Month: May 2025

  • भक्त हनुमान जी की लंका तक की यात्रा भक्तों की भक्ति को प्राप्त करने की यात्रा है।यह यात्रा सरल नहीं अपितु बहुत ही कठिन हुआ करती है। कथा व्यास साध्वी सुश्री सौम्या भारती जी

    भक्त हनुमान जी की लंका तक की यात्रा भक्तों की भक्ति को प्राप्त करने की यात्रा है।यह यात्रा सरल नहीं अपितु बहुत ही कठिन हुआ करती है। कथा व्यास साध्वी सुश्री सौम्या भारती जी

    शिमला

    स्थानीय जंजघर संजौली में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा आयोजित श्री राम कथा के समापन दिवस के पूजन में राजेश कुमार और बहादुर सिंह ने भाग लिया। कथा वाचन करते हुए श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या कथा व्यास साध्वी सुश्री सौम्या भारती जी ने सुंदरकांड प्रसंग को बहुत ही अच्छे ढंग से प्रस्तुत किया।साध्वी जी ने कि कहा भक्त हनुमान जी की लंका तक की यात्रा भक्तों की भक्ति को प्राप्त करने की यात्रा है।यह यात्रा सरल नहीं अपितु बहुत ही कठिन हुआ करती है।
    आलस, तृष्णा, ईर्ष्या इत्यादि रुकावटें इस मार्ग पर कदम-कदम पर रहती है।
    किंतु एक भक्त को यह बाधाएं कभी बांध नहीं पाती, क्योंकि भक्त सदा प्रभु के चिंतन का सुरक्षा कवच लेकर चलता है। इसके अतिरिक्त साध्वी जी ने कहा
    कि प्रभु का लंका में जाकर रावण का वध करना प्रतीक है असत्य पर सत्य एवं बुराई पर अच्छाई की जीत का। साध्वी जी ने कहा आज इतने वर्ष पश्चात भी रावण का पुतला जलाया जाता है, लेकिन क्या समाज से बुराई का नाश हो गया है ? नहीं,समाज की स्थिति में कोई बदलाव दिखाई दे रहा। वास्तव में रावण हमारे भीतर की बुराई का प्रतीक है और जब तक हमारे भीतर से इसे खत्म नहीं किया जाता तब तक समाज
    की दशा सुधरने वाले नहीं हैं। श्री राम जी का रावण के विरुद्ध युद्ध करना हमें हर विपत्ति का सामना करना भी सिखाता है। कथा में राज्यसभा सांसद डॉ सिकन्दर कुमार,शिमला महापौर सुरेन्द्र चौहान,शिमला उप महापौर उमा कौशल,भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी करण नंदा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा तिलकराज, हनी चोपड़ा,पार्षद विशाखा मोदी, पार्षद ममता चंदेल, पण्डित ओम प्रकाश ने ज्योति प्रज्वलित कर प्रभु का आर्शीवाद प्राप्त किया। स्वामी धीरानंद जी द्वारा सभी सहयोगी सज्जनों और संस्थाओं का धन्यवाद किया गया।
    शिमला महापौर और उप महापौर द्वारा कथा व्यास जी को हिमाचली टोपी पहनाकर उनका अभिवादन किया गया।भाजपा से संजय सूद और गौरव सूद ने साध्वी जी को शॉल अर्पित की। कीर्तन मंडली की बहनों द्वारा संत समाज को वस्त्र प्रदान किए गए। सशस्त्र सीमा बल कमांडेंट डॉ राजीव रंजन और लितेश कुमार ने परिवार सहित व्यास पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
    साघ्वी गार्गी भारती जी,साध्वी गुरु गीता भारती,साध्वी मीनू भारती, साध्वी सुनीता भारती,साध्वी मीना भारती,स्वामी धीरा नन्दजी, अवमिंदर और राजकुमार शर्मा ने सभी भारतीयों की सुख शान्ति और भारतीय सेना के लिए प्रार्थना की।

  • युद्ध में राहत के लिए गुरद्वारा बाबा दीप सिंह जी शहीद ने किये कमर-कस्से

    युद्ध में राहत के लिए गुरद्वारा बाबा दीप सिंह जी शहीद ने किये कमर-कस्से

    सोलन/पवन कुमार

    एक हज़ार लोगों के ठहरने, लंगर सहित एक नई एम्बुलेंस मंगवाई। श्री गंगा नगर—देश मे आपदा-विपदा युद्ध जैसे हर हालातों गुरुद्वारा बाबा दीप सिंह जी शहीद के सेवादारों ने सेवा कार्यों में हमेशां ही अपनी अग्रणी भूमिका निभाई है। *कोरोनाकाल में जिस तरह हर तरफ हाहाकार मचा हुआ था लोग मौत के भय से अपने सगे सबंधियों से भी दूर हो गए थे। तब भी गुरुद्वारे के सेवादारों ने सरकारी हॉस्पिटल के कोरोना वार्डों के अंदर जाकर महीनों तक लंगर व सफाई की सेवा संभाली*। शहर में जल भराव हुआ तो कच्ची बस्तियों में घर घर जाकर राशन किट बांट अपनी महती भूमिका निभाई।
    गुरद्वारा बाबा दीप सिंह जी शहीद के मुख्य सेवादार *तेजिंदर पाल सिंह टिम्मा ने कहा कि युद्ध के इन हालातों में जहां देश की सरहदों पर जान की बाज़ी लगाकर सैनिक देश के सैनिक हमारी रक्षा कर रहे हैं वहीं हमारा भी फ़र्ज़ है कि संकट की इस घड़ी में हम पलायन की स्थिति में सरहदी गांव के लोगों की सेवा करें*। इसके लिए गुरद्वारा बाबा दीप सिंह जी शहीद में एक हज़ार लोगों के रहने और लंगर पानी की व्यवस्था की गई है।जिला प्रशासन की गाइड लाइन के मुताबिक जिस भी गांव की लिस्ट मिलेगी जा गांव वाले अपने तौर पर भी आएंगे। उन के लिए तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरू कर दी गई हैं।
    *टिम्मा ने कहा कि सेवा कार्यों की कड़ी में एक कदम और आगे बढ़कर गुरद्वारा साहिब के सेवादारों ने हेमकुंट फाउंडेशन से एक नई एम्बुलेंस भी मंगवा ली है। ताकि हर संकट के समय हम अपने लोगों की सहायता के लिए अग्रिम कतार में खड़े हो सकें*।
    टिम्मा ने संगतों से आह्वान किया कि *गुरद्वारा बाबा दीप सिंह शहीद सेवाकार्यों का एक महाकुम्भ है। गुरद्वारा साहिब के पास न ज़मीन है न दुकानों के किराए आते हैं और न ही कभी गांवों शहरों में गेंहू और सरसों की उग्राही की जाती है। सब कुछ संगतों के सहयोग से ही चलता है। अब इस संकट की घड़ी में हम सब का फर्ज बनता है कि हम सब मिलजुल कर आटा, दाल, घी, रिफाइंड,सब्जियां,मसाले आदि राशन व रसदों की सेवा गुरद्वारा साहिब पहुंचाकर कर अपना फर्ज अदा करें*।
    लंगरों के लिए हरप्रीत सिंह बबलू, सतनाम सिंह लाडा,अमरजीत सिंह शैरी, सुखदेव सिंह पंछी, अरविंदर सिंह शिप्पू,कुलविंदर सिंह राजू,अमनप्रीत सिंह ढिल्लों,सिफत सिंह, निरंजन सिंह सिधू, अंग्रेज सिंह, अवतार सिंह कोटू, हरसिमरन सिंह अप्पू, परमजीत सिंह, परमिंदर सिंह राणा आदि ने युद्धस्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं।
    तेजिंदर पाल सिंह टिम्मा
    9414089123

  • NH 5 बन रहा हादसों की सड़क

    NH 5 बन रहा हादसों की सड़क

    सोलन

    NH 5 हादसों की सड़क बनती जा रही है ,आए दिन यहां पर सड़क हादसे हो रहे हैं। ताजा मामला सोलन के शमलेच का है जहां पर एक हरियाणा नंबर की अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने पीट में गिरने से बची गई ,कार में चार लोग सवार थे जिन्हें हल्की चोटें आई हैं । वही कार का काफी नुकसान हुआ है ।हरियाणा नंबर की कार सोनीपत से शिमला की ओर जा रही थी यदि सड़क किनारे बने पिट को कवर किया हुआ होता तो यह हादसा होने से बच सकता था । बीते कल भी बरूरी के समीप NHAI की लापरवाही के चलते दो कारे आपस में टकराई थी ,जिसमें भी कारों को काफी नुकसान पहुंचा था ।सोलन से अमरप्रीत सिंह की रिपोर्ट पीसी

  • सार्वजनिक सूचना

    सार्वजनिक सूचना

    सार्वजनिक सूचना

    सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि वर्तमान में भारत-पाकिस्तान सीमा तनाव परिस्थिति के दृष्टिगत, उपमण्डल सोलन में नागरिकों की सुरक्षा तथा आपदा प्रबंधन के अभ्यास हेतु एक आकस्मिक स्थिति पूर्वाभ्यास (Mock Drill) आज दिनांक 10 मई, 2025 को रात्रि 08:00 बजे से 08:30 बजे तक किया जाएगा। इस दौरान एयर रेड सायरन (Air Raid Siren) बजाया जाएगा।

    सायरन बजते ही नागरिकों से अनुरोध है किः

    1. अपने घरों या आसपास की सभी प्रकार की लाइट्स तुरंत बंद कर दें।

    2. बिना खिड़की वाले कमरे / निकटतम सुरक्षित स्थान की ओर शांतिपूर्वक प्रस्थान करें।

    3. किसी भी प्रकार की अफवाह या घबराहट से बचें।

    4. प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें।

    यह केवल एक पूर्वाभ्यास है ताकि किसी वास्तविक आपातकालीन स्थिति में त्वरित एवं समुचित प्रतिक्रिया सुनिश्चित की जा सके। अतः आप सभी से अनुरोध है कि राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें।

    उपमण्डल प्रशासन, उपमण्डल सोलन जिला सोलन, हि०प्र०이

  • हिमाचल ने खोया एक और वीर जवान सूबेदार मेजर पवन कुमार ने पिया शहादत का जाम

    हिमाचल ने खोया एक और वीर जवान सूबेदार मेजर पवन कुमार ने पिया शहादत का जाम

    सोलन/पवन कुमार सिंघ

    पाकिस्तान द्वारा की जा रही भारी गोलीबारी के बीच, सूबेदार मेजर पवन कुमार ने पिया शहादत का जाम कांगड़ा शाहपुर के रणबांकुरे सूबेदार मेजर पवन कुमार ने दी अपनी शहादत।
    25 पंजाब रेजीमेंट मे तैनात थे शहीद पवन कुमार। सैनिक परिवार से संबंधित थे शहीद पवन कुमार । पिता गरज सिंह भी सेवा से हवलदार पद से हुए सेवानिवृत। सीमावर्ती राजौरी क्षेत्र में पाकिस्तान द्वारा की जा रही भारी गोलीबारी के बीच, सूबेदार मेजर पवन कुमार ने पिया शहादत का जाम।

  • जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में अभिषेक ठाकुर निर्विरोध बनाए गए प्रधान

    जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में अभिषेक ठाकुर निर्विरोध बनाए गए प्रधान

    सोलन
    जिला बार एसोसिएशन के चुनाव संपन्न हुए । जिसमें अधिवक्ता अभिषेक ठाकुर को सर्वसम्मति से निर्विरोध प्रधान चुना गया है। इसके अलाव उपप्रधान व अन्य पदाधिकारियों को भी निर्विरोध नियुक्त किया गया है। चुनाव प्रक्रिया को पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन किया गया है व निरविरोध सभी पदाधिकारियों को चयन हुआ है।
    जिला बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित प्रधान अभिषेक ठाकुर ने बार एसोसिएशन के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि बार एसोसिएशन के सदस्यों ने उनपर भरोसा व्यक्त किया है। व जो भी समस्यां बार एसोसिएशन के सदस्यों को आयेगी उसे वह पूरा करेेंगे। इसके अलावा भारत की रक्षक सेना को भी इस द्वंद्व के बीच रक्षा करने के लिए आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा ……………………………बाईट।

  • आर्मी को फ्री देंगे ट्रक-टैक्सियां, नालागढ़ ट्रक यूनियन ने की सेना को ट्रक-ड्राइवर देने की पेशकश

    आर्मी को फ्री देंगे ट्रक-टैक्सियां, नालागढ़ ट्रक यूनियन ने की सेना को ट्रक-ड्राइवर देने की पेशकश

    सोलन/पवन कुमार सिंघ
    भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के बीच हिमाचल की सरहद से देशभक्ति की बड़ी आवाज़ आई है। एशिया की सबसे बड़ी मानी जाने वाली नालागढ़ ट्रक यूनियन ने भारतीय सेना को नि:शुल्क ट्रक देने की घोषणा की है। यह ऐलान ऐसे समय में हुआ है, जब देश एक बार फिर सतर्कता की स्थिति में है और सीमाओं पर हलचल तेज़ हो चुकी है। यूनियन के अध्यक्ष हरभजन सिंह महासचिव एडवोकेट दिनेश कौशल, सोसायटी के प्रधान जितेंद्र ने कहा कि देश पहले है और व्यापार बाद में। हमारी यूनियन के सभी चालक और ट्रक मालिक मातृभूमि की सेवा के लिए पूर्णत: समर्पित हैं।
    सेना को आवश्यकता पडऩे पर हम तुरंत नि:शुल्क ट्रक और चालक मुहैया कराएंगे। करीब 10,000 ट्रकों से सुसज्जित नालागढ़ ट्रक यूनियन न केवल हिमाचल, बल्कि पूरे एशिया की सबसे बड़ी यूनियनों में गिनी जाती है। यह यूनियन जब एक स्वर में खड़ी होती है, तो उसका असर सिर्फ सडक़ों पर ही नहीं, बल्कि राष्ट्र के आत्मबल पर भी पड़ता है। दिनेश कौशल ने यह भी कहा कि यह समय एकजुटता दिखाने का है। हमारी यूनियन का हर सदस्य देश की रक्षा में सहयोग देने को तैयार है
    हम भी पहुंचेंगे बॉर्डर पर
    ट्रक यूनियन के पदाधिकारियों का कहना है कि देश के लिए योगदान देना सिर्फ बंदूक उठाने तक सीमित नहीं है। रसद, लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन भी उतनी ही अहम भूमिका निभाते हैं। ऐसे में नालागढ़ से चलने वाले हज़ारों ट्रक यदि सेना के लिए काम में आते हैं, तो इससे बड़ा गर्व का क्षण कुछ नहीं हो सकता।

  • गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया मातृत्व दिवस

    गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया मातृत्व दिवस

    कुनिहार
    9 मई ,2025 को गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल परिसर में मातृत्व दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और भावात्मक माहौल में मनाया गया। इस विशेष अवसर पर विद्यार्थियों ने अपनी – अपनी माताओं के सम्मान में गतिविधियाँ व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
    इस कार्यक्रम की शुरुआत माताओं के सुस्वागत तथा दीप प्रज्वलन के साथ हुई । छात्रों ने माताओं के लिए गीत ,कविताएँ, संवाद व मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए। इसके अतिरिक्त विद्यालय में विभिन्न गतिविधियाँ -जैसे माँ के साथ अपनी फोटो के लिए फ्रेम तैयार करना ,कृतज्ञता लिफाफे का निर्माण करना ,माँ के लिए मनभावन पत्र लिखना, मेडल व अवार्ड तैयार करना आदि आयोजित की गईं।
    विशेष रूप से कक्षा दूसरी के छात्रों द्वारा प्रस्तुत ‘माँ की ममता’ पर आधारित संवादों ने सभी को भाव – विभोर कर दिया।
    माताओं के लिए विभिन्न खेलों , प्रतियोगिताओं और गतिविधियों का आयोजन भी किया गया, जिसमें उन्होंने बढ़-चढ़कर भाग लिया और मनोरंजन किया। सभी उपस्थित माताओं ने विद्यालय परिसर में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम को सराहा कोर्स स्कूल की प्रशंसा में अपने शब्द भी कहे। सभी माताओं को स्कूल प्रबंधन द्वारा उपहार स्वरूप फूल व पौधों के गमले इस संदेश के साथ भेंट किए गए कि जिस तरह से एक माँ अपने बच्चों का स्नेह पूर्वक पालन – पोषण करती हैं ,वैसे ही वे इन पौधों की देखभाल और संरक्षण करेंगी।
    विद्यालय के अध्यक्ष सुनील गर्ग ने मातृत्व दिवस के इस शुभ अवसर पर सभी माताओं को शुभकामनाएँ दीं और कहा कि माँ केवल जन्म देने वाली नहीं होती ,वह हमारे जीवन की प्रथम गुरु ,मार्गदर्शिका और प्रेरणा स्रोत भी होती हैं। उन्होंने माताओं द्वारा अपने बच्चों के लिए किए गए नि:स्वार्थ प्रेम ,त्याग और बलिदान की प्रशंसा करते हुए उन्हें सम्मानित किया।
    विद्यालय प्रधानाचार्या श्वेता कौंडल ने माताओं को संबोधित करते हुए कहा कि माता का सहयोग हमारे शैक्षिक प्रयासों की सफलता के लिए एक सशक्त आधार है ।माँ केवल एक शब्द नहीं ,बल्कि प्रेम ,त्याग ,धैर्य और समर्पण का एक प्रतीक है ।उन्होंने सभी माताओं को मातृत्व दिवस की शुभकामनाएँ दीं व आभार प्रकट किया।
    यह आयोजन न केवल छात्रों और माताओं के बीच रिश्ते को मजबूत बनाने का माध्यम बना बल्कि एक अविस्मरणीय अनुभव भी रहा।

  • जटायु और रावण युद्ध,राम वियोग और जटायु का अंतिम संस्कार,राम द्वारा कबंध राक्षस वध

    जटायु और रावण युद्ध,राम वियोग और जटायु का अंतिम संस्कार,राम द्वारा कबंध राक्षस वध

    संक्षिप्त रामायण(भार्गव)

    जटायु और रावण(अध्याय ९०)

    गीधराज सुनि आरत बानी। रघुकुलतिलक नारि पहिचानी॥ गृध्रराज जटायु ने सीताजी की दुःखभरी वाणी सुनकर पहचान लिया कि ये रघुकुल तिलक श्री रामचन्द्रजी की पत्नी हैं। वह बोला- हे सीते पुत्री! भय मत कर। मैं इस राक्षस का नाश करूँगा।

    वह पक्षी क्रोध में भरकर ऐसे दौड़ा, जैसे पर्वत की ओर वज्र छूटता हो। रावण और जटायु का युद्ध हुआ है। तब खिसियाए हुए रावण ने क्रोधयुक्त होकर अत्यन्त भयानक कटार निकाली और उससे जटायु के पंख काट डाले। पक्षी श्री रामजी की अद्भुत लीला का स्मरण करके पृथ्वी पर गिर पड़ा॥

    सीताजी आकाश में विलाप करती हुई जा रही हैं। और जानकी जी ने अपने आभूषण आकाश मार्ग से नीचे फेंक दिए और कह रही है यदि मेरे पति श्री राम मिलें तो उन्हें जरूर बताना की ये दुष्ट मेरा हरण करके ले गया है। इस प्रकार रावण सीताजी का हरण करके लंका ले आया और उन्हें अशोक वन में अशोक के वृक्ष के नीचे जा रखा॥

    इधर श्री रघुनाथजी ने छोटे भाई लक्ष्मणजी को आते देखकर ब्राह्य रूप में बहुत चिंता की हे भाई! तुमने जानकी को अकेली छोड़ दिया और मेरी आज्ञा का उल्लंघन कर यहाँ चले आए!

    छोटे भाई लक्ष्मणजी ने कहा हे नाथ! मेरा कुछ भी दोष नहीं है॥ माँ जानकी ने सोचा की आप संकट में हैं और मुझे आपकी रक्षा करने के लिए भेजा।

    तब रामजी कहते हैं मुझे जान पड़ता है की सीताजी घोर संकट में हैं। और दोनों भाई जैसे ही कुटिया पर पहुंचे हैं वहां सीताजी नही हैं।

    राम वियोग और जटायु अंतिम संस्कार

    अब तक आपने पढ़ा दुष्ट रावण सीता जी का हरण करके ले गया है।

    भगवान रो रहे है और सबसे पूछ रहे हैं की आपने मेरी सीता को देखा, यदि देखा है तो बता दो की सीता कहाँ है।

    हे खग मृग हे मधुकर श्रेनी। तुम्ह देखी सीता मृगनैनी। हे पक्षियों! हे पशुओं! हे भौंरों की पंक्तियों! तुमने कहीं मृगनयनी सीता को देखा है?

    खंजन, तोता, कबूतर, हिरन, मछली, भौंरों का समूह, प्रवीण कोयल, कुन्दकली, अनार, बिजली, कमल, शरद् का चंद्रमा और नागिनी, अरुण का पाश, कामदेव का धनुष, हंस, गज और सिंह- ये सब आज अपनी प्रशंसा सुन रहे हैं।

    इस प्रकार राम विलाप करते हुए वन वन में सीताजी को खोज रहे हैं।

    जटायु और श्री राम

    आगे जाने पर उन्होंने गीधराज जटायु को पड़ा देखा। वह श्री रामजी के चरणों का स्मरण कर रहा था।

    कर सरोज सिर परसेउ कृपासिंधु रघुबीर। निरखि राम छबि धाम मुख बिगत भई सब पीर। कृपा सागर श्री रघुवीर ने अपने करकमल से उसके सिर का हाथ फेरा तो उसकी सब पीड़ा दूर हो गई।

    तब जटायु ने बताया की मेरी रावण ने ये दशा की है। उसी दुष्ट ने जानकीजी को हर लिया है।

    लै दच्छिन दिसि गयउ गोसाईं। हे गोसाईं! वह उन्हें लेकर दक्षिण दिशा को गया है। और सीताजी बहुत विलाप कर रही थी। हे प्रभो! आपके दर्शनों के लिए ही प्राण रोक रखे थे। हे कृपानिधान! अब ये चलना ही चाहते हैं। इस प्रकार जटायु ने गीध की देह त्यागकर हरि का रूप धारण किया। अखंड भक्ति का वर माँगकर गृध्रराज जटायु श्री हरि के परमधाम को चला गया।

    श्री रामचंद्रजी ने उसकी दाहकर्म आदि सारी क्रियाएँ यथायोग्य अपने हाथों से कीं। क्योंकि अपने पिता का अंतिम संस्कार नही कर पाये थे। और जटायु भी मेरे पिता तुल्य है इसलिए अंतिम संस्कार किया है

    राम द्वारा कबंध राक्षस वध

    फिर दोनों भाई सीताजी को खोजते हुए आगे चले। वे वन की सघनता देखते जाते हैं। श्री रामजी ने रास्ते में आते हुए कबंध राक्षस को मार डाला। वह बोला- दुर्वासाजी ने मुझे शाप दिया था। अब प्रभु के चरणों को देखने से वह पाप मिट गया। श्री रामजी ने कहा- हे गंधर्व! सुनो, मैं तुम्हें कहता हूँ, ब्राह्मणकुल से द्रोह करने वाला मुझे नहीं सुहाता। शील और गुण से हीन भी ब्राह्मण पूजनीय है। श्री रामजी ने भागवत धर्म कहकर उसे समझाया। अपने चरणों में प्रेम देखकर वह उनके मन को भाया। तदनन्तर श्री रघुनाथजी के चरणकमलों में सिर नवाकर वह अपनी गति (गंधर्व का स्वरूप) पाकर आकाश में चला गया।

    भगवान ने खूब सबको दर्शन दिया है और फिर सबरी के पास पहुंचे हैं। भीलनी परम तपस्विनी शबरी जाको नाम। गुरु मतंग कह कर गए तोहे मिलेंगे राम।

    इनके गुरु कह कर गए थे की आप यहीं रहना और राम का इंतजार करना। राम खुद तुम्हे दर्शन देने आएंगे।

  • कैसा रहेगा आज आप का दिन,पढ़ें अपना सम्पूर्ण राशिफ़ल

    कैसा रहेगा आज आप का दिन,पढ़ें अपना सम्पूर्ण राशिफ़ल

    राशिफल (भार्गव)

    मेष
    10-05-2025

    ♈ मेष :

    ध्यान और योग न केवल आध्यात्मिक तौर पर, बल्कि शारीरिक तौर पर भी आपके लिए फ़ायदेमन्द साबित होंगे। जेवर और एंटीक में निवेश फ़ायदेमंद रहेगा और समृद्धि लेकर आएगा। बच्चे ज़्यादा वक़्त साथ बिताने की मांग करेंगे लेकिन उनका बर्ताव सहयोगी और समझदारी भरा होगा। चीज़ें कार्यक्षेत्र में बेहतर नज़र आती हैं। पूरे दिन आपका मिज़ाज बढ़िया रहेगा। अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी।

    भाग्यशाली दिशा: दक्षिण

    भाग्यशाली संख्या: 4

    भाग्यशाली रंग: मोर नीला

     

    वृष
    10-05-2025

    ♉वृषभ :

    आज का दिन आपके फेवर में रहेगा। आप कोशिश करें तो किए गए लगभग सभी काम से आपको फायदा मिलेगा। ऑफिस में आज दिन बहुत तेजी से बीतता महसूस होगा। धैर्य और सकारात्मक नजरिया रखें। किसी मित्र से सहयोग प्राप्त होगा। दूसरों के साथ मिलकर काम करने के लिए आपके लिये फायदेमंद रहेगा। नए लोगों से मुलाकात फायदेमंद हो सकती है। अगर आप व्यापार करते है तो, काम में सुधार भी होगा। जल्दबाजी में कोई कदम न उठाएं। वरना बनता हुआ काम रुक सकता है।

    भाग्यशाली दिशा: पूर्व

    भाग्यशाली संख्या: 7

    भाग्यशाली रंग: भूरा रंग

     

    मिथुन
    10-05-2025

    ♊ मिथुन :

    आज आपको आराम करने और क़रीबी दोस्तों व परिवार के साथ ख़ुशी के कुछ पल बिताने की ज़रूरत है। उधार मांगने वाले लोगों को नज़रअन्दाज़ करें। मुसीबत के वक़्त परिवार से आपको मदद और सलाह हासिल होगी। आप दूसरों के तजुर्बों से कुछ सबक़ सीख सकते हैं। यह आपके आत्मविश्वास की मज़बूती के लिए बहुत ज़रूरी है। आज आप इश्क़ की चाशनी ज़िन्दगी में घुलती हुई महसूस करेंगे। आपका वर्चस्ववादी स्वभाव आलोचना की वजह बन सकता है। अपनी बातचीत में मौलिकता रखें, क्योंकि किसी भी तरह का बनावटीपन आपको फ़ायदा नहीं पहुँचाएगा।

    भाग्यशाली दिशा: दक्षिण

    भाग्यशाली संख्या: 6

    भाग्यशाली रंग: चंदन सफेद

     

    कर्क
    10-05-2025

    ♋ कर्क :

    आज का दिन ठीक-ठाक रहने वाला है। आपका ईर्ष्यालु स्वभाव आपको दुःखी कर सकता है। बेहतर होगा आप इसे जल्दी छोड़ दें। दूसरों से बात करते समय मीठी भाषा का प्रयोग करें। इस राशि की महिलायें अगर मार्केटिंग के लिये जा रही हैं तो आज उन्हें पहली नजर कोई चीज पसंद आ सकती है। आर्थिक पक्ष कमजोर होने के कारण आप थोड़े निराश हो सकते हैं। आपका पार्टनर आज कोई एडजस्टमेंट करने के मूड में नही है, बेहतर होगा कि आज कोई ऐसा मुद्दा न उठायें जिससे विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है।

    भाग्यशाली दिशा: पूर्व

    भाग्यशाली संख्या: 8

    भाग्यशाली रंग: हल्का नीला

     

    सिंह
    10-05-2025

    ♌ सिंह :

    मज़बूती और निडरता का गुण आपकी मानसिक क्षमताओं में इज़ाफ़ा करेगा। किसी भी तरह के हालात को क़ाबू में रखने के लिए इस रफ़्तार को बरक़रार रखिए। भागीदारी वाले व्यवसायों और चालाकी भरी आर्थिक योजनाओं में निवेश न करें। जिसपर आप यक़ीन करते हैं, मुमकिन है वह आपको पूरा सच न बता रहा हो। आपकी दूसरों को राज़ी करने की क्षमता आने वाली मुश्किल को हल करने में कारगर साबित होगी। आज प्यार की मदहोशी में हक़ीक़त और फ़साना मिलकर एक होते मालूम होंगे। इसे महसूस करें।

    भाग्यशाली दिशा: दक्षिण पूर्व

    भाग्यशाली संख्या: 7

    भाग्यशाली रंग: नारंगी रंग

     

    कन्या
    10-05-2025

    ♍ कन्या :

    आज धन और परिवार के सहयोग से आपका मन प्रसन्न रहेगा। जरूरी कामों में किस्मत साथ मिलेगा। जिससे आपके सभी काम आसानी से पूरा हो जायेगा। आप अपने लक्ष्य के बेहद करीब रहेंगे। समय अनुकूल है, लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब रहेंगे। कारोबार में उम्मीद से अधिक लाभ होगा। इस राशि के जो लोग टूर एंड ट्रैवेल्स जुड़ें हैं आज उन्हें काफी धनलाभ होगा। इस राशि के छात्र आज मित्रों के साथ घूमने के लिये प्लान बना सकते हैं।

    भाग्यशाली दिशा: दक्षिण

    भाग्यशाली संख्या: 4

    भाग्यशाली रंग: नीला रंग

     

    तुला
    10-05-2025

    ♎ तुला :

    बहुत-कुछ आपके कंधों पर टिका हुआ है और फ़ैसले लेने के लिए स्पष्ट सोच ज़रूरी है। बैंक से जुड़े लेन-देन में काफ़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत है। आपके माता-पिता की सेहत चिंता और घबराहट का कारण बन सकती है। प्यार-मोहब्बत के मामले में जल्दबाज़ी में क़दम उठाने से बचें। कुछ के लिए पार्ट-टाइम नौकरी अच्छा विकल्प है। आज के दिन आपकी योजनाओं में आख़िरी पल में बदलाव हो सकते हैं। आज अपने जीवनसाथी का वह रुख़ देखने को मिलेगा, जो उतना अच्छा नहीं है।

    भाग्यशाली दिशा: पश्चिम

    भाग्यशाली संख्या: 6

    भाग्यशाली रंग: सफ़ेद रंग

     

    वृश्चिक
    10-05-2025

    ♏ वृश्चिक :

    आज का दिन शुभ संकेत लेकर आया है। आपको अपनी बेहतर प्रदर्शन के लिये सम्मानित किया जा सकता है। पारीवारिक कामों के लिये कोई भी फैसला करने से पहले अच्छी तरह सोच विचार कर लें, या फिर घर के किसी बड़े से डिस्कस जरूर कर लें। इस राशि के जो लोग सीविल इंजीनियरिंग कर रहे हैं आज उन्हें किसी अच्छी कम्पनी से जॉब के लिये कॉल आ सकती है। लवमेट आज किसी अच्छे रेस्टोरेंट में डीनर के लिये जायेंगे।

    भाग्यशाली दिशा: पूर्व

    भाग्यशाली संख्या: 3

    भाग्यशाली रंग: हल्का हरा

     

    धनु
    10-05-2025

    ♑ धनु :

    आशावादी बनें और उजले पक्ष को देखें। आपका विश्वास और उम्मीद आपकी इच्छाओं व आशाओं के लिए नए दरवाज़े खोलेंगी। अगर आप विशेषज्ञ की सलाह के बिना निवेश करेंगे, तो नुक़सान मुमकिन है। दोस्त शाम के लिए कोई बढ़िया योजना बनाकर आपका दिन ख़ुशनुमा कर देंगे। ज़रूरत से ज़्यादा जज़्बाती होना आपका दिन बिगाड़ सकता है- ख़ास तौर पर तब जब आप अपने प्रिय को किसी और के साथ थोड़ा ज़्यादा दोस्ताना मिज़ाज का होते हुए देखेंगे। अगर आप अपने काम पर ध्यान एकाग्र करें, तो आप अपनी उत्पादकता दोगुनी कर सकते हैं।

    भाग्यशाली दिशा: दक्षिण

    भाग्यशाली संख्या: 9

    भाग्यशाली रंग: हल्का लाल

     

    मकर
    10-05-2025

    ♑ मकर :

    आज आपको अपनी मेहनत का पूरा लाभ मिलेगा। आज खुद की परफॉरमेंस से खुश रहेंगे। आज आपका आत्म विश्वास हाई बना रहेगा। आप अपने आत्म विश्वास व सकारात्मक सोच से अपने आस-पास के लोगों को प्रभावित करेंगे। जिससे प्रभावित होकर कोई आपको अच्छा अवसर प्रदान कर सकता है। किसी नये काम की शुरूआत करना आपके लिये फायदेमंद रहेगा। जो लोग अविवाहित हैं उनको सुयोग्य विवाह का अवसर मिल सकता है। इस राशि के जो लोग राजनीति से जुड़े हैं उन्हें कोई बड़ा पद हासिल हो सकता है।

    भाग्यशाली दिशा: उत्तर

    भाग्यशाली संख्या: 8

    भाग्यशाली रंग: नीला रंग

     

    कुंभ
    10-05-2025

    ♒ कुंभ :

    धार्मिक और आध्यात्मिक रुचि के काम करने के लिए अच्छा दिन है। आर्थिक तंगी से बचने के लिए अपने तयशुदा बजट से दूर न जाएँ। भूमि से जुड़ा विवाद लड़ाई में बदल सकता है। मामले को सुलझाने के लिए अपने माता-पिता की मदद लें। उनकी सलाह से काम करें, तो आप निश्चित तौर पर मुश्किल का हल ढूंढने में क़ामयाब रहेंगे। ज़िन्दगी की भाग-दौड़ में आप ख़ुद को ख़ुशनसीब पाएंगे, क्योंकि आपका हमदम वाक़ई सबसे बेहतरीन है। पैसे बनाने के उन नए विचारों का उपयोग करें, जो आज आपके ज़ेहन में आएँ।

    भाग्यशाली दिशा: पश्चिम

    भाग्यशाली संख्या: 5

    भाग्यशाली रंग: हरा रंग

     

    मीन
    10-05-2025

    ♓ मीन :

    आज का दिन सामान्य रहेगा। सभी चीजें मन मुताबिक पूरी होंगी। परिवारवालों के साथ अधिक समय बीताएंगे। जिससे आपको आनंद की अनुभूति होगी। अगर किसी अपने से अनबन चल रही है तो उसे भुलाकर दोस्ती का हांथ बढ़ायें। विरोधी आप पर हावी हो सकते हैं, आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है। ऑफिस में किसी नए काम की जिम्मेदारी मिल सकती है। जिसे पूरा करने में आपकी भूमिका अहम रहेगी। स्वास्थ्य में थोड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है। आप क़ामयाबी ज़रूर हासिल करेंगे।

    भाग्यशाली दिशा: पूर्वोत्तर

    भाग्यशाली संख्या: 2

    भाग्यशाली रंग: सफ़ेद रंग