Month: May 2025

  • विनोद सुल्तानपुरी को मिल सकती हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की कमान

    विनोद सुल्तानपुरी को मिल सकती हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की कमान

    कसौली
    पवन कुमार सिंघ

    विनोद सुल्तानपुरी को हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की कमान मिल सकती है, क्योंकि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू उन्हें अपनी पहली पसंद के रूप में देख रहे हैं। कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी के नाम की चर्चा नए अध्यक्ष के रूप में हो रही है, क्योंकि प्रतिभा सिंह का कार्यकाल जल्द ही पूरा होने वाला है।
    *नए अध्यक्ष के संभावित उम्मीदवार: विनोद सुल्तानपुरी मुख्यमंत्री के करीबियों में से एक और शिमला संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद केडी सुल्तानपुरी के विधायक पुत्र अनिरुद्ध सिंह हिमाचल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता। संजय अवस्थी पार्टी के एक अन्य प्रमुख नेता। विक्रमादित्य सिंह युवा नेता के तौर पर मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं और पार्टी अध्यक्ष के लिए उपयुक्त नेता माने जा रहे हैं।
    हालांकि, हिमाचल कांग्रेस में हॉलीलौज का प्रभुत्व है, और उन्हें नजरअंदाज करना पार्टी के लिए भारी पड़ सकता है। देखना होगा कि पार्टी आलाकमान क्या निर्णय लेता है

  • देव धारा वाले का मेला 18 मई को सेरीघाट में

    देव धारा वाले का मेला 18 मई को सेरीघाट में

    सोलन/पवन कुमार सिंघ

    धार वाले देवता जी का मेला 18 मई 2025 को सेरीघाट, तहसील कंडाघाट, जिला सोलन में आयोजित किया जाएगा। यह मेला वर्ष में दो बार, ज्येष्ठ और कार्तिक मास के ज्येष्ठ रविवार को लगता है। मेले के दौरान, श्रद्धालु नई फसल का चढ़ावा ‘कणा’ भेंट कर देवता से आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।

    *मेले की मुख्य विशेषताएं:*

    – *देवता का अखाड़ा*: मेले के दौरान देवता का अखाड़ा लगाया जाएगा, जहां देवते के कल्याण अपनी समस्याओं को रखेंगे और देवता अपने गुर के माध्यम से समाधान बताएंगे।
    – *विशाल भंडारा*: भक्तों के लिए प्रसाद के रूप में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
    – *आमंत्रण*: सभी भक्तजनों को सपरिवार और मित्रजनों सहित सादर आमंत्रित किया जाता है।

  • लक्ष्य कॉन्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों ने किया ऐतिहासिक स्थल बाड़ीधार का शैक्षणिक भ्रमण

    लक्ष्य कॉन्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों ने किया ऐतिहासिक स्थल बाड़ीधार का शैक्षणिक भ्रमण

    अर्की

    लक्ष्य कॉन्वेंट स्कूल के सभी विद्यार्थियों को ऐतिहासिक स्थल बाड़ीधार का प्रिंसिपल डॉ. कुसुम गुप्ता और स्कूल शिक्षकों संग शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। जहां विद्यार्थियों ने खेल खेले, बाड़ीधार के हरे-भरे जंगल की गोद में गुणवत्तापूर्ण समय बिताया तथा देव स्थल बाड़ीधार के इतिहास के बारे में जाना की बाड़ीधार 1972 तक जिला महासू (अब शिमला) का हिस्सा था, जो पहले अर्की (भागल) तहसील में आता था, बाद में 1972 में जिला सोलन बना और इसे सोलन जिले में मिला दिया गया। ऐसा कहा जाता है कि पांडवों ने अपने वनवास के आखिरी साल यहीं पर पहाड़ी और जंगल की गुफाओं में बिताए थे। यहां भगवान शिव को समर्पित एक मंदिर स्थित है, स्थानीय लोग उन्हें बड़ादेव कहते हैं और इस चोटी का नाम भी उन्हीं के नाम पर रखा गया है।ऐसा कहा जाता है कि महाभारत के युद्ध के बाद पांडव अपने भाइयों की हत्या के अभिशाप से मुक्ति पाने के लिए इस स्थान पर आए थे।
    बाड़ीधार एक मेले के लिए प्रसिद्ध है जो हर साल 14 जून को आयोजित किया जाता है। यह मेला पांडवों सहित भगवान शिव की पूजा के लिए समर्पित है। इस स्थान पर बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति में पांडवों की एक सुंदर यात्रा निकाली जाती है।

  • ओपन हैंडस वैलफेयर सोसाईटी सड़कों पर बेसहारा घूम रही गउओं को आश्रय देने के लिए कर रही कार्य

    ओपन हैंडस वैलफेयर सोसाईटी सड़कों पर बेसहारा घूम रही गउओं को आश्रय देने के लिए कर रही कार्य

    अर्की

    ओपन हैंडस वैलफेयर सोसाईटी के बारह वर्ष पूर्ण होने पर आज संस्था के अध्यक्ष जगत गौतम शर्मा प़त्रकारों से रूबरू हुए ! गौतम ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि संस्था द्धारा अभी तक स्वास्थ्य के क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश के किन्नौर, लाहुल स्पीति, चंबा,मंडी,कांगड़ा,कुल्लु,हमीरपुर तथा शिमला जिलों के दूरदराज के क्षेत्रों में लगभग पचास हजार लोगों को घर द्धार पर निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाई जा चुकी है ! इसके अतिरिक्त संस्था ने पर्यावरण संरक्षण क्षेत्र में भी सराहनीय कार्य किया है ! संस्था के अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के युवाओं में बढ़ रहीं चिट्टे जैसी नशे की बीमारी से मैं बहुत चिंतित हूं तथा अपनी संस्था के माध्यम से इस नशे पर प्रहार करने तथा युवाओं को इस भयानक राक्षस के चंगुल से छुड़ाने हेतू विस्तृत योजना तैयार की जा रहीे है ! संस्था द्धारा प्रदेश के सभी क्षेत्रों में युवाओं को इस भयानक नशे के प्रति जागरूक किया जाएगा ताकि जो युवा अभी इस नशे कीे चपेट में नहीं आए हैं वे इसके चंगुल में आने से बच सकें ! इसके अतिरिक्त जो युवा इस नशे की चपेट में आ चुके हैं उन्हें इससे बाहर निकालने के लिए नशा निवारण केंद्र खोलने की योजना है ! यदि आवश्यकता हुई तो इन केंद्रों के संचालन के लिए प्रदेश सरकार अथवा अन्य सहकारी क्षेत्रों से सहायता ली जाएगी ! उन्होने कहा कि ओपन हैंडस वैलफेयर सोसाईटी सड़कों पर बेसहारा घूम रही गउओं को आश्रय देने के लिए भी कार्य कर रही है ! संस्था द्धारा संचालित अर्की की गोकुल धाम गौशाला आज तीस से अधिक बेसहारा गउओं को आश्रय प्रदान कर रही है ! संस्था के अध्यक्ष एवं गौशाला के संचालक जगत गौतम शर्मा ने यहां आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि नगर पंचायत अर्की द्धारा इस गौशाला का निर्माण लगभग बारह वर्ष पूर्व किया गया था परंतु इन वर्षाें में किसी भी संस्था या समूह ने इस गौशाला के संचालन में रूचि नहीं दिखाई ! उन्होने कहा कि उनकी संस्था ओपन हैंडस वैलफेयर सोसाईटी ने नगर में घूम रही इन बेसहारा गउओं को आश्रय देने का बीड़ा उठाया ! हालंाकि संस्था द्धारा स्वास्थ्य, शिक्षा स्वच्छता ,पर्यावरण संरक्षण तथा अन्य सामाजिक कार्याें में व्यस्तता के चलते इस कार्य में थोड़ी अड़चनें भी आईं परंतु संस्था द्धारा इस पुनीत कार्य को करने का दृढ़ निश्चय इन बाधाओं को पार कर गया ! जगत गौतम ने कहा कि आज से दो वर्ष पूर्व संस्था ने इस कार्य को अपने हाथ में लिया था तथा केवल मात्र दो गउओं को आश्रय देने से इस कार्य को आरंभ किया गया ! परंतु आज तीस से अधिक गउऐं गौशाला की शोभा बढ़ा रहीं हैं ! उन्होने कहा कि आज अर्की नगर में बहुत कम गउऐं सड़कों पर बेसहारा घूम रही हैं परंतु गोकुल धाम गौशाला में केवल मात्र तीस के लगभग गउओं की क्षमता के कारण इन गउओं को इस गौशाला में अभी रखना संभव नहीं है ! परंतु संस्था द्धारा भविष्य में इन गउओं के अतिरिक्त घणाहट्टी से बिलासपुर तक सड़कों पर घूम रहे बेसहारा गौधन को आश्रय देने की योजना बनाई जा रहीे है जिसके लिए अन्य स्थानों पर गौशाला बनाई जाने का विचार किया जा रहा है ! इस अवसर पर संस्था के सचिव दीपक शर्मा, गौशाला के अतिरिक्त संचालक श्रीधर उपस्थित रहे !

  • अर्की जिला नम्बरदार जनकल्याण संघ की बैठक हुई बनिया देवी मंदिर के प्रांगण में

    अर्की जिला नम्बरदार जनकल्याण संघ की बैठक हुई बनिया देवी मंदिर के प्रांगण में

    अर्की

    अर्की जिला नम्बरदार जनकल्याण संघ की बैठक बनिया देवी मंदिर के प्रांगण में हुई। इस बारे में प्रधान राजेन्द्र ठाकुर ने बताया कि सर्व प्रथम माँ बनिया देवी के चरणों मे नमन कर क्षेत्रवासियों को मेले की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी गई ।पश्चात बैठक में नम्बरदारों को आने वाली समस्याओं के बारे में विभिन्न बिंदुओं पर चिंतन मनन किया गया। साथ ही संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर एक पत्र मुख्यमंत्री व राजस्व मंत्री हिमाचल प्रदेश को अपनी मांगे लेकर मिलने के लिए समय हेतु पत्र लिखा गया।जिसमें मुख्य रूप से नम्बरदारों को हस्तलिखित फर्द उपलब्ध करवाने के बारे में मांग की गई। नम्बरदारों का कहना था कि कम्प्यूटीकृत फर्द में कई कमियां है जिसके चलते राजस्व एकत्रित करने में कठिनाई उतपन्न हो रही है।साथ ही राजस्व बढ़ाने,भू व्यवस्था कार्य शीघ्र करने तथा 2006 की अधिसूचना रद्द करने बारे में लिखा गया है। प्रधान राजेंद्र ठाकुर के अनुसार वह शीघ्र ही अर्की विधायक सजंय अवस्थी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री व राजस्व मंत्री से मिलकर उन्हें वस्तुस्तिथि से अवगत करवाना चाहते है।ताकि सरकारी खजाने में भी बढ़ोतरी हो सके।

  • आप सभी को नमश्कार

  • कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सनवारा के सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं में शत प्रतिशत रहा रिजल्ट

    कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सनवारा के सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं में शत प्रतिशत रहा रिजल्ट

    कसौली/पवन कुमार सिंघ

    कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सनवारा ने सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं में 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम प्राप्त कर उत्कृष्टता की नई मिसाल कायम की है। कक्षा 12वीं में गुंताज़ कौर ने 97.8 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया, अंग्रेज़ी व भूगोल में पूर्ण 100 अंक अर्जित कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। हर्ष 90.8 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान पर रहे। कक्षा 10वीं में अक्षय चौहान ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। दोनों कक्षाओं में 10-10 विद्यार्थियों ने विशिष्ट श्रेणी में सफलता प्राप्त की

    विद्यालय के प्रबंध निदेशक हीरा ठाकुर, प्रधानाचार्य राजीव गुलेरिया और उप-प्रधानाचार्या पूनम ठाकुर ने विद्यार्थियों और अभिभावकों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यह उपलब्धि विद्यालय के लिए गर्व का विषय है और छात्रों के भविष्य के लिए शुभ संकेत है।
    *विद्यालय की उपलब्धियाँ:*
    – *कक्षा 12वीं:*
    – गुंताज़ कौर ने 97.8 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया
    – हर्ष 90.8 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान पर रहे *कक्षा 10वीं: अक्षय चौहान ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया. विशिष्ट श्रेणी में सफलता. दोनों कक्षाओं में 10-10 विद्यार्थियों ने विशिष्ट श्रेणी में सफलता प्राप्त की

  • सोलन जिला में अब ये रहेगी जिला परिषद वार्डों की स्थिति  जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन का प्रस्ताव प्रकाशित

    सोलन जिला में अब ये रहेगी जिला परिषद वार्डों की स्थिति जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन का प्रस्ताव प्रकाशित

    सोलन

    उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने सोलन ज़िला के सभी 17 ज़िला परिषद निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन का प्रस्ताव सार्वजनिक रूप से प्रकाशित करने की अधिसूचना जारी की है। यह अधिसूचना हिमाचल प्रदेश पंचायती राज निर्वाचन नियम, 1994 के नियम 09 तथा अन्य आवश्यक नियमों का पालन करते हुए जारी की गई है।
    यह अधिसूचना उपायुक्त कार्यालय सोलन सहित पंचायत समिति कार्यालय सोलन कण्डाघाट, धर्मपुर, कुनिहार, पट्टा और नालागढ़ सहित सम्बन्धित ग्राम सभा मुख्यालय में उपलब्ध है। यदि कोई व्यक्ति ज़िला परिषद सोलन के निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन की प्रस्तावना के सम्बन्ध में कोई आपत्ति अथवा आक्षेप प्रस्तुत करना चाहता है तो वह अधिसूचना के जारी होने के 07 दिवस के भीतर उपायुक्त कार्यालय सोलन में पुष्ट आधार के साथ प्रस्तुत कर सकता है।
    अधिसूचना के अनुसार ज़िला परिषद संख्या 01 दाड़ला में कुनिहार विकास खण्ड की ग्राम सभा बेरल, चाखड़, दाड़ला, रौड़ी, बरायली, दसेरन, क्यारड़, ग्याणा, कश्लोग, कोटलु, मांगल, बागा, मांगू, नवगांव, पारनु, संघोई, सन्याडी मोड़ और सेवड़ा चण्डी को सम्मिलित किया गया है। ज़िला परिषद संख्या 02 धुन्धन में कुनिहार विकास खण्ड की ग्राम सभा हनुमान बड़ोग, बखालग, बलेरा, साई, बड़ोग, बंसतपुर, धुन्धन, कुंहर, जघून, मटेरनी, पट्टा, घनागुघाट, सारमा, सरयांज, शहरोल, सूरजपुर, दावंटी और दानोघाट को सम्मिलित किया गया है।
    ज़िला परिषद संख्या 03 भूमती में कुनिहार विकास खण्ड की ग्राम सभा सरली, भूमती, सानण, चम्यावल, समोग, डुमैहर, बनोह, मान, पलानियां, चाईयां धार, रोहांज जलाना, देवरा, कोटली, पलोग, खनलग, दधोगी, बातल, कुनिहार और कोठी को सम्मिलित किया गया है।
    ज़िला परिषद संख्या 04 बाकना में कण्डाघाट विकास खण्ड की ग्राम सभा कनैर, जधाणा, ममलीग, सतड़ोल, सायरी, काहला, कोट, वाकना, पौधना, छावशा, देलगी और क्वारग को सम्मिलित किया गया है। ज़िला परिषद संख्या 05 दंघील में कण्डाघाट विकास खण्ड की ग्राम सभा सिरीनगर, मही, बीशा, सैंज, तुन्दल, बांजणी, सकोड़ी, चायल, नगाली, झाजा, हिन्नर, रहेड़, दंघील और बाशा को सम्मिलित किया गया है।
    ज़िला परिषद संख्या 06 सलोगड़ा में सोलन विकास खण्ड की ग्राम सभा बसाल, धरोट, जौणाजी, कोठों, मशीवर, ओच्छघाट, पड़ग, सलोगड़ा, सन्होल, सेरबनेड़ा, सेरी, शामती, नौणी मंझगांव, शमरोड़, डांगरी, आंजी और सपरुन को सम्मिलित किया गया है। ज़िला परिषद संख्या 07 चेवा में सोलन विकास खण्ड की ग्राम सभा अन्हेच बड़ोग, सुल्तानपुर, भोजनगर, भोली, चामत भड़ेच, चेवा, देवठी, रणों, काबा कलां, नेरी कलां, शडियाणा, तोप की बेड़, कोरों, हरिपुर, भारती, जाबल जमरोट, जाडली, कक्कड़हट्टी और पट्टा बरावरी को सम्मिलित किया गया है।
    ज़िला परिषद संख्या 08 धर्मपुर में धर्मपुर विकास खण्ड की ग्राम सभा आंजी मातला, बनासर, मेहलों, चम्मों, धर्मपुर, गुल्हाड़ी, हुडंग, जाबली, कोटी नाम्ब, प्राथा, रौडी, कोटला और नारायणी को सम्मिलित किया गया है। ज़िला परिषद संख्या 09 टकसाल में विकास खण्ड धर्मपुर की ग्राम सभा चामियां, गनोल, गड़खल सनावर, कसौली गड़खल, सनवारा, कोट, कोट बेजा, नाहरी, निचली गांगुडी, जंगेशु और टकसाल को सम्मिलित किया गया है।
    ज़िला परिषद संख्या 10 दाड़वा में विकास खण्ड पट्टा की ग्राम सभा कृष्णगढ़, बढ़लग, बाडियां, भावगुड़ी, बुघार कनैता, चण्डी, दाड़वां, ढकरियाणा, घड़सी, गोयला, जाडला, मन्ढेसर और जगजीत नगर को सम्मिलित किया गया है। ज़िला परिषद संख्या 11 मंधाला में विकास खण्ड पट्टा की ग्राम सभा बरोटीवाला, सूरजपुर, हरिपुर संढोली, गुल्लरवाला, भटोली कलां, नालका, कालू झिण्डा, मंधाला, पट्टानाली, कैंडोल, साई और सौडी को सम्मिलित किया गया है।
    ज़िला परिषद संख्या 12 खेड़ा में विकास खण्ड नालागढ़ की ग्राम सभा ढेला, थाना, लेही, किशनपुरा, नन्दपुर, मलपुर, मानपुरा, सुनेहड़, लोधीमाजरा और खेड़ा को सम्मिलित किया गया है। ज़िला परिषद संख्या 13 रडियाली में विकास खण्ड नालागढ़ की ग्राम सभा किरपालपुर, भाटियां, ढांग निहली, मंझोली, गागुवाल, प्लासी कलां, रडियाली और राजपुरा को सम्मिलित किया गया है। ज़िला परिषद संख्या 14 दभोटा में विकास खण्ड नालागढ़ की ग्राम सभा बरूणा, भोगपुर, माजरा, रेडु उपरला, गोलजमाला, कश्मीरपुर, रिया, दभोटा, नवागांव और पंजैहरा को सम्मिलित किया गया है।
    ज़िला परिषद संख्या 15 बारियां में विकास खण्ड नालागढ़ की ग्राम सभा बारियां, बधोखरी, बेहडी, बायला, चमदार, छियाछी, दिग्गल, मनलोग कलां, चिल्लड, मटूली, बवासनी और रामशहर को सम्मिलित किया गया है। ज़िला परिषद संख्या 16 नन्ड में विकास खण्ड नालागढ़ की ग्राम सभा लूनस, नन्ड, भियुखरी, धरमाणा, डोली, क्यार कनैता, कोइडी, लग, जयनगर, मित्तियां, मलौण, कोहू, पोले दा खाला, रतवाड़ी, सरौर, सौर और चडोग को सम्मिलित किया गया है। ज़िला परिषद संख्या 17 बगलैहड में विकास खण्ड नालागढ़ की ग्राम सभा बेरछा, घोलोंवाल, जगतपुर, जोघों, जुखाडी, करसौली, खिल्लियां, कुण्डलु, बाहा, मस्तानपुर, मलैहणी, घड़याच, बघेरी, जगनी और बगलैहड़ को सम्मिलित किया गया है।

  • राम सुग्रीव मिलन कथा

    राम सुग्रीव मिलन कथा

    संक्षिप्त रामायण(भार्गव)

    राम सुग्रीव मिलन(अध्याय९८)

    सुग्रीव चरणों में मस्तक नवाकर आदर सहित मिले। श्री रघुनाथजी भी छोटे भाई सहित उनसे गले लगकर मिले। सुग्रीव में मन में संकोच है की क्या श्री राम मुझसे प्रीति करेंगे? लेकिन तभी हनुमान जी ने अग्नि को साक्षी मानकर प्रतिज्ञापूर्वक उनकी मित्रता करवा दी। फिर लक्ष्मण ने सुग्रीव को सारी बात बताई है।

    सुग्रीव ने नेत्रों में जल भरकर विश्वास दिलाया है की हे नाथ! मिथिलेशकुमारी जानकीजी मिल जाएँगी। सुग्रीव जी बताते हैं की मैं एक बार यहाँ मंत्रियों के साथ बैठा हुआ कुछ विचार कर रहा था। तब मैंने शत्रु के वश में पड़ी बहुत विलाप करती हुई सीताजी को आकाश मार्ग से जाते देखा था। हमें देखकर उन्होंने राम! राम! हा राम! पुकारकर वस्त्र गिरा दिया था।

    श्री रामजी ने उसे माँगा, तब सुग्रीव ने तुरंत ही दे दिया। वस्त्र को हृदय से लगाकर रामचंद्रजी ने बहुत ही सोच किया।

    सुग्रीव ने कहा- हे रघुवीर! सुनिए। सोच छोड़ दीजिए और मन में धीरज लाइए। मैं सब प्रकार से आपकी सेवा करूँगा, जिस उपाय से जानकीजी आकर आपको मिलें।

    फिर भगवान ने सुग्रीव से पूछा की तुम वन में किस कारण से रहते हो?

    सुग्रीव ने कहा- हे नाथ! बालि और मैं दो भाई हैं, हम दोनों में ऐसी प्रीति थी कि वर्णन नहीं की जा सकती। मय दानव का एक पुत्र था, उसका नाम मायावी था। एक बार वह हमारे गाँव में आया। उसने आधी रात को नगर के फाटक पर आकर ललकारा। बालि शत्रु की ललकार को सह नहीं सका। वह दौड़ा, उसे देखकर मायावी भागा। मैं भी भाई के संग लगा चला गया।

    वह मायावी एक पर्वत की गुफा में जा घुसा। तब बालि ने मुझे समझाकर कहा- तुम एक पखवाड़े तक मेरी बाट देखना। यदि मैं उतने दिनों में न आऊँ तो जान लेना कि मैं मारा गया। मैं वहाँ महीने भर तक रहा।

    उस गुफा में से रक्त की बड़ी भारी धारा निकली। मैंने समझा कि उसने बालि को मार डाला, अब आकर मुझे मारेगा, इसलिए मैं वहाँ एक बड़ा पत्थर लगाकर भाग आया। मंत्रियों ने नगर को बिना स्वामी का देखा, तो मुझको जबर्दस्ती राज्य दे दिया।

    लेकिन बालि वास्तव में मरा नही था बल्कि बालि ने उस दानव को मार दिया था। जब बालि घर आया तो उसने मुझे राजसिंहासन पर देखा । उसने समझा कि यह राज्य के लोभ से ही गुफा के द्वार पर शिला दे आया था, जिससे मैं बाहर न निकल सकूँ और यहाँ आकर राजा बन बैठा।

    उसने मुझे शत्रु के समान बहुत अधिक मारा और मेरा सर्वस्व तथा मेरी स्त्री को भी छीन लिया। हे कृपालु रघुवीर! मैं उसके भय से समस्त लोकों में बेहाल होकर फिरता रहा। वह शाप के कारण यहाँ नहीं आता, तो भी मैं मन में भयभीत रहता हूँ।

    सुन सेवक दुःख दीनदयाला फरकि उठीं द्वै भुजा बिसाला। सेवक का दुःख सुनकर दीनों पर दया करने वाले श्री रघुनाथजी की दोनों विशाल भुजाएँ फड़क उठीं।

    सुनु सुग्रीव मारिहउँ बालिहि एकहिं बान। ब्रह्म रुद्र सरनागत गएँ न उबरिहिं प्रान। उन्होंने कहा- हे सुग्रीव! सुनो, मैं एक ही बाण से बालि को मार डालूँगा। ब्रह्मा और रुद्र की शरण में जाने पर भी उसके प्राण न बचेंगे।

    हे सखा! मेरे बल पर अब तुम चिंता छोड़ दो। मैं सब प्रकार से तुम्हारी सहायता करूँगा।

    सुग्रीव ने कहा- हे रघुवीर! सुनिए, बालि महान्‌ बलवान्‌ और अत्यंत रणधीर है। फिर सुग्रीव ने श्री रामजी को दुंदुभि राक्षस की हड्डियाँ व ताल के वृक्ष दिखलाए। श्री रघुनाथजी ने उन्हें बिना ही परिश्रम के ढहा दिया।

    श्री रामजी का अपरिमित बल देखकर सुग्रीव की प्रीति बढ़ गई और उन्हें विश्वास हो गया कि ये बालि का वध अवश्य करेंगे। सुग्रीव जी बोले कि हे नाथ! आपकी कृपा से अब मेरा मन स्थिर हो गया। सुख, संपत्ति, परिवार और बड़ाई सबको त्यागकर मैं आपकी सेवा ही करूँगा।

  • कैसा रहेगा आज आपका दिन,पढ़ें अपना सम्पूर्ण राशिफ़ल

    कैसा रहेगा आज आपका दिन,पढ़ें अपना सम्पूर्ण राशिफ़ल

    राशिफल (भार्गव)

    मेष
    14-05-2025

    ♈ मेष :

    घर पर तनाव का माहौल आपको नाराज़ कर सकता है। इसे दबाना आपकी शारीरिक समस्याओं में इज़ाफ़ा कर सकता है। शारीरिक गतिविधियों को बढ़ाकर इससे निजात पाएँ। ख़राब हालात से दूर रहना ही बेहतर है। चालाकी भरी आर्थिक योजनाओं में फँसने से बचें निवेश करने में काफ़ी सावधानी बरतें। अपने फ़ैसले बच्चों पर थोपना उन्हें नाराज़ कर सकता है। बेहतर होगा कि आप उन्हें अपना पक्ष समझाएँ, ताकि वे उसके पीछे की वजह को समझकर आपकी बात को आसानी से स्वीकार कर सकें। एक-तरफ़ा इश्क़ के चक्कर में अपना वक़्त बर्बाद न करें।

    भाग्यशाली दिशा: दक्षिण

    भाग्यशाली संख्या: 4

    भाग्यशाली रंग: भूरा रंग

     

    वृष
    14-05-2025

    ♉वृषभ :

    आज आपका दिन ठीक रहेगा। किसी जरूरी काम को पूरा करने में आ रही अड़चने आज दूर हो जाएंगी। आज किसी ऐसे मित्र की मदद करेंगे जो भविष्य में आपकी मदद कर सकता हैं। अगर आपने हाल में किसी काम की शुरूआत की हैं तो आज उसका साकारात्मक परिणाम आपको मिलेगा। इस राशि के पैकेज रिमूर्वस के लिए आज का दिन अच्छा है। कोई बड़ा ऑफर मिलने से आपको धनलाभ होगा। कई दिनों से पैसों की आ रही दिक्कत की वजह से आज आर्थिक पक्ष थोड़ा बिगड़ सकता है। आज पिता स्वरूप किसी व्यक्ति का आर्शीवाद लेने से आर्थिक स्थिति में काफी सुधार आयेगा।

    भाग्यशाली दिशा: पूर्व

    भाग्यशाली संख्या: 8

    भाग्यशाली रंग: नीला रंग

     

    मिथुन
    14-05-2025

    ♊ मिथुन :

    कन्फ्यूजन की स्थिति से निपटने की कोशिश में आप सफल हो सकते हैं। धैर्य और कोशिश के बीच संतुलन रखेंगे, तो ज्यादातर समस्याएं सुलझ सकती है। धन लाभ के योग बन रहे हैं। किसी एक व्यक्ति के साथ आपके संबंधों के बीच कोई मामला सुलझने के योग बन रहे हैं। कोई अच्छी खबर मिल सकती है। नौकरी में अधिकारी आपसे खुश हो सकते हैं। नई जिम्मेदारी भी मिलने की भी संभावना है। आपको अपने भागीदार को आपकी योजना से जुड़े रहने के लिए मनाने में दिक़्क़त होगी। सफ़र के लिए दिन ज़्यादा अच्छा नहीं है।

    भाग्यशाली दिशा: दक्षिण

    भाग्यशाली संख्या: 7

    भाग्यशाली रंग: बैंगनी रंग

     

    कर्क
    14-05-2025

    ♋ कर्क :

    आज आपका कोई छुपा विरोधी आपको गलत साबित करने की पुरजोर कोशिश करेगा। आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। विचारों की दृढ़ता के साथ आप सावधानीपूर्वक काम करेंगे। व्यवस्थित रूप से आर्थिक विषयों का आयोजन कर सकेंगे। अपनी कलात्मक सूझ को निखार सकेंगे। आज मानसिक शांति रहेगी। आज आपके अंदर की आवाज ही आपकी सच्ची साथी होगी। साझीदारी और व्यापार में हिस्सेदारी वगैरह से दूर रहें। आज के दिन निवेश करने से भी बचना चाहिए। आपका हमदम आपको पूरे दिन याद करता रहेगा। उसे कोई प्यारा सरप्राइजज देने की योजना बनाएँ।

    भाग्यशाली दिशा: पश्चिम

    भाग्यशाली संख्या: 6

    भाग्यशाली रंग: सफ़ेद रंग

     

    सिंह
    14-05-2025

    ♌ सिंह :

    जेवर और एंटीक में निवेश फ़ायदेमंद रहेगा और समृद्धि लेकर आएगा। विदेश में रह रहे किसी संबंधी से मिला उपहार आपको ख़ुशी दे सकता है। दूसरों को ख़ुशियाँ देकर और पुरानी ग़लतियों को भुलाकर आप जीवन को सार्थक बनाएंगे। आज आपकी कलात्मक और रचनात्मक क्षमता को काफ़ी सराहना मिलेगी और इसके चलते अचानक लाभ मिलने की संभावना भी है। अपने काम और शब्दों पर ग़ौर करें क्योंकि आधिकारिक आंकड़े समझने में मुश्किल होंगे, अगर आप कुछ गड़बड़ करते हैं तो। जीवन साथी की किसी बात को गंभीरता से न लेने की स्थिति में विवाद हो सकता है।

    भाग्यशाली दिशा: दक्षिण

    भाग्यशाली संख्या: 5

    भाग्यशाली रंग: पीला रंग

     

    कन्या
    14-05-2025

    ♍ कन्या :

    आज आपका दिन खास रहेगा। आज अपना व्यवहार लचीला रखें और दूसरों की बातों को समझने की कोशिश करें। इससे भविष्य में आपको ही फायदा होगा। आज व्यवहार कुशलता के कारण ऑफिस में बड़े अधिकारियों से सम्मान मिल सकता है। हो सकता है कि आपका प्रमोशन भी हो जाएं। इस राशि के जो लोग कवि है। आज उन्हें किसी कवि सम्मेलन में कविता सुनाने का मौका मिल सकता है। जीवनसाथी के साथ कहीं बाहर जाने की प्लानिंग बना सकते है। शाम को साथ में आइसक्रीम भी खाऐंगे। गणेश भगवान को बूंदी का भोग लगाने से आपका प्रमोशन होना तय है।

    भाग्यशाली दिशा: पूर्व

    भाग्यशाली संख्या: 1

    भाग्यशाली रंग: हरा रंग

     

    तुला
    14-05-2025

    ♎ तुला :

    अविवाहित लोगों की लव लाइफ अच्छी हो सकती है। शादीशुदा लोगों को भी पार्टनर से मदद मिल सकती है। जीवनसाथी से आपके संबंध मधुर रहेंगे। कार्यक्षेत्र में कुछ लोगों से मदद मिल सकती है। घूमने-फिरने और मनोरंजन में समय बीत सकता है। आज कोई अच्छी खबर भी मिल सकती है। कारोबार में व्यस्तता बढ़ सकती है। नौकरी में नया काम मिलने के योग हैं। कुछ नया भी सीखने को मिलेगा। इनकम के नए रास्ते खुल सकते हैं।

    भाग्यशाली दिशा: पश्चिम

    भाग्यशाली संख्या: 3

    भाग्यशाली रंग: नारंगी रंग

     

    वृश्चिक
    14-05-2025

    ♏ वृश्चिक :

    आज आपके कई कार्य समय पर पूर्ण हो जाएंगे। कुछ नया करने के लिए आज का दिन बहुत अच्छा है। तनाव खत्म होने की वजह से आपके कार्य की गति बढ़ेगी। वाहन सुख मिल सकता है। इस समय संपर्कों के जरिए आपको प्रगति के अवसर मिलेंगे। आपके परिवार में सुख शांति का माहौल बना रहेगा। नौकरी में आपके पदाधिकारी आपको कोई नई जिम्मेदारी दे सकते हैं। आपको अपनी जिम्मेदारियों को अच्छे से निभाना होगा तभी आपकी तरक्की संभव है। आज व्यापारिक निर्णय आप आसानी से ले सकते हैं। इसमें आप सफल होंगे, हो सकता है अपने भाइयों से कुछ सलाह लेंं, और यह सलाह आपके लिए फायदेमंद भी रहेगा।

    भाग्यशाली दिशा: दक्षिण

    भाग्यशाली संख्या: 5

    भाग्यशाली रंग: सफ़ेद रंग

     

    धनु
    14-05-2025

    ♑ धनु :

    बच्चे खेल-कूद और दूसरी बाहरी गतिविधियों पर ज़्यादा वक़्त ख़र्च करेंगे। आपको अपनी हार से कुछ सबक़ सीखने की ज़रूरत है, क्योंकि आज अपने दिल की बात ज़ाहिर करने से नुक़सान भी हो सकता है। किसी भी तरह की साझीदारी करने से पहले उसके बारे में अपनी अंदरूनी भावना की बात ज़रूर सुनें। ऐसे बदलाव लाएँ जो आपके रूप-रंग में निखार ला सके और संभावित साथियों को आपकी ओर आकर्षित करे। जीवनसाथी की ओर से जानबूझ कर भावनात्मक चोट मिल सकती है, जिसके चलते आप उदास हो सकते हैं।

    भाग्यशाली दिशा: उत्तर

    भाग्यशाली संख्या: 9

    भाग्यशाली रंग: हल्का हरा

     

    मकर
    14-05-2025

    ♑ मकर :

    आज विवाहित अपने जीवनसाथी को अधिक टाइम देंगे तो दोनों के रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी। हो सकता है शाम तक किसी समारोह में साथ जाने का भी प्लान बना सकते हैं। आपको अधिक काम होने की वजह से आपको थकावट हो सकती है। शाम को परिवारवालों के साथ समय बिताने से आप खुद को तनाव से राहत महसूस करेंगे। स्पोर्ट में रुचि रखने वालो का प्रर्दशन आज बेहतर रहेगा। ऑफिस में सीनीयर्स आपके कामों से प्रभावित होकर आपका प्रमोशन कर सकते हैं। आज घर में किसी सदस्य से आपकी बहस हो सकती है। बेहतर होगा कि आज किसी बात पर गुस्सा करने से बचें।

    भाग्यशाली दिशा: पूर्व

    भाग्यशाली संख्या: 7

    भाग्यशाली रंग: नीला रंग

     

    कुंभ
    14-05-2025

    ♒ कुंभ :

    नौकरीपेशा और बिजनेस करने वाले लोग अपने कामकाज से संतुष्ट हो सकते हैं। बड़े अधिकारियों से भी बातचीत होने की संभावना है। किसी की मदद करने का मौका मिल सकता है। दुश्मनों पर जीत मिलेगी। आज आपको संबंधों का फायदा मिल सकता है। संतान से सुख मिलेगा। कारोबार में सफलता के योग हैं। अधिकारी आपके कामों की तारीफ कर सकते हैं। पति-पत्नी के बीच सामंजस्य रहेगा। माता-पिता का आशीर्वाद लें।

    भाग्यशाली दिशा: दक्षिण

    भाग्यशाली संख्या: 4

    भाग्यशाली रंग: लाल रंग

     

    मीन
    14-05-2025

    ♓ मीन :

    आज का दिन आपके लिए ऊर्जा से भरा होगा। व्यापार से सफलता का सूत्र बनेगा। आप के मन में परिवर्तन शीघ्र आएंगे, जिससे आपका मन कुछ द्विधायुक्त रहेगा।वित्तीय स्थिति और खर्च में अच्छा संतुलन बना रहेगा, हालाँकि आप खर्चीले साबित हो सकते है परन्तु तब भी अप्रत्याशित स्रोतों से आय का सृजन होता रहेगा। आर्थिक दृष्टि से आपके लिए आज का दिन लाभदायी है। आज मित्र या परिवार के सदस्यों के साथ भोजन का आनंद उठा सकते हैं। दूसरों के लिए खराब नीयत रखना मानसिक तनाव को जन्म दे सकता है। इस तरह के विचारों से बचें, क्योंकि ये समय की बर्बादी करते हैं।

    भाग्यशाली दिशा: पश्चिम

    भाग्यशाली संख्या: 6

    भाग्यशाली रंग: पीला रंग