्यशाली दिशा: दक्षिण पश्चिम

    भाग्यशाली संख्या: 9

    भाग्यशाली रंग: भूरा रंग

    मिथुन
    04-01-2025

    ♊ मिथुन :

    वृषभ राशि के लिए आज सितारे कहते हैं, आज आपमें से कुछ लोगों के जीवन में अप्रत्याशित घटनाएं घटित हो सकती हैं। विदेशी संपर्क वाले लोगों को व्यावसायिक गतिविधि में उतार-चढ़ाव का अनुभव हो सकता है। कमाई के मामले में दिन सामान्य रहेगा। आपमें से कुछ लोग अपनी संपत्ति बढ़ाने के लिए कोई नया व्यवसाय या काम शुरू कर सकते हैं। पारिवारिक जीवन शांतिपूर्ण रहेगा। सितारे कहते हैं कि, दोपहर तक आपकी आमदनी बढ़ेगी, लेकिन दोपहर बाद खर्चों में बढ़ोतरी होगी। भाई-बहनों पर भी धन खर्च का योग बना हुआ है। स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर रहेगा। सर्दी-खांसी की समस्या हो सकती है।

    भाग्यशाली दिशा: दक्षिण पूर्व

    भाग्यशाली संख्या: 3

    भाग्यशाली रंग: बैंगनी रंग

    कर्क
    04-01-2025

    ♋ कर्क :

    आज का दिन कर्क राशि के जातकों के लिए अनुकूल रहेगा। आपको अपने कार्यक्षेत्र में जबरदस्त परिणाम मिलेंगे। आपको भाग्य का पूरा सहयोग मिलेगा जिससे खुशियां आएंगी। पारिवारिक जीवन भी सुखमय रहेगा। परिवार के साथ खुशी के पल बिताने का मौका मिलेगा। दांपत्य जीवन बेहतर रहेगा। संतान की कामयाबी से आपका मन प्रसन्न होगा। कुछ प्रभावशाली व्यक्ति से संपर्क स्थापित हो सकता है।

    भाग्यशाली दिशा: पश्चिम उत्तर

    भाग्यशाली संख्या: 9

    भाग्यशाली रंग: नारंगी रंग

    सिंह
    04-01-2025

    ♌ सिंह :

    सिंह राशि के लिए आज सितारे कहते हैं कि आपका दिन उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। दोपहर तक स्थिति आपके लिए प्रतिकूल रहेगी लेकिन उसके बाद बदलाव आएगा। भाग्य आपका साथ देगा। अपने प्रिय के साथ लंबी ड्राइव पर जाने का प्लान बना सकते हैं जिससे आपका मन प्रसन्न होगा। दांपत्य जीवन में सुधार आएगा और आप अपने जीवनसाथी के साथ आनंददायक पल बिताएंगे। कार्यक्षेत्र में थोड़ी अधिक मेहनत की आवश्यकता है, काम को टालने से बचें। अपने काम पर फोकस बनाए रखें ताकि आपको अच्छे परिणाम मिलें। अचानक यात्रा करनी पड़ सकती है।

    भाग्यशाली दिशा: उत्तर पश्चिम

    भाग्यशाली संख्या: 4

    भाग्यशाली रंग: बैंगनी रंग

    कन्या
    04-01-2025

    ♍ कन्या :

    कन्या राशि के लिए आज सितारों का कहना है कि, आज आप अपने प्रेम से तालमेल बनाकर रखेंगे। परिवार में अगर कोई तनाव चल रहा है तो उससे बाहर निकलने की संभावना कम है। आप अपने दफ्तर में अच्छा काम करेंगे, जिससे आपको थोड़ी शांति जरूर मिलेगी। सर्दी के मौसम में अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें और अपना ख्याल रखें। कार्यस्थल पर आप प्रशंसा के पात्र बनेंगे। आर्थिक रूप से स्थिति मजबूत रहेगी।

    भाग्यशाली दिशा: उत्तर पश्चिम

    भाग्यशाली संख्या: 1

    भाग्यशाली रंग: पीला रंग

    तुला
    04-01-2025

    ♎ तुला

    तुला राशि के लिए आज सितारे कहते हैं कि, आज आप अपने प्रेमी के साथ यादगार पल बिताएंगे। दिन की शुरुआत थोड़ी कमजोर रहेगी। आप स्वास्थ्य में कमजोरी महसूस कर सकते हैं, लेकिन दिन चढ़ने के साथ इसमें सुधार होगा। परिवार के साथ-साथ कार्यस्थल पर भी आज का दिन अनुकूल रहेगा और आप आज प्रसन्नता महसूस करेंगे। बिजनस में आज आपको कोई अच्छी सफलता मिल सकती है। समाज में आपकी प्रसिद्धि बढ़ेगी। प्रेमी जोड़ों के लिए आज का दिन अच्छा है।

    भाग्यशाली दिशा: पश्चिम

    भाग्यशाली संख्या: 7

    भाग्यशाली रंग: नीला रंग

    वृश्चिक
    04-01-2025

    ♏ वृश्चिक :

    वृश्चिक राशि के लिए आज सितारे कहते हैं कि, आज दोपहर तक आपको भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा इसलिए जरूरी काम दोपहर से पहले ही निपटाने का प्रयास करें। दांपत्य जीवन आपका सामान्य रहेगा, लव लाइफ में आपके खुशियों के पल आएंगे। परिवार में किसी बड़े आयोजन की योजना बन सकती है। साथ ही विरोधियों के प्रति भी सतर्क रहें तो बेहतर रहेगा क्योंकि आज वे आपसे अधिक मजबूत रहने वाले हैं। कुछ खर्चे हो सकते हैं लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि आमदनी ठीक रहेगी। आज पारिवारिक सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी और इस पर आपका कुछ धन भी खर्च होगा। बिजनेस में आर्थिक सफलता के बेहतर आसार हैं।

    भाग्यशाली दिशा: पूर्व

    भाग्यशाली संख्या: 2

    भाग्यशाली रंग: लाल रंग

    धनु
    04-01-2025

    ♐ धनु :

    धनु राशि के लिए आज सितारे बताते हैं कि, अगर आपकी माता की सेहत नरम चल रही है तो आज माता के स्वास्थ्य में सुधार होगा। पिता आपके काम में सहयोग देंगे। आप अपने प्रिय के साथ समय बिताएंगे और अपने लव लाइफ का आनंद लेंगे। आप साहस के बल पर चुनौतियों से आगे बढ़ेंगे और आपके स्वास्थ्य में सुधार होगा, लेकिन अनियमित दिनचर्या के कारण थकान का अनुभव हो सकता है। यात्रा पर जाने के लिए आज का दिन अनुकूल नहीं है, हो सके तो टाल दें। आज खर्च की अधिकता रहेगी लेकिन आय सीमित रहेगी।

    भाग्यशाली दिशा: उत्तर

    भाग्यशाली संख्या: 1

    भाग्यशाली रंग: लाल रंग

    मकर
    04-01-2025

    ♑ मकर :

    मकर राशि के लिए आज सितारे कहते हैं कि आज आपके जीवनसाथी को कोई शुभ समाचार मिलेगा। आपको कहीं घूमने का मौका भी मिलेगा। इसके अलावा आपकी आय में वृद्धि होगी। हालांकि खर्चे भी काफी ज्यादा रहने वाला हैं, लेकिन उन्हें नियंत्रण में रखें। आपका मन प्रसन्न रहेगा और दांपत्य जीवन में खुशियां आएंगी। यदि आप किसी से प्रेम करते हैं तो दिन बहुत अनुकूल नहीं है। इस बात की प्रबल संभावना है कि मामला तीखी बहस में बदल जाए। कार्यक्षेत्र की बात करें तो आप अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में सफल रहेंगे। आज आपको मनचाहा परिणाम नहीं मिलेगा। कार्यक्षेत्र में प्रगति होगी, लेकिन काम का दबाव भी बढ़ सकता है।

    भाग्यशाली दिशा: पूर्व

    भाग्यशाली संख्या:3

    भाग्यशाली रंग: नीला रंग

    कुंभ
    04-01-2025

    ♒ कुंभ :

    कुंभ राशि के जातकों के लिए आर्थिक दृष्टि से आज का दिन अच्छा रहेगा। भाई-बहनों के साथ मनोरंजक समय बिताएंगे और उनके साथ कहीं घूमने जा सकते हैं। जीवनसाथी से आपको पूरा सहयोग मिलेगा और भाग्य में वृद्धि होगी। आप अपनी लव लाइफ में सफल रहेंगे और आपके खर्चे नियंत्रण में रहेंगे। कार्यस्थल पर आपको अपने वरिष्ठ से कुछ कामकाजी सलाह मिलेगी, जिसे अपनाकर आप अच्छा काम कर पाएंगे और उसका उचित लाभ भी मिलेगा। लेकिन अपनी सेहत का आपको ख्याल रखना।

    भाग्यशाली दिशा: दक्षिण

    भाग्यशाली संख्या: 2

    भाग्यशाली रंग: गुलाबी रंग

    मीन
    04-01-2025

    ♓ मीन :

    मीन राशि के सितारे कहते हैं कि, भाग्य की कृपा से बिगड़े हुए काम भी बन जाएंगे, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। आप अपनी लव लाइफ में आनंद के पल बिताएंगे। आपको अच्छा खाना खाने का मौका मिलेगा। आय के लिहाज से दिन अनुकूल है। बिजनस में आपको सफलता मिलेगी, लेकिन वाणी में कड़वाहट के कारण आपको परेशानी हो सकती है इसलिए वाणी में मधुरता बनाए रखें। पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा और दांपत्य जीवन सामान्य रहेगा। इस सप्ताह आप आर्थिक रूप से समृद्ध रहेंगे। आपको सम्मान मिल सकता है और आपकी प्रसिद्धि बढ़ेगी। स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा।

    भाग्यशाली दिशा: उत्तर

    भाग्यशाली संख्या: 2

    भाग्यशाली रंग: हरा रंग

  • पंचायत बखालग के डोडी गांव को नगर पंचायत अर्की में शामिल न करने को लेकर ग्रामवासियों ने पंचायत प्रधान सहित  एसडीएम अर्की यादवेंद्र पाल को  सौंपा ज्ञापन

    अर्की

    अर्की उपमंडल की ग्राम पंचायत बखालग के डोडी गांव को नगर पंचायत अर्की में शामिल न करने को लेकर ग्रामवासियों ने पंचायत प्रधान रूप देई व उपप्रधान पूर्ण चंद शर्मा के संयुक्त नेतृत्व में एसडीएम अर्की यादवेंद्र पाल को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से गांव को नगर पंचायत अर्की में शामिल करने का विरोध किया गया है । पंचायत उप प्रधान पूर्ण शर्मा ने बताया कि उक्त प्रस्ताव अर्की नगर पंचायत द्वारा प्रदेश सरकार को प्रेषित किया गया है। उन्होने बताया कि पंचायत कार्यालय में आयोजित ग्राम सभा में ग्रामवासियों ने इस प्रस्ताव पर आपत्ति जताई थी और अर्की नगर पंचायत में शामिल होने का कड़ा विरोध किया था। ग्राम सभा में सर्वसम्मति से डोडी गांव को नगर पंचायत में शामिल न करने का प्रस्ताव पारित किया गया। ज्ञापन के माध्यम से ग्रामवासियों ने सरकार से आग्रह किया हे कि उनके गांव को बखालग पंचायत में ही रहने दिया जाए। इस अवसर पर नंदलाल शर्मा,नित्यानंद,हरीओम,नरेश,तुलसीराम,लब्धराम,जयनंद,हेमलता,अंजु देवी,उमा,अंबिका आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे।

  • जन्मदिन बधाई संदेश

    कुनिहार से परीक्षित शर्मा को हिमाचल आजतक परिवार की ओर से जन्मदिन से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ