Month: May 2025

  • कैसा रहेगा आज आपका दिन, पढ़ें अपना संपूर्ण राशिफल

    कैसा रहेगा आज आपका दिन, पढ़ें अपना संपूर्ण राशिफल

    राशिफल (भार्गव)

    मेष
    16-05-2025

    ♈ मेष :

    आपका उदार स्वभाव आज आपके लिए कई ख़ुशनुमा पल लेकर आएगा। कोई बड़ी योजनाओं और विचारों के ज़रिए आपका ध्यान आकर्षित कर सकता है। किसी भी तरह का निवेश करने से पहले उस व्यक्ति के बारे में भली-भांति जाँच-पड़ताल कर लें। आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। प्यार की ताक़त आपको प्यार करने की वजह देती है। पेशेवर तौर पर आज का दिन सकारात्मक रहेगा। इसका भरपूर उपयोग करें।

    भाग्यशाली दिशा: पूर्व

    भाग्यशाली संख्या: 5

    भाग्यशाली रंग: हरा रंग

     

    वृष
    16-05-2025

    ♉वृषभ :

    आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। इस राशि के जो लोग बिजनेस करते है आज उन्हें धनलाभ होने के चांस बन रहे है। साथ ही जो लोग बेरोजगार बैठे है आज उन्हें रोजगार मिलने की संभावना है। खुद पर विश्वास रखें। जीवनसाथी के साथ किसी अच्छे रेस्टोरेंट में डिनर के लिए जा सकते है। मंदिर में माथा टेके, आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा।प्रतिस्पर्धियों पर आप विजयी बनेगें। आर्थिक सौदों में मोलभाव करते समय सावधानी बरतें।

    भाग्यशाली दिशा: उत्तर

    भाग्यशाली संख्या: 3

    भाग्यशाली रंग: पीला रंग

     

    मिथुन
    16-05-2025

    ♊ मिथुन :

    अगर आज आप किसी सामाजिक समारोह में जाने की सोच रहे हैं तो अवश्य जाएं और इसका फायदा अपने आप को खुश रखने में उठाएं। धार्मिक यात्रा की रूपरेखा बनेगी। लगता है कि आपका जीवनसाथी आज बहुत खुश है। कार्यों के प्रति आपका समर्पित भाव सफलता दिलाएगा। वाहन सुख हो सकता है। आज व्यावसायिक स्थल पर अनुकूल वातावरण रहेगा। उच्च अधिकारी प्रसन्न रहेंगे। कार्य सफलतापूर्वक संपन्न होंगे। आज आपको सच बोलने से कार्य में सफलता मिलेगी। शैक्षिक कार्यों में सफलता मिलेगी। अर्थ पक्ष सामान्य रहेगा।

    भाग्यशाली दिशा: पश्चिम

    भाग्यशाली संख्या: 6

    भाग्यशाली रंग: सफ़ेद रंग

     

    कर्क
    16-05-2025

    ♋ कर्क :

    आपके परिवार को आपसे बहुत ज़्यादा उम्मीदें हैं, जिसके चलते आप खीज महसूस कर सकते हैं। लम्बे अरसे को मद्देनज़र रखते हुए निवेश करें। परिवार के सदस्यों की सेहत से जुड़ी दिक़्क़तें आपको मानसिक परेशानी दे सकती हैं। आज आपके प्रिय को आपके अस्थिर रवैये के चलते आपसे तालमेल बिठाने में काफ़ी दिक़्क़त का सामना करना पड़ेगा। किसी ऐसे नए उद्योग से जुड़ने से बचें जिसमें कई भगीदार हों और अगर ज़रूर पड़े तो उन लोगों की राय लेने से न कतराएँ, जो आपके क़रीबी है।

    भाग्यशाली दिशा: दक्षिण

    भाग्यशाली संख्या: 1

    भाग्यशाली रंग: पीला रंग

     

    सिंह
    16-05-2025

    ♌ सिंह :

    आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। अपने प्रति ईमानदार रहेंक्योकि इसी से आप हरेक स्थिति में खुश रह पायेंगे। साथ ही आज दूसरों की परवाह करने के लिए अपनी इच्छाओं का बलिदान न करें, जो कार्य आपको अच्छा लगें, वहीं करें। शाम का समय आपके लिए चुनौतीभरा हो सकता है लेकिन योग करने से आप अपनी सेहत के रास्ते में आ रही बाधा से पार पा सकते है। इस राशि के जो स्टूडेंट्स सरकारी एग्जाम की तैयारी कर रहे है आज इन्हें किसी कंपनी से जॉब के ऑफर ई-मेल के द्वारा आ सकता है। तिल के लड्डू बनाकर बहते जल में प्रवाहित करने से आपकी सेहत अच्छी रहेगी।

    भाग्यशाली दिशा: पूर्व

    भाग्यशाली संख्या: 8

    भाग्यशाली रंग: हल्का नीला

     

    कन्या
    16-05-2025

    ♍ कन्या :

    आज प्रॉपर्टी में निवेश का सही समय है। विरोधियों को आप उनकी ही चाल में फंसा देंगे। लम्बे समय से अटके मुआवजे और कर्ज आदि आख़िरकार आपको मिल जाएंगे। आपका जीवनसाथी हाल में हुई खटपट को भुलाकर अपने अच्छे स्वभाव का परिचय देगा। मन को खराब विचारों से दूर रखते हुए अच्छे कार्यों में केन्द्रित करें, नई स्थितियां आपमें नई प्रतिभाओं का संचार करेंगी। सामाजिक मान बढ़ेगा। वाणी में उग्रता रहेगी। सेहत के प्रति सचेत रहें। करियर में नए सहकर्मी उलझन पैदा करेंगे। आजतक आपने जितने भी कष्ट उठाये हैं उसका फल अभी आपको बड़ी मात्रा में प्राप्त होने वाला है। आवेश में आकर आलसी ना बनें।

    भाग्यशाली दिशा: पश्चिम

    भाग्यशाली संख्या: 9

    भाग्यशाली रंग: नारंगी रंग

     

    तुला
    16-05-2025

    ♎ तुला :

    अतिरिक्त धन को रियल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है। परिवार की शांति अचानक आयी समस्याओं की वजह से भंग हो सकती है। लेकिन ज़्यादा चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि समय सब ठीक कर देगा। वक़्त का तकाज़ा यह है कि शांति से परेशानी का सामना किया जाए। प्रेमी एक-दूसरे की पारिवारिक भावनाओं को समझेंगे। मुश्किल मामलों से बचने के लिए आपको अपने संपर्क उपयोग करने की ज़रूरत है। वक़ील के पास जाकर क़ानूनी सलाह लेने के लिए अच्छा दिन है।

    भाग्यशाली दिशा: उत्तर

    भाग्यशाली संख्या: 2

    भाग्यशाली रंग: सफ़ेद रंग

     

    वृश्चिक
    16-05-2025

    ♏ वृश्चिक :

    आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहेगा। आप नए लोगों से जल्दी ही परिचय भी हो सकता है। सबकी जरूरतों का ध्यान रखने के कारण आपकी लोकप्रियता भी होने के योग बन रहे है। आज ऑफिस में कुछ पेंडिंग पड़े हुए प्रोजेक्ट पूरे कर सकते है जिससे आपके मन का बोझ हल्का होगा। साथ ही किसी नए प्रोजेक्ट की शुरुवात कर सकते है। शाम को दोस्तों से मिलने के बाद आपकी कुछ पूरानी यादें ताजा हो सकती है। जिससे आपका मूड काफी अच्छा रहेगा। जीवनसाथी को साड़ी गिफ्ट करने से आपकी पूराने मतभेद दूर होंगे। गणेश जी को मोदक का भोग लगाने से आपके सारे काम समय पर ही पूरे हो जाऐंगे।

    भाग्यशाली दिशा: दक्षिण

    भाग्यशाली संख्या: 4

    भाग्यशाली रंग: ग्रे रंग

     

    धनु
    16-05-2025

    ♑ धनु :

    आज आप निराशावादी मानसिकता पर काबू करने की कोशिश करेंगे। आप इसमें सफल हो जाएंगे। आप धीरे-धीरे अपनी रंगत और रौनक में लौटने लगेंगे। कोई बहुत प्रभावशाली बात भी कह सकते हैं या जो भी कुछ कहेंगे, लोग उसे सुनना चाहेंगे। पैसों की स्थिति में सुधार लाने की पूरी कोशिश भी करेंगे और सफल हो जाएंगे। मन में स्थिरता रहेगी। कुछ रुके हुए काम समय से पूरे हो जाएंगे। स्थिति आपके लिए बेहतर बन सकती है। अपना ध्यान अपने महत्व के कामकाज पर ही रखें। कोई खास मीटिंग हो सकती है। किसी को उधार देने से सावधान रहें। उधारी न करें तो ही अच्छा है।

    भाग्यशाली दिशा: दक्षिण

    भाग्यशाली संख्या: 7

    भाग्यशाली रंग: भूरा रंग

     

    मकर
    16-05-2025

    ♑ मकर :

    मानसिक शान्ति के लिए तनाव के कारणों का समाधान करें। आर्थिक तंगी से बचने के लिए अपने तयशुदा बजट से दूर न जाएँ। पारिवारिक तनावों को अपनी एकाग्रता भंग न करने दें। बुरा दौर ज़्यादा सिखाता है। उदासी के भंवर में ख़ुद को खोकर वक़्त बर्बाद करने से बेहतर है कि ज़िंदगी के सबक़ को जानने और सीखने की कोशिश की जाए। आप साथ में कहीं घूमने-फिरने जाकर अपने प्रेम-जीवन में नयी ऊर्जा का संचार कर सकते हैं। यह करिअर के मोर्चे पर उन बदलावों को करने का सही वक़्त है, जिनके बारे में आप लम्बे समय से सोच रहे हैं। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है।

    भाग्यशाली दिशा: दक्षिण

    भाग्यशाली संख्या: 2

    भाग्यशाली रंग: सफ़ेद रंग

     

    कुंभ
    16-05-2025

    ♒ कुंभ :

    आज आपका दिन खुशियों भरा रहने वाला है। आज आपकों कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। आज आपके पारिवारिक जीवन में भी खुशियों का माहौल बना रहेगा। किसी प्रिय मित्र से मिलने का योग बन सकता है, साथ ही जिन लोगों से आपकी अनबन पहले से हुई है उनसे बात करने का आज आपके लिए अच्छा दिन है। आज आपको नए स्रोतों से धन की प्राप्ति हो सकती है। अगर आज आप बड़े भाई का पैर छूकर आशीर्वाद लेने के बाद किसी नये कामों को शुरू करते है तो निश्चित ही आपको सफलता प्राप्त होगी। आज आपका प्रेम-प्रसंग के प्रति की झुकाव अन्य दिन की अपेक्षा अधिक रहेगा।

    भाग्यशाली दिशा: पश्चिम

    भाग्यशाली संख्या: 4

    भाग्यशाली रंग: हल्का लाल

     

    मीन
    16-05-2025

    ♓ मीन :

    आज कार्य एवं व्यवसाय के क्षेत्र में बाधाओं से मन अशांत रहेगा। आज आप धार्मिक प्रवृत्तियों में व्यस्त रहेंगे एवं स्नेहीजनों के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जाने का सुनहरा अवसर है। कर्मनिष्ठ होकर हाथ पर रखे काम को पूर्ण करने का प्रयास करेंगे। आपका व्यवहार आज न्यायानुकूल रहेगा। प्रतिस्पर्द्धी एवं दोस्त के वेश में छिपे शत्रु अपने प्रयासों में असफल रहेंगे। दफ्तर में सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा। आज आप व्यावसायिक मामलों में भावनाओं से काम न लें। थोड़ा बेचैन और असुरक्षित महसूस कर सकते हैं, आपको अपने पार्टनर की भावनाओं पर विश्वास कर पाना भी मुश्किल लगेगा।

    भाग्यशाली दिशा: दक्षिण

    भाग्यशाली संख्या: 3

    भाग्यशाली रंग: नीला रंग

  • 17 मई को सोलन के इन स्थानों पर रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित।

    17 मई को सोलन के इन स्थानों पर रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित।

    सोलन
    पवन कुमार सिंघ

    17 मई  को सोलन में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सोलन के अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता राहुल वर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि आवश्यक रखरखाव के दृष्टिगत प्रातः 09:00 बजे से सांय 06:00 बजे तक निम्नलिखित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी:
    ब्रुरी, कथोग, दधोग, सलोगड़ा, शिवालय मंदिर, पड़ग, कोठों, मेला मैदान, हरट बसाल और आसपास के क्षेत्र हिमाचल पथ परिवहन निगम कार्यशाला, सेन्ट्रल प्राईम मॉल, गरीब बस्ती, लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह, चम्बाघाट चौक के कुछ क्षेत्र, बसाल मार्ग, बावरा, सूर्य किरण कॉलोनी. एन.आर.सी.एम. और आसपास के क्षेत्र एन.आर.सी.एम., करोल विहार, बेर पानी, बेर गांव, बेर खास, फोरेस्ट कॉलोनी, हिमालयन पाईप चम्बाघाट के औद्योगिक क्षेत्र, कण्डाघाट, डोलग, परोथा, डेढ़घराट, शन्हेच, टिक्कर, माही, सिरीनगर
    इसके अलावा, खराब मौसम या अपरिहार्य कारणों से तिथि और समय में बदलाव संभव है। प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की गई है।

  • शूलिनी ऑटो रिक्शा ऑपरेटर यूनियन सोलन द्वारा 17 मई को माँ भगवती की विशाल चौकी और 18 मई को भंडारे का आयोजन

    शूलिनी ऑटो रिक्शा ऑपरेटर यूनियन सोलन द्वारा 17 मई को माँ भगवती की विशाल चौकी और 18 मई को भंडारे का आयोजन

    सोलन
    पवन कुमार सिंघ

    हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी शूलिनी ऑटो रिक्शा ऑपरेटर यूनियन सोलन 17 मई को माँ भगवती की विशाल चौकी और 18 मई को भंडारे का आयोजन करने जा रही है। इसकी जानकारी यूनियन के प्रधान धर्मपाल ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि यूनियन के सदस्य 16 मई को ज्वालाजी से माता की सांची ज्योति लाने जाएंगे और शहर में परिक्रमा करवाएंगे। रात 8 बजे माता की ज्योति को जागरण स्थल पर स्थापित किया जाएगा, जहां मशहूर भजन गायक मुनिदर चंचल एंड पार्टी महामाई का गुणगान करेंगे। यूनियन ने लोगों से आग्रह किया है कि वे माँ भगवती के जागरण में शामिल हों और भंडारे का प्रसाद ग्रहण करें। भंडारा 18 मई को सुबह 11 बजे से शुरू होगा और देर शाम तक जारी रहेगा

  • वी एस एल एम संस्कार भारती पब्लिक स्कूल चंडी का दसवीं का शानदार परिणाम रहा l

    वी एस एल एम संस्कार भारती पब्लिक स्कूल चंडी का दसवीं का शानदार परिणाम रहा l

    चंडी ( सोलन )
    पवन कुमार सिंघ

    हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं परीक्षा के परिणाम के अंतर्गत वी एस एल एम संस्कार भारती पब्लिक स्कूल चंडी का परिणाम शत प्रतिशत रहा l इस परीक्षा परिणाम में स्कूल की छात्रा रिद्धिमा ने 97 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान , अनमोल ने 95 . 57 प्रतिशत लेकर के द्वितीय स्थान , शिवानी ने 93% लेकर के तृतीय स्थान प्राप्त किया l इस परीक्षा परिणाम में प्रथम स्थान पर रही रिद्धिमा ने गणित एवं संस्कृत विषय में शत प्रतिशतअंक प्राप्त किए l स्कूल के शानदार परीक्षा परिणाम पर खुशी का इजहार करते हुए शिक्षण संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष सुरेश चंद्र शर्मा ,स्कूल प्रबंधन समिति के सचिव चंद्र मोहन शर्मा एवं प्रधानाचार्य ने स्कूल के सभी विद्यार्थियों , स्टाफ के सदस्यों एवं अभिभावकों को इस उत्कृष्ट प्रदर्शन की बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की l

  • बोर्ड परीक्षा दशवीं में एसवीएन विद्यालय कुनिहार की छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन ।

    बोर्ड परीक्षा दशवीं में एसवीएन विद्यालय कुनिहार की छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन ।

    कुनिहार
    एसवीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल कुनिहार न केवल शैक्षिक उत्कृष्ट के लिए प्रतिबद्ध है बल्कि विद्यार्थियों में नैतिक मूल्य अनुशासन सहिष्णुता और सामाजिक उत्तरदायित्व जैसे जीवन मूल्यों का भी सह विकास करता है । इसका प्रत्यक्ष प्रमाण विद्यालय की दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन तथा उनके व्यवहार नेतृत्व क्षमता और जिम्मेदार नागरिक के रूप में उनके व्यक्तित्व में देखा जा सकता है। विद्यालय के छात्रों ने गत वर्षों की भान्ति इस वर्ष भी उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है जो विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता और समर्पित शिक्षण पद्धति को दर्शाता है। विद्यालय अध्यक्ष टी सी गर्ग ने इस सफलता के लिए छात्रों शिक्षको और अभिभावकों को बधाई दी और विद्यालय की निरंतर प्रगति की कामना की। मानसी सिंह और ऐश्वर्या ने संयुक्त रूप से 700 मे से 679 अंक प्राप्त कर विद्यालय मे प्रथम , कुमारी शिफा ने 677 अंक लेकर द्वित्य और दिशा शर्मा ने 658 अंक ले कर तृतय स्थान प्राप्त किया। इस विद्यालय के 12 छात्रों ने 90 % से अधिक अंक प्राप्त कर स्कूल ओर अभिभावकों का नाम रोशन किया। गणित मे मानसी ने 100 अंक प्राप्त किए, कंप्यूटर साइंस मे 12 विद्यार्थियों ने 100 अंक प्राप्त किए, विज्ञान विषय मे 7 विद्यार्थियों ने 98 अंक प्राप्त किए। इस उपलब्धी के लिये सभी अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन, पी टी ए तथा शिक्षकों का धन्यावाद किया।

  • कामना बनी हैड गर्ल ।

    कामना बनी हैड गर्ल ।

    अर्की

    अर्की के पीएमश्री शहीद कैप्टन विजयंत थापर रावमापा छात्रा अर्की में हेड गर्ल के लिए मतदान करवाया गया। चुनाव अधिकारी प्रवक्ता विज्ञान कांशी राम ठाकुर ने जानकारी दी कि मतदान प्रक्रिया 7 मई को शुरू की गई थी। तथा 13 मई तक नामांकन प्रक्रिया चली। जिसमे जमा दो की दो छात्राओं कामना एवम पूर्वा शर्मा ने नामांकन दाखिल किया। 15 मई वीरवार को मतदान करवाया गया जिसमे 6 कक्षा से जमा दो की लगभग 250 छात्राओं ने मतदान में अपने मत का प्रयोग किया। दोपहर बाद मतगणना शुरू हुई जिसमें कामना ने 135 मत प्राप्त किये। तथा पूर्वा शर्मा 109 मत लेकर दूसरे स्थान पर रही। जबकि 6 मत निरस्त हुए। इस दौरान सभी छात्राओं को मतदान प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

  • पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय कुनिहार जिला सोलन का सीबीएसई बोर्ड परिणाम सत्र 2024-25

    पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय कुनिहार जिला सोलन का सीबीएसई बोर्ड परिणाम सत्र 2024-25

    सीबीएसई बोर्ड परिणाम सत्र 2024-25
    पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय कुनिहार जिला सोलन हिमाचल प्रदेश
    विद्यालय प्रिंसिपल जेएनवी सोलन  के के यादव खुशी से घोषणा करते हैं कि हमारे विद्यालय का परिणाम इस प्रकार है।
    परिणाम कक्षा दस 100%
    कक्षा बारह 100%
    टॉपर कक्षा दसवीं
    सोहम सक्सेना 97.6% गणित 100/100 शारीरिक गतिविधि प्रशिक्षक 100/100
    टॉपर कक्षा बारह विज्ञान
    मन्नत शर्मा 95%
    टॉपर
    कक्षा बारह कला
    वैष्णवी 95.4%
    टॉपर
    कक्षा बारह वाणिज्य
    साहिल 89.2% कुल 11 छात्रों ने खाद्य उत्पादन में 100/100 अंक प्राप्त किए।
    श्री के के यादव ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों और स्टाफ सदस्यों को उनकी शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं।

  • प्रियंका ने बिलासपुर का नाम किया रोशन, AIIMS NORCET-8 में प्रथम प्रयास में 989वीं रैंक

    प्रियंका ने बिलासपुर का नाम किया रोशन, AIIMS NORCET-8 में प्रथम प्रयास में 989वीं रैंक

    बिलासपुर/पवन कुमार सिंघ

    हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले की बेटी प्रियंका ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा (NORCET-8) 2025 में प्रथम प्रयास में ही 989वीं रैंक हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। 2 मई 2025 को आयोजित इस परीक्षा के द्वितीय चरण में 11,472 अभ्यर्थियों में से 8,537 उत्तीर्ण हुए, जिनमें प्रियंका ने यह शानदार उपलब्धि हासिल की। बिलासपुर के बेनला ब्राह्मणा गांव की निवासी प्रियंका के पिता श्री धनी राम पटवारी के पद पर कार्यरत हैं, जिन्होंने मेहनत से चेनमैन से पटवारी तक का सफर तय किया। माता श्रीमती संगीता एक कुशल गृहिणी हैं। प्रियंका ने कोठीपुरा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से स्कूली शिक्षा, RGPMC से GNM, और PGI चंडीगढ़ से 2024 में नर्सिंग में पोस्ट बेसिक डिग्री हासिल की। उनकी लगन और मेहनत ने पहली बार में ही NORCET-8 में यह मुकाम दिलाया।
    प्रियंका की इस उपलब्धि पर परिवार, गांव और पूरे हिमाचल को गर्व है। उनकी सफलता युवाओं के लिए प्रेरणा है कि मेहनत और समर्पण से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं। प्रियंका ने कहा, “मैं अपने माता-पिता और गुरुजनों की प्रेरणा से यहाँ तक पहुँची हूँ। मेरा सपना देश की स्वास्थ्य सेवाओं में योगदान देना है।”
    हिमाचल की इस होनहार बेटी को भविष्य के लिए शुभकामनाएँ। उनकी उपलब्धि न केवल बिलासपुर, बल्कि पूरे राष्ट्र के लिए गर्व का विषय है।

  • बाली वध

    बाली वध

    संक्षिप्त रामायण(भार्गव)

    बाली वध कहानी(अध्याय१००)

    फिर सुग्रीव को साथ लेकर और हाथों में धनुष-बाण धारण करके श्री रघुनाथजी चले। तब श्री रघुनाथजी ने सुग्रीव को बालि के पास भेजा। वह श्री रामजी का बल पाकर बालि के निकट जाकर गरजा।

    बालि सुनते ही क्रोध में भरकर वेग से दौड़ा। उसकी स्त्री तारा ने चरण पकड़कर उसे समझाया कि हे नाथ! सुनिए, सुग्रीव जिनसे मिले हैं वे दोनों भाई तेज और बल की सीमा हैं। मैंने सुना है वे भगवान हैं और काल को भी जीत सकते हैं।

    बलि ने कहा यदि वे भगवान हैं तो मरने में क्या हर्जा है। अगर मैं मारा तो परमपद पा जाऊँगा। ऐसा कहकर वह महान्‌ अभिमानी बालि सुग्रीव को तिनके के समान जानकर चला।

    दोनों भिड़ गए। बालि ने सुग्रीव को बहुत धमकाया और घूँसा मारकर बड़े जोर से गरजा। तब सुग्रीव व्याकुल होकर भागा।

    और जब राम जी से मिला है तो कहता है- वाह प्रभु! खूब मित्रता निभाई आपने। अगर पिटवाना ही था तो मुझे भेजा क्यों? मैंने आपसे पहले ही कहा था कि बालि मेरा भाई नहीं है, काल है।

    श्री रामजी ने कहा- एक रूप तुम्ह भ्राता दोऊ तेहि भ्रम तें नहिं मारेउँ सोऊ। तुम दोनों भाइयों का एक सा ही रूप है। इसी भ्रम से मैंने उसको नहीं मारा। क्योंकि तुमको तीर लग सकता था।

    फिर भगवान ने सुग्रीव को अपने कर का स्पर्श किया है और सुग्रीव की सारी पीड़ा दूर हो गई। और अब भगवान ने सुग्रीव के गले में फूलों की माला डाल दी है और सुग्रीव को कहा की तुम दोबारा जाकर बलि को ललकारो।

    दोनों में दोबारा फिर से युद्ध हुआ। श्री रघुनाथजी वृक्ष की आड़ से देख रहे थे। जब सुग्रीव युद्ध में हारने लगा तब श्री रामजी ने तानकर बालि के हृदय में बाण मारा- मारा बालि राम तब हृदय माझ सर तानि।

    बाण के लगते ही बालि व्याकुल होकर पृथ्वी पर गिर पड़ा, किंतु प्रभु श्री रामचंद्रजी को आगे देखकर वह फिर उठ बैठा। मारने वाले तो भाग जाते हैं पर भगवान की करुणा देखो बालि को दर्शन दिए हैं। बालि के ह्रदय में प्रेम उमड़ रहा है पर वाणी में कठोरता है। बालि कहता है-

    मैं बैरी सुग्रीव पिआरा। अवगुन कवन नाथ मोहि मारा। मैं बैरी और सुग्रीव प्यारा? आपको सुग्रीव से प्यार है और मैं आपका दुश्मन हूँ? हे नाथ! किस दोष से आपने मुझे मारा? क्योंकि मैंने आपका कुछ नही बिगाड़ा। आपने धर्म की रक्षा के लिए अवतार लिया है और आपने मुझे शिकारी की भांति छुपकर तीर मारा। ये कोनसी नीति है और कौनसा धर्म है?

    भगवान श्री राम बोले – अरे मुर्ख! सुन, छोटे भाई की स्त्री, बहिन, पुत्र की स्त्री और कन्या- ये चारों समान हैं। इनको जो कोई बुरी दृष्टि से देखता है, उसे मारने में कुछ भी पाप नहीं होता। और मैंने धर्म की मर्यादा को उठाया है।

    बाली वध कहानी

    मूढ़ तोहि अतिसय अभिमाना। नारि सिखावन करसि न काना। रामजी बोले- हे मूढ़! तुझे अत्यंत अभिमान है। तूने अपनी स्त्री की सीख पर भी ध्यान नहीं दिया। तूने सुग्रीव को मारना चाहा।

    बालि ने कहा-हे श्री रामजी! आपके सामने मेरी चतुराई नहीं चल सकती। यदि मेरा आपसे प्रेम नही होता तो मैं तारा की बात मानकर आपसे युद्ध करने आता ही नही। बालि कहते हैं- हे प्रभो! अंतकाल में आपकी गति (शरण) पाकर मैं अब भी पापी ही रहा? आपने मुझे तीर मार दिया है क्या अब भी मैं पापी ही हूँ?

    बालि की अत्यंत कोमल वाणी सुनकर श्री रामजी ने उसके सिर को अपने हाथ से स्पर्श किया और कहा- बालि! मैं तुम्हारे शरीर को अचल कर दूँ, तुम प्राणों को रखो। तुम्हे एकदम स्वस्थ कर दूं?

    बालि कहते हैं- जन्म जन्म मुनि जतनु कराहीं। अंत राम कहि आवत नाहीं। मुनिगण जन्म-जन्म में (प्रत्येक जन्म में) अनेकों प्रकार का साधन करते रहते हैं। फिर भी अंतकाल में राम नाम उनके मुख से नही निकलता। वह श्री रामजी स्वयं मेरे नेत्रों के सामने आ गए हैं। हे प्रभो! ऐसा संयोग क्या फिर कभी बन पड़ेगा।

    आपने मुझे अत्यंत अभिमानी जानकर यह कहा कि तुम शरीर रख लो, परंतु ऐसा मूर्ख कौन होगा जो हठपूर्वक कल्पवृक्ष को काटकर उससे बबूर के बाड़ लगाएगा। हे नाथ! अब मुझ पर दयादृष्टि कीजिए और मैं जो वर माँगता हूँ उसे दीजिए। मैं कर्मवश जिस योनि में जन्म लूँ, वहीं श्री रामजी के चरणों में प्रेम करूँ!

    एक निवेदन और है मेरा-यह तनय मम सम बिनय बल कल्यानप्रद प्रभु लीजिये। गहि बाँह सुर नर नाह आपन दास अंगद कीजिये।

    यह मेरा पुत्र अंगद विनय और बल में मेरे ही समान है, इसे स्वीकार कीजिए और हे देवता और मनुष्यों के नाथ! बाँह पकड़कर इसे अपना दास बनाइए ।

    इस तरह से बालि ने अंगद को भगवान को सौंपकर अपने शरीर को त्याग दिया।

    जब बलि की पत्नी तारा को मालूम चला तो वह अनेकों प्रकार से विलाप करने लगी। उसके बाल बिखरे हुए हैं और देह की सँभाल नहीं है।

    फिर भगवान ने तारा को ज्ञान दिया है। उन्होंने कहा- पृथ्वी, जल, अग्नि, आकाश और वायु- इन पाँच तत्वों से यह अत्यंत अधम शरीर रचा गया है। वह शरीर तो प्रत्यक्ष तुम्हारे सामने सोया हुआ है, और जीव नित्य है। फिर तुम किसके लिए रो रही हो?

    जब ज्ञान उत्पन्न हो गया, तब वह भगवान्‌ के चरणों लगी और उसने परम भक्ति का वर माँग लिया।

  • कैसा रहेगा आज आपका दिन,पढ़े अपना संपूर्ण राशिफल

    कैसा रहेगा आज आपका दिन,पढ़े अपना संपूर्ण राशिफल

    राशिफल (भार्गव)

    मेष
    15-05-2025

    ♈ मेष :

    आज का दिन मौज-मस्ती और आनन्द से भरा रहेगा, क्योंकि आप जिन्दगी को पूरी तरह जिएंगे। जरूरत से ज्यादा खर्च करने और चालाकी-भरी आर्थिक योजनाओं से बचें। दूर के रिश्तेदार से जिस संदेश की काफी समय से उम्मीद थी, वह अच्छी खबर पूरे परिवार को खुशियों से भर देगी। सिर्फ स्पष्ट समझ के माध्यम से आप अपनी पत्नी/पति को भावनात्मक सहारा दे सकते हैं। खुद को अभिव्यक्त करने के लिए अच्छा समय है और ऐसे प्रोजेक्ट पर काम कीजिए, जो रचनात्मक हों। अचानक यात्रा के कारण आप आपाधापी और तनाव का शिकार हो सकते हैं। जीवनसाथी से अच्छी बातचीत हो सकती है, आप महसूस करेंगे कि आप-दोनों में कितना प्यार है।

    भाग्यशाली दिशा: पश्चिम

    भाग्यशाली संख्या: 5

    भाग्यशाली रंग: नीला रंग

     

    वृष
    15-05-2025

    ♉वृषभ :

    आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा। आज कॉलेज कम्पीटिशन में जीत का जश्न आपके दिल को खुशी से भर देगा। इस खुशी को दोगुना करने के लिए आप अपने दोस्तों को शरीक करेंगे। साथ ही पूरा दिन दोस्तों के साथ बितेगा और शॉपिंग के लिए मॉल जा सकते है। आज किसी करीबी रिश्तेदार के आने से घर का माहौल खुशनुमा रहेगा। लवमेट के साथ आज किसी अच्छे रेस्टोरेंट मे डिनर करने जा सकते है। इससे रिश्ते में मजबूती आऐगी। इस राशि के स्टूडेंट के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। पढ़ाई में मन लगेगा। साथ ही किसी नए कोर्स में एडमिशन ले सकते है। गायत्री मंत्र का जाप करने से मन को शांति मिलेगी।

    भाग्यशाली दिशा: पूर्व

    भाग्यशाली संख्या: 3

    भाग्यशाली रंग: लाल रंग

     

    मिथुन

    15-05-2025

    ♊ मिथुन :

    आज आपको अपने क्षेत्र में आपको लोगों से अपने संबंध बनाने की कोशिश करनी चाहिए। आज नए कॉन्ट्रैक्स से भविष्य में बड़ा लाभ होगा। तनाव कम होगा और चेहरे पर मुस्कान बनी रहेगी। विदेशी एंजेसियों और कंपनिया आपके बिजनेस नेटवर्क से जुड़ेंगी। आज किसी काम में मुश्किल आने पर अनुभवी जानकारों की सलाह लें। आज दोस्तों के साथ व्यवहार में संयम बरतें। किसी दोस्त को आपकी बात का बुरा लग सकता है। किसी नई सफलता से आज छात्रों का मन उत्साह से भर जाएगा। जो लोग अध्ययन में कार्यरत हैं उनकी मेहनत का फल पाने के लिए ये एक अच्छा समय है।

    भाग्यशाली दिशा: पश्चिम

    भाग्यशाली संख्या: 1

    भाग्यशाली रंग: लाल रंग

     

    कर्क
    15-05-2025

    ♋ कर्क :

    रचनात्मक काम आपको सुकून देगा। जेवर और एंटीक में निवेश फायदेमंद रहेगा और समृद्धि लेकर आएगा। जरुरत से ज्यादा दोस्ताना बर्ताव करने वाले अजनबियों से पर्याप्त दूरी बनाए रखें। प्यार का जज्बा अनुभव के परे है, लेकिन आज आप प्यार की इस मदहोशी की कुछ झलक पा सकेंगे। अपना रवैया ईमानदार और स्पष्टवादी रखें। लोग आपकी दृढ़ता और क्षमताओं को सराहेंगे। अचानक यात्रा के कारण आप आपाधापी और तनाव का शिकार हो सकते हैं। आपका जीवनसाथी किसी खूबसूरत सरप्राइज से आपका दिन बना सकता है।

    भाग्यशाली दिशा: दक्षिण

    भाग्यशाली संख्या: 5

    भाग्यशाली रंग: नीला रंग

     

    सिंह
    15-05-2025

    ♌ सिंह :

    आज खुद को ज्यादा आशावादी बनने के लिए प्रेरित करें, इससे न आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। बल्कि आपके व्यवहार में लचीलापन आएगा। साथ ही नकारात्मकता आपके अंदर से खत्म होगी। इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन बेहतरीन रहेगा। अपने भविष्य की योजना बना सकते है। साथ ही अपने वर्तमान की योजना में बदलाव कर सकते है। इस राशि के नवविवाहित अपने जीवनसाथी के साथ एक यादगार शाम बिताएंगे और रिंग गिफ्ट कर सकते है। आज दोस्तों के साथ किसी बात को लेकर मनमुटाव होगा, हो सकता है कि दोस्ती टूटने की कगार पर आ जाएं। केले के पेड़ के सामने घी का दीपक जलाने से पारिवारिक जीवन अच्छा चलने लगेगा।

    भाग्यशाली दिशा: उत्तर

    भाग्यशाली संख्या: 4

    भाग्यशाली रंग: बैंगनी रंग

     

    कन्या
    15-05-2025

    ♍ कन्या :

    आज यात्रा की स्थिति सुखद व लाभप्रद होगी। कामकाज के सिलसिले में आपके ऊपर ज़िम्मेदारियों का बोझ बढ़ सकता है। आप अपने गुस्से को पूरी तरह से काबू में रखें। गुस्से पर काबू नहीं रखा तो अपनों के बीच दूरियां आ सकती हैं। झगड़े से आपको कोई लाभ नहीं होगा बल्कि आपकी परेशानियां और बढ़ जाएंगी। जीवनसाथी के सहयोग से मुश्किल हालात से उभर जाएंगे। कोई नया काम या प्रोजेक्ट मिल सकता है। परिवार के कार्यों में दिन भर व्यस्त रहेंगे। परिवार की प्रसन्नता के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। आपको आज दिन भर धैर्य बनाए रखना होगा। घर में और दफ्तर में अपनी सक्रियता पर नियंत्रण रखें।

    भाग्यशाली दिशा: दक्षिण

    भाग्यशाली संख्या: 2

    भाग्यशाली रंग: बैंगनी रंग

     

    तुला
    15-05-2025

    ♎ तुला :

    आपकी व्यक्तिगत समस्याएं मानसिक शांति को भंग कर सकती हैं। मानसिक दबाव से बचने के लिए कुछ रोचक और अच्छा पढ़ें। जो उधारी के लिए आपके पास आएं, उन्हें नजरअन्दाज करना ही बेहतर रहेगा। पारिवारिक परेशानियों को हल करने में आपका बच्चों जैसा मासूम बर्ताव अहम किरदार अदा करेगा। सम्भल कर दोस्तों से बात करें, क्योंकि आज के दिन दोस्ती में दरार पड़ने की आशंका है। साझीदार से संवाद कायम करना बहुत कठिन सिद्ध होगा। यात्राओं से तुरंत लाभ तो नहीं होगा, लेकिन इसके चलते अच्छे भविष्य की नींव रखी जाएगी। जीवनसाथी के खराब स्वास्थ्य की वजह से आपका कामकाज प्रभावित हो सकता है।

    भाग्यशाली दिशा: पूर्व

    भाग्यशाली संख्या: 3

    भाग्यशाली रंग: लाल रंग

     

    वृश्चिक
    15-05-2025

    ♏ वृश्चिक :

    आज आपका दिन अच्छा रहेगा। धन संबंधी मामलों में सावधानी बरतने की जरुरत है। आज परिवार की जरुरतों को पूरा करनें में धन ज्यादा खर्च हो सकता है। इस राशि के जो लोग इंजीनियरिंग करते है आज उनका ट्रांसफर ऐसी जगह हो सकता है जहां से अप-एण्ड- डाउन करने में परेशानी होगी। किसी नयी जमीन से संबंधित कोई लेन-देन करने जा रहे हैं तो पहले उसकी अच्छे से जांच-पड़ताल जरूर कर लें। आज घर के किसी सदस्य की अचानक तबीयत खराब हो जाने पर आप थोड़े परेशान हो सकते हैं, लेकिन अपनों के सहयोग से आपकी परेशानी थोड़ी कम हो जाएगी। तिल के लड्डू बनाकर बहते जल में प्रवाहित करने से आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा।

    भाग्यशाली दिशा: दक्षिण

    भाग्यशाली संख्या: 5

    भाग्यशाली रंग: लाल रंग

     

    धनु
    15-05-2025

    ♑ धनु :

    आज का दिन आपके लिए बहुत अनुकूल है। घर का वातावरण आनंदप्रद रहेगा। काम में देरी से लाभ की मात्रा सीमित होगी। वित्तीय मामले गंभीरता से निपटाएं। नौकरी और व्यवसायिक स्थल पर वातावरण अनुकूल रहेगा। आज का दिन आप अपने ऑफिस या फिर परिवार के लोगों के लिए भी भाग्यशाली साबित होने वाले हैं। आप इस अवसर का लाभ उठाएं और दूसरों की मदद करें। इस मदद के लिए वह आपको ढेर सारी दुआएँ देंगे। हर कदम सोंच-समझकर रखने की आवश्यकता है। जोखिम भरे कामों से दूर रहें। लेन-देन के मामले में आरोप लग सकते हैं। भीतरी उर्जा बाहर लाने की कोशिश करें।

    भाग्यशाली दिशा: पूर्व

    भाग्यशाली संख्या: 6

    भाग्यशाली रंग: सफ़ेद रंग

     

    मकर
    15-05-2025

    ♑ मकर :

    आज के दिन आप बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे। अपनी मांसपेशियों को आराम देने के लिए तैल से मालिश करें। आर्थिक परेशानियों के चलते आपको आलोचना और वादविवाद का सामना करना पड़ सकता है- ऐसे लोगों से “न” कहने के लिए तैयार रहें, जो आपसे जरूरत से ज्यादा उम्मीदें लगाए हों। अगर आप सामाजिक जलसों और कार्यक्रमों में भाग लेंगे, तो आप अपने संगी-साथियों की फेहरिस्त में इज़ाफा कर सकते हैं। अपने प्रिय के साथ खरीदारी करने जाते समय ज्यादा आक्रामक व्यवहार न करें। अपने साथी को यूं ही हमेशा के लिए मिला न मानें। अगर आप किसी विवाद में उलझ जाएं तो तल्ख टिप्पणी करने से बचिए। अपने रिश्ते को कड़वाहट से बचाने के लिए कभी-कभी चुप रहना ही अच्छा है। आज का दिन आपके धैर्य की परीक्षा ले सकता है।

    भाग्यशाली दिशा: पश्चिम

    भाग्यशाली संख्या: 3

    भाग्यशाली रंग: पीला रंग

     

    कुंभ
    15-05-2025

    ♒ कुंभ :

    आज आपकी रुचि धर्म-कर्म में रहेगा। किसी धार्मिक स्थल का भ्रमण कर सकते है। आज आर्थिक स्थिति पहले की अपेक्षा ज्यादा अच्छी रहेगी। साथ ही पहले के बिल और उधार चुका देंगे। इस राशि के लॉ के क्षेत्र से जुड़े स्टूडेंट्स आज अपने समय का सदुपयोग करें । कॉलेज से मिले प्रोजेक्ट को आज सीनियर्स की मदद से पूरा कर लीजिए वरना टीचर्स से आपको डांट पड़ सकती है। आज पेरेंट्स को अपने बच्चों के खान-पान पर ध्यान देने की जरूरत है। इस राशि के कर्मचारियों के लिए आज दिन अच्छा है। ऑफिस के किसी काम में आ रही बाधाएं आज खत्म हो जाएंगी। विवाहित आज जीवनसाथी से कोई ऐसा वादा न करें जो वे पूरा न कर सकें। इससे आप दोनों के रिश्ते में खटास आ सकती है। घर में पौधे लगाने से लव-लाइफ में मिठास बढ़ेगी।

    भाग्यशाली दिशा: पूर्व

    भाग्यशाली संख्या: 7

    भाग्यशाली रंग: ग्रे रंग

     

    मीन
    15-05-2025

    ♓ मीन :

    आज आपके भाग्यवृद्धि होने के संकेत है। नए कार्य प्रारंभ करने के लिए आज का दिन आपके लिए शुभ है। दिनभर मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे। यह समय अपनी महत्वाकांक्षा को समझने और उसे पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करने का है। आज दोस्तों के साथ व्यवहार में संयम बरतें। किसी दोस्त को आपकी बात का बुरा लग सकता है। किसी नई सफलता से आज छात्रों का मन उत्साह से भर जाएगा। आप हरेक कार्य आज सरलतापूर्वक पूरा कर सकेंगे। मन में प्रसन्नता रहेगी। व्यापार-धंधे में आर्थिक लाभ प्राप्त कर सकेंगे। भागीदारी में लाभ होगा। भाई-बहनों के साथ अच्छी तरह समय व्यतीत करेंगे।

    भाग्यशाली दिशा: उतर
    भाग्यशाली संख्या :2
    भाग्यशाली रंग :हरा