Month: May 2025

  • आज रात्रि 08.00 बजे से प्रातः 06.00 बजे तक रहेगा ब्लैक आऊट

     

    आज रात्रि 08.00 बजे से प्रातः 06.00 बजे तक रहेगा ब्लैक आऊट

    इन क्षेत्रों में सभी बाज़ार रात्रि 08.00 बजे होंगे बन्द।

    औद्योगिक इकाईयों में नाईट शिफ्ट नहीं लगेगी।

    सभी नागरिकों से सहयोग की अपील

    (सतर्क रहें, सरकार और भारतीय सेना के निर्देशों का पालन सुनिश्चित बनाएं)

    आदेशानुसार
    ज़िला दण्डाधिकारी, सोलन

  • सेना के जवानों को ड्यूटी पर निशुल्क पहुचायेगी शूलिनी टैक्सी यूनियन, टैक्सी यूनियन ने की अनूठी पहल

    सेना के जवानों को ड्यूटी पर निशुल्क पहुचायेगी शूलिनी टैक्सी यूनियन, टैक्सी यूनियन ने की अनूठी पहल

    सोलन / सेना के जवानों को ड्यूटी पर निशुल्क पहुचायेगी शूलिनी टैक्सी यूनियन, टैक्सी यूनियन ने की अनूठी पहल / 9 मई 2025
    भारत पाकिस्तान के बीच चल रही तनातनी के बीच जो भी फौजी छुट्टी आये थे । उन्हें सोलन टैक्सी यूनियन निशुल्क उनके ड्यूटी स्थल तक पहुंचाएगी । शूलिनी टैक्सी यूनियन ने यह निर्णय लिया है कि देश के रक्षको को अब ट्रेन व बस में धक्के खाने की जरूरत नहीं है क्योंकि त्वरित रिजर्वेशन भी नहीं होता इसलिए टैक्सी यूनियन इस तनातनी के बीच सेना के जवानो को निशुल्क उनके स्थल पर पहुंचायेगी । उन्होंने कहा कि इसके लिए सैनिक उनसे संपर्क कर सकते है शूलिनी टैक्सी उनकी सेवा में दिन रात है।
    हमारें संवाददाता से बात करते हुए शूलिन टैक्सी यूनियन के प्रधान कमल कुमार ने बताया कि सैनिकों को उनके ड्यूटी स्थल पर टैक्सी यूनियन निशुल्क पहुचायेगी । उन्होंने कहा कि भारत पाक द्वंद्व के बीच सैनिक सबकी रक्षा कर रहे हैं तो यह टैक्सी यूनियन उन्हंे ये सुविधा दे रही है।

  • हिमाचल सरकार ने बढ़ाया बस किराया

    हिमाचल सरकार ने बढ़ाया बस किराया

    सोलन/पवन कुमार सिंघ

    हिमाचल सरकार ने बस किराए में बढ़ोतरी की है। मैदानी क्षेत्रों में बस किराया 1.60 रुपये प्रति किलोमीटर और पहाड़ी क्षेत्रों में 2.50 रुपये प्रति किलोमीटर होगा। बस किराए में बढ़ोतरी के साथ ही न्यूनतम किराया भी बढ़ाया गया है।

    *नए बस किराए के दर:*

    – *मैदानी क्षेत्र*: 1.60 रुपये प्रति किलोमीटर
    – *पहाड़ी क्षेत्र*: 2.50 रुपये प्रति किलोमीटर

    यह जानकारी हिमाचल सरकार द्वारा जारी की गई है। बस किराए में बढ़ोतरी से यात्रियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा, यह देखने वाली बात होगी की लोग किराया बढ़ने पर क्या करते है

  • अलर्ट पर हिमाचल, बांधों की सुरक्षा बढ़ाई, पाकिस्तान के नाकाम मिसाइल हमले के बाद प्रदेश में अलर्ट

     

    सोलन/पवन कुमार सिंघ

    भारतीय सेवा के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान के साथ जारी टकराव के बीच हिमाचल में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। राज्य सरकार ने सभी जिलों के डीसी और एसपी को स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए आवश्यक कदम उठाने को कहा है। बिजली परियोजनाओं के बांधों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और अन्य क्रिटिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर को लेकर भी समीक्षा करने को कहा गया है। सभी जिलों के उपायुक्त अपने क्षेत्र में हैल्थ और सिविल डिफेंस नेटवर्क को फंक्शनल करने में लगे हैं। किसी भी तरह की आपात स्थिति में फस्र्ट रिस्पांडर कौन होगा, इसको लेकर बैठकों का दौर जारी है। सभी जिलों को कम्युनिकेशन सिस्टम और वैकल्पिक कम्युनिकेशन सिस्टम को ठीक रखने को कहा गया है। इससे एक दिन पहले मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई आपात बैठक के बाद स्वास्थ्य सचिव ने स्वास्थ्य विभाग में लंबी छुट्टियां देने पर रोक लगा दी थी।
    अस्पतालों और दवाओं की व्यवस्था को भी ठीक करने को कहा गया है। एंबुलेंस सिस्टम को फंक्शनल रखने के निर्देश हैं और सभी जिले इसी अनुसार काम कर रहे हैं। गुरुवार को पाकिस्तानी सेवा के द्वारा कुछ शहरों को मिसाइल के जरिए निशाना बनाने की कोशिश की गई थी। हालांकि भारतीय सेना ने इन मिसाइल को आसमान में ही गिरा दिया था। इस हमले में हिमाचल या राजधानी शिमला के नजदीक स्थित शहर चंडीगढ़ को भी निशाना बनाया गया था। यह इनपुट आने के बाद जिलों को राज्य सरकार ने फिर से अलर्ट मैसेज भेजा है। शिमला में डिजास्टर अथॉरिटी अलग से अपने स्तर पर काम कर रही है। गुरुवार को भी सुबह से ही धर्मशाला में होने जा रहे हैं आईपीएल के मैच को लेकर असमंजस की स्थिति थी।

  • रावण सीता हरण

    रावण सीता हरण

    संक्षिप्त रामायण(भार्गव)

    रावण सीता हरण(अध्याय 87)

    रावण सूना मौका देखकर संन्यासी के वेष में श्री सीताजी के समीप आया, और कहता है माँ मुझे भूख लगी है आप हमे भोजन दीजिये।

    जानकी जी ने कहा की मैं भोजन तो दे सकती हुईं पर इस रेखा के पार नही आ सकती हूँ। तब रावण ने कहा- आपने एक तपस्वी का अपमान किया है। आज एक तपस्वी आपके यहाँ से भूखा ही लौट जायेगा।

    जब जानकी ने सुना तो उन्हें तपस्वी पर दया आ गई और भोजन लेकर लक्ष्मण रेखा को लांघ दिया।

    जैसे ही जानकी जी ने लक्ष्मण रेखा को पार किया तो रावण अपने असली भेष में आ गया। फिर क्रोध में भरकर रावण ने सीताजी का हार्न कर रथ पर बैठा लिया और वह बड़ी उतावली के साथ आकाश मार्ग से चला, किन्तु डर के मारे उससे रथ हाँका नहीं जाता था।

    सीताजी विलाप कर रही थीं- हे वीर श्री रघुनाथजी! मेरी रक्षा करो। हा लक्ष्मण! तुम्हारा दोष नहीं है। मैंने क्रोध किया, उसका फल पाया। श्री जानकीजी बहुत प्रकार से विलाप कर रही हैं। सीताजी का भारी विलाप सुनकर जड़-चेतन सभी जीव दुःखी हो गए।

  • कैसा रहेगा आज आपका दिन,पढ़े अपना सम्पूर्ण राशिफ़ल

    कैसा रहेगा आज आपका दिन,पढ़े अपना सम्पूर्ण राशिफ़ल

     राशिफल (भार्गव)

    मेष
    09-05-2025

    ♈ मेष :

    आज किसी पुराने दोस्त से मुलाकात होने की संभावना है। उनके साथ आप कहीं घूमने जा सकते हैं। पिता के सहयोग से कोई जरूरी काम पूरा हो जायेगा। आज आप कार्यस्थल पर खूब मेहनत करेंगे। आपको अपनी उपलब्धियों पर गर्व महसूस होगा। साईंस स्टूडेंट्स के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। किसी टॉपिक को समझने में दोस्तों से मदद मिलेगी। आज सामाजिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी, जिससे समाज में आपकी प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी। हनुमान चालीसा का पाठ करें, जीवन में सभी लोगों का सहयोग मिलता रहेगा।

    भाग्यशाली दिशा: पूर्व

    भाग्यशाली संख्या: 3

    भाग्यशाली रंग: गहरा पीला

     

    वृष
    09-05-2025

    ♉वृषभ :

    वे निवेश-योजनाएँ जो आपको आकर्षित कर रहीं हैं, उनके बारे में गहराई से जानने की कोशिश करें कोई भी क़दम उठाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ज़रूर ले लें। अपने परिवार के साथ रुखा व्यवहार न करें। यह पारिवारिक शान्ति को भंग कर सकता है। आपके प्रिय की ग़ैरहाज़िरी आज आपके दिल को नाज़ुक बना सकती है। वह काम जो आज आप दूसरों के लिए स्वेच्छा से करेंगे, न सिर्फ़ औरों के लिए मददगार साबित होगा बल्कि आपके दिल में ख़ुद की छवि भी सकारात्मक होगी।

    भाग्यशाली दिशा: दक्षिण

    भाग्यशाली संख्या: 8

    भाग्यशाली रंग: मोर नीला

     

    मिथुन
    09-05-2025

    ♊ मिथुन :

    आज आप पूरे दिन नई ऊर्जा से भरे रहेंगे। इस राशि के टीचरों के लिए दिन कुछ खास रहने वाला है। काम में सफलता मिलेगी। जीवनसाथी के साथ किसी हील स्टेशन पर घूमने की प्लानिंग करेंगे। बिजनेस में सब कुछ अच्छा बना रहेगा। आपको किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करने का मौका मिलेगा। इससे आपको भी फायदा होगा। ऑफिस में पार्टी का आनंद उठायेंगे। इस राशि के जो लोग वकील हैं, आज उन्हें किसी बड़े केस में जीत हासिल हो सकती है। आपको संतान सुख की प्राप्ति होगी। गाय को रोटी खिलाएं, सबके साथ संबंध बेहतर होंगे।

    भाग्यशाली दिशा: पश्चिम

    भाग्यशाली संख्या: 7

    भाग्यशाली रंग: सफ़ेद रंग

     

    कर्क
    09-05-2025

    ♋ कर्क :

    चालाकी भरी आर्थिक योजनाओं में फँसने से बचें निवेश करने में काफ़ी सावधानी बरतें। पारिवारिक समस्याओं को प्राथमिकता दें। इस बारे में बिना देर किए बातचीत करें, क्योंकि एक बार इस समस्या के हल हो जाने पर घर में जीवन बहुत आसान हो जाएगा और परिवार के लोगों को प्रभावित करने में आपको कोई कठिनाई नहीं आएगी। किसी की प्यार में क़ामयाबी मिलने की कल्पना को सच कराने में मदद करें। वक़ील के पास जाकर क़ानूनी सलाह लेने के लिए अच्छा दिन है। जीवन की सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में आपको अपने जीवनसाथी से पूरा सहयोग मिलेगा।

    भाग्यशाली दिशा: उत्तर

    भाग्यशाली संख्या: 5

    भाग्यशाली रंग: हल्का हरा

     

    सिंह
    09-05-2025

    ♌ सिंह :

    आज परिवार वालों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने का मौका मिलेगा। इस राशि के बुक सैलर्स के लिए दिन लाभ दिलाने वाला रहेगा। साथ ही राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोगों की समाज में और अच्छी छवि बनेगी। इसका लाभ आपको आने वाले समय में जरूर मिलेगा। पैसों से जुड़े कुछ काम आज रूक सकते हैं। आप दूसरों की समस्याओं से विचलित हो सकते हैं। जो युवा जॉब की तलाश में हैं, आज उनकी किसी अच्छी जगह पर नौकरी लगने की संभावना है। बिजनेस में आपकी तरक्की सुनिश्चित होगी। माता-पिता का आशीर्वाद लें, आपकी सभी समस्याएं दूर होगी।

    भाग्यशाली दिशा: पूर्व

    भाग्यशाली संख्या: 8

    भाग्यशाली रंग: नीला रंग

     

    कन्या
    09-05-2025

    ♍ कन्या :

    आप दूसरों पर कुछ ज़्यादा ख़र्चा कर सकते हैं। कोई दोस्त अपनी निजी समस्याओं के समाधान के लिए आपसे मश्वरा मांग सकता है। दूसरों को ख़ुशियाँ देकर और पुरानी ग़लतियों को भुलाकर आप जीवन को सार्थक बनाएंगे। आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे। आज आपको और आपके जीवनसाथी को प्यार-मुहब्बत के लिए पर्याप्त समय मिल सकता है।

    भाग्यशाली दिशा: दक्षिण

    भाग्यशाली संख्या: 3

    भाग्यशाली रंग: पीला रंग

     

    तुला
    09-05-2025

    ♎ तुला :

    आज अधिकारियों के साथ आपको अपने व्यवहार में थोड़ी सावधानी रखनी चाहिए। आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होने की संभावना है। परिवार में बेहतर तालमेल बनाकर रखने से रिश्ते मजबूत होंगे, लेकिन ऑफिस में आज कुछ फालतू विवाद सामने आने की उम्मीद है। आपको उनसे बचना चाहिए। घर के बड़े-बुजुर्ग शाम को किसी पार्क में टहलने जायेंगे। वहां किसी ऐसे व्यक्ति से आपका संपर्क होगा, जो बातों-बातों में आपकी किसी समस्या का हल निकाल देगा। इससे आपके मन को ख़ुशी मिलेगी। सूर्यदेव को नमस्कार करें, घर के सुख-सौभाग्य में वृद्धि होगी।

    भाग्यशाली दिशा: पश्चिम

    भाग्यशाली संख्या: 4

    भाग्यशाली रंग: हल्का ग्रे

     

    वृश्चिक
    09-05-2025

    ♏ वृश्चिक :

    नफ़रत को दूर करने के लिए संवेदना का स्वभाव अपनाएँ, क्योंकि नफ़रत की आग बहुत ज़्यादा ताक़तवर है और मन के साथ शरीर पर भी बुरा असर डालती है। याद रखें कि बुराई अच्छाई से ज़्यादा आकर्षक ज़रूर दिखाई देती है, लेकिन उसका असर ख़राब ही होता है। आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे जो आपको आर्थिक फ़ायदा पहुँचाएंगे। ग्लानि और पछतावे में वक़्त बर्बाद न करें, बल्कि ज़िन्दगी से सीखने की कोशिश करें। जब आप अपने प्रिय के साथ बाहर जाएँ तो अपने पहनावे और बरताव में नयापन रखें। वक़ील के पास जाकर क़ानूनी सलाह लेने के लिए अच्छा दिन है।

    भाग्यशाली दिशा: उत्तर

    भाग्यशाली संख्या: 6

    भाग्यशाली रंग: सफ़ेद रंग

     

    धनु
    09-05-2025

    ♑ धनु :

    आज परिवार वालों के साथ ख़ुशी के पल बितायेंगे। इस राशि के ग्रेजुएशन कर रहे स्टूडेंट्स के लिए दिन शानदार रहने वाला है। दोस्तों और शिक्षकों का आपको पूरा सपोर्ट मिलेगा। जो लोग मार्केटिंग के काम से जुड़े हैं, उन्हें तरक्की के कई सुनहरे मौके मिलेंगे। किसी बड़े बुजुर्ग की मदद करने से आप मन में राहत महसूस करेंगे। कार्यक्षेत्र में चुनौतियों का सामना करने में आप सफल होंगे। साथ ही किसी काम के लिए आज जीवनसाथी को अपनी बातों से प्रभावित कर लेंगे। करियर में नए आयाम स्थापित होंगे। हनुमान जी को प्रणाम करें, जीवन के सभी क्षेत्र में आप सफल होंगे।

    भाग्यशाली दिशा: पूर्व

    भाग्यशाली संख्या: 2

    भाग्यशाली रंग: सफ़ेद रंग

     

    मकर
    09-05-2025

    ♑ मकर :

    अपने मनमौजी और ज़िद्दी स्वभाव को क़ाबू में रखें, ख़ास तौर पर किसी जलसे या पार्टी में। क्योंकि ऐसा न करने पर वहाँ का माहौल तनावग्रस्त हो सकता है। अगर आप सूझ-बूझ से काम लें, तो आज अतिरिक्त धन कमा सकते हैं। ज़िद्दी बर्ताव न करें- इसके चलते दूसरे आहत महसूस कर सकते हैं। आपका प्यार न सिर्फ़ परवान चढ़ेगा, बल्कि नई ऊँचाइयों को भी छूएगा। दिन की शुरुआत प्रिय की मुस्कान से होगी और रात उसके सपनों में ढलेगी। अगर आप अपनी चीज़ों का ध्यान नहीं रखेंगे, तो उनके खोने या चोरी होने की संभावना है।

    भाग्यशाली दिशा: दक्षिण

    भाग्यशाली संख्या: 7

    भाग्यशाली रंग: भूरा रंग

     

    कुंभ
    09-05-2025

    ♒ कुंभ :

    आज कार्यक्षेत्र में आपको पुरानी पहचान का फायदा मिलेगा। रूके हुए सारे काम आसानी से पूरे होंगे। अगर आप अपने बड़े भाई-बहनों के सहयोग से किसी भी काम को शुरू करेंगे, तो उसमें आपको सफलता जरूर मिलेगी। आपका मन आध्यात्म के प्रति अधिक रहेगा। परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान पर दर्शन के लिए जायेंगे। ऑफिस में आपके काम की तारीफ़ होगी। विवाहितों के लिए आज का दिन उत्तम रहने वाला है। वहीं जो लोग अविवाहित हैं, उनके लिये आज विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं। ॐ नम: शिवाय मंत्र का 11 बार जप करें, सफलता आपके कदम चूमेगी।

    भाग्यशाली दिशा: उत्तर

    भाग्यशाली संख्या: 4

    भाग्यशाली रंग: भूरा रंग

     

    मीन
    09-05-2025

    ♓ मीन :

    जीवन-साथी की सेहत को ठीक तरह से ध्यान दिए जाने और देखभाल की ज़रूरत है। हर निवेश को सावधानीपूर्वक अंजाम दें और ग़ैर-ज़रूरी नुक़सान से बचने के लिए उचित सलाह लेने में न हिचकिचाएँ। आज के दिन बिना कुछ ख़ास किए आप आसानी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में क़ामयाब रहेंगे। ख़ुशी के लिए नए संबंध की प्रतीक्षा करें। अगर आपके पास हालात से उबरने के लिए दृढ़ इच्छा-शक्ति है, तो कुछ भी असंभव नहीं है। वैवाहिक जीवन में सब कुछ अच्छा महसूस होगा।

    भाग्यशाली दिशा: पश्चिम

    भाग्यशाली संख्या: 1

    भाग्यशाली रंग: लाल रंग

  • प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए संकल्पित होकर कर रही कार्य – संजय अवस्थी सुशिक्षित नारी सुशिक्षित समाज के उद्देश्य से परिवर्तन संस्था कर रही कार्य – डॉ. रचना गुप्ता

    प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए संकल्पित होकर कर रही कार्य – संजय अवस्थी सुशिक्षित नारी सुशिक्षित समाज के उद्देश्य से परिवर्तन संस्था कर रही कार्य – डॉ. रचना गुप्ता

    अर्की

    अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण को सर्वोच्च अधिमान दे रही है। संजय अवस्थी आज सोलन के अर्की में परिवर्तन संस्था द्वारा आयोजित मातृ शक्ति अभिनन्दन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
    संजय अवस्थी ने कहा कि महिलाओं को समाज में सभी क्षेत्रों में बराबरी का हक दिलाने के लिए प्रदेश सरकार कार्य कर रही है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए न केवल विभिन्न योजनाएं कार्यान्वित की जा रही है अपितु यह भी सुनिश्चित बनाया जा रहा है कि महिलाओं को समान अधिकार व अवसर मिलने में कोई समस्या न आए। उन्होंने कहा कि समाज का आधा भाग मातृ शक्ति का है। महिलाओं के सशक्तिकरण व उनके अधिकारों के प्रति सचेत बनाने में ऐसे कार्यक्रम का आयोजन महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम महिलाओं को उनकी प्रतिभा निखारने के लिए एक उचित मंच प्रदान करते है। उन्होंने कहा कि आज महिलाएं विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण पदों पर आसीन हैं।
    विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के संवेदनशील नेतृत्व में महिलाओं के सशक्तिकरण व उनकी सुरक्षा के प्रति विभिन्न सकारात्मक कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं को स्वाभिमान के साथ जीवन यापन करने के लिए सरकार द्वारा इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना आरम्भ की गई है। इस योजना के तहत प्रथम जनवरी, 2025 से 31 मार्च, 2026 के मध्य 21 वर्ष की आयु प्राप्त करने वाली हर बेटी को शामिल किया गया है। महिलाएं जो घरेलु सहायक के रूप में कार्य कर रही हैं, को भी इस योजना से प्रथम जून, 2025 से लाभान्वित किया जाएगा।
    उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 4800 से अधिक बेटियों को लगभग 25 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री शगुन योजना के तहत प्रदेश सरकार ने 13,800 से अधिक बेटियों को लगभग 48 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की है। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी बालिका सुरक्षा योजना के तहत एक बेटी के बाद परिवार नियोजन अपनाने पर प्रोत्साहन राशि 35 हजार रुपए से बढ़ाकर 02 लाख रुपए की गई है।
    संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए गए उत्पादों की बिक्री के लिए ई-कॉमर्स वेबसाईट आरम्भ की गई है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह एक सकारात्मक कदम है। उन्होंने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र में महिला स्वयं सहायता समूहों को और अधिक सशक्त बनाने के लिए ई-कॉमर्स वेबसाईट को आगे बढ़ाने पर कार्य किया जा रहा है।
    विधायक ने कहा कि हिमाचल प्रदेश भवन एवं सन्ननिर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड में पंजीकृत निराश्रित, एकल व दिव्यांग महिलाएं जिनकी वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए से कम है, को आवास निर्माण के लिए 03 लाख रुपए की वित्तीय सहायता का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी सुख सुरक्षा योजना के तहत प्रदेश सरकार द्वारा एकल, तलाकशुदा, निराश्रित व पति द्वारा छोड़ी गई महिलाओं के 18 वर्ष तक के बच्चों के पालन-पोषण, स्वास्थ्य एवं शिक्षा के लिए एक हजार रुपए प्रति बच्चा की दर से आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है।
    संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल विकास प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत महिलाओं के कल्याण एवं सशक्तिकरण के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों या संस्थाओं को दी जाने वाली पुरस्कार राशि को 25 हजार रुपए से बढ़ाकर एक लाख रुपए कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि परिवर्तन संस्थान भी इस पुरस्कार की पात्र है और इस योजना का लाभ ले सकती है।
    उन्होंने कहा कि कामकाजी महिलाओं की आवासीय ज़रूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से प्रदेश में 13 सखी निवास स्वीकृत किए गए हैं। इनके निर्माण कार्य पर 132 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे।
    उन्होंने इस अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनी और इनके शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए।
    विधायक ने परिवर्तन संस्था को 21 हजार रुपए देने की घोषणा की।
    हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की पूर्व सदस्य एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ. रचना गुप्ता ने बतौर विशिष्ठ अतिथि कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि परिवर्तन संस्था समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी है। परिवर्तन संस्था समाज में सुशिक्षित नारी सुशिक्षित समाज के उद्देश्य से कार्य कर रही है। संस्था में समाज के प्रभावी व अनुभवी व्यक्ति अपना सहयोग दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि नारी का सम्मान ही सशक्त समाज का आधार है। उन्होंने कहा कि वह स्वयं पत्रकारिता एवं लेखन के क्षेत्र में नारी उत्थान से जुड़े विषयों पर कार्य करती रही है और उन्हें पूर्ण विश्वास है कि समाज के सकारात्मक सहयोग से नारी उत्थान के उद्देश्य को प्राप्त किया जा सकता है।
    इस अवसर पर विधायक संजय अवस्थी तथा वरिष्ठ पत्रकार डॉ. रचना गुप्ता ने विभिन्न स्वयं सहायता समूहों द्वारा स्थापित स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनियों का अवलोकन भी किया और उत्पादों में गहरी रुचि दिखाई।
    सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सम्बद्ध कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
    चित्रकला प्रतियोगिता में राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अर्की के सौम्य शर्मा प्रथम, शुभम द्वितीय तथा फरहान तृतीय स्थान पर रहे।
    नारा लेखन प्रतियोगिता में शहीद कैप्टन विजयंत थापर राजकीय छात्रा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अर्की की तनवी प्रथम, पलक द्वितीय तथा मन्नत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
    व्यजंन प्रतियोगिता में आंगनवाड़ी कुनिहार पहले, जय भारती संगठन हाटकोट दूसरे तथा श्री राधे कृष्ण स्वयं सहायता समूह तीसरे स्थान पर रहे।
    गायन प्रतियोगिता में मधु ठाकुर प्रथम, आंगनवाड़ी वृत्त 1 द्वितीय तथा हाटकोट तृतीय स्थान पर रहे।
    नृत्य प्रतियोगिता में निशा देवी प्रथम, चेतना देवी द्वितीय तथा आंगनवाड़ी अर्की वृत्त 2 तृतीय स्थान पर रहे।
    इस अवसर पर नगर पंचायत अर्की के अध्यक्ष अनुज गुप्ता, नगर पंचायत अर्की के उपाध्यक्ष पदम कौशल, पार्षदगण, नगर पंचायत अर्की की पूर्व अध्यक्ष सीमा शर्मा, बाघल लैंड लूजर सोसायटी के अध्यक्ष जगदीश ठाकुर, ग्राम पंचायत कोटली के उप प्रधान जय प्रकाश ठाकुर, ग्राम पंचायत शहरोल के पूर्व प्रधान रोशन बंसल, युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कपिल ठाकुर, हेमलता गौतम, सुरेन्द्र पाठक, परिवर्तन संस्था के प्रधान तारा चंद, कांग्रेस पार्टी के सतीश कश्यप, संदीप उपाध्याय, निर्णायक मण्डल के सदस्य प्रो. संदीप गुप्ता, अरूणा गुप्ता, विकास राणा तथा भावना पंवर, विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

     

  • श्री राम कथा में प्रभु राम के वनवास गमन की गाथा को सुनकर भगत हुए भावुक

    श्री राम कथा में प्रभु राम के वनवास गमन की गाथा को सुनकर भगत हुए भावुक

    शिमला

    दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के द्वारा संजौली,शिमला में आयोजित सात दिवसीय श्री राम कथा के प्रारम्भ में दीपेश डोगरा और हरीश शर्मा ने परिवार सहित पूजन किया। दिव्य गुरु श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या कथा व्यास मानस मर्मज्ञा साध्वी सुश्री सौम्या भारती ने ‘दो वरदान’ प्रसंग के माध्यम से बताया कि किस प्रकार श्रीराम को सबसे अधिक स्नेह करने वाली कैकेयी मंथरा के विचारों में फंस कर महाराज दशरथ से श्रीराम के लिए वन व भरत के लिए राज्य की मांग करती है और महाराज दशरथ को न चाहते हुए भी अपने दिल पर पत्थर रख भेजना पड़ा। देखते ही देखते राजभवन की खुशियों से भरा वातावरण कुछ ही पलों में मातम में बदल जाता है। साध्वी जी ने बताया कि कैकेयी ने श्रीराम पराया मान वन में भेज दिया व भरत को अपना समझ सिहासन मांग लिया एवं यह अपने पराये का मंत्र उसे मंथरा से मिला। यही मंत्र आज घर-घर में भी चल रहा है कि यह अपना है वो पराया है। परन्तु आज तक इंसान यही नहीं समझ पाया कि अपना कौन है व पराया कौन है। इस नश्वर संसार को इंसान अपना समझ रहा है परन्तु वह ईश्वर जिसने इंसान को जीवन दान दिया, जो शक्तिरूप में उसके भीतर रहता है, जो उसका वास्तविक साथ निभाने वाला है, जो उसका अपना हैै उसे ही पराया समझ लिया।
    आगे साध्वी जी ने अपने विचारों में यह भी बताया कि जब व्यक्ति के जीवन में लोभ की प्रवृति बढ़ जाती है, ईष्यारूपी मंथरा घर कर लेती है तो वह हमारे जीवन में राम को कोसों दूर कर देती हैै। जैसा कि आज मंथरा के कुविचारों ने कैकेयी के मन को बदल दिया। जिस कारण उसने प्राणो से प्रिय राम को वन में जाने का आदेश दे दिया। माता पिता की आज्ञा को शिरोधार्य करते हुए, माँ कौशल्या से जाने की अनुमति लेते हैं। जैसे ही लक्षमण व श्री सीता जी को पता चलता है तो वे भी वनवासी वेश धारण कर चल पड़े। खुशियों से भरी अयोध्या में उदासी छा गई व महाराज दशरथ राम का वियोग सहन न करते हुए मृत्यु को प्राप्त हो गए।
    श्री राम कथा में सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश रामकृष्ण शर्मा,पूर्व प्रधान व्यापार मण्डल शिमला इंद्रजीत सिंह, पार्षद उमंग शर्मा बंगा,सीमा विज़न और दीपिका शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
    स्वामी धीरानन्द जी ने “ऑपरेशन सिन्दूर” की सफलता के लिए भारतीय सेना की सराहना की और जवानों के उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना की। सन्त समाज द्वारा “मेरा रंग दे बांसती चोला” और “दिल दिया है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए” देशभक्ति गीतों का गायन किया गया जिस पर सभी लोग झूमने लगे।
    पावन आरती के बाद भंडारे का वितरण किया गया।

  • बिजली उपभोक्ता एचपीएसईबीएल स्मार्ट मीटर ऐप से जान सकेंगे बिल संबंधी जानकारी: इंजीनियर मोहिंदर सिंह चौधरी

    बिजली उपभोक्ता एचपीएसईबीएल स्मार्ट मीटर ऐप से जान सकेंगे बिल संबंधी जानकारी: इंजीनियर मोहिंदर सिंह चौधरी

    कुनिहार
    विद्युत उपमंडल कुनिहार के सहायक अभियंता इंजीनियर मोहिंदर सिंह चौधरी ने बताया कि उपमंडल के वे बिजली उपभोक्ता जिनके घरों में स्मार्ट मीटर लगे हैं और जिन्हें समय पर बिजली बिल नहीं मिल रहा है, वे अब एचपीएसईबीएल स्मार्ट मीटर ऐप की मदद से आसानी से अपने बिलों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

    उन्होंने बताया कि उपभोक्ता गूगल प्ले स्टोर पर जाकर अपने मोबाइल फोन में एचपीएसईबीएल स्मार्ट मीटर ऐप डाउनलोड करें। इस ऐप के माध्यम से उपभोक्ता न केवल अपने बिजली बिल की स्थिति देख सकते हैं, बल्कि बिजली की खपत, मीटर रीडिंग, भुगतान इतिहास और अन्य आवश्यक जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।

    सहायक अभियंता एचपीएसईबीएल कुनिहार ने सभी उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे इस सुविधा का लाभ उठाएं और किसी भी तरह की परेशानी से बचें। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को तकनीक के माध्यम से बेहतर सेवाएं प्रदान करना विभाग की प्राथमिकता है।

  • राम द्वारा खर दूषण व मारीच वध

    राम द्वारा खर दूषण व मारीच वध

    संक्षिप्त रामायण

    राम द्वारा खर दूषण वध(अध्याय87)

    खर दूषण 14000 सैनिक लेके भगवान के साथ युद्ध करने आये हैं। सभी असुर मायावी हैं और भगवान के साथ युद्ध कर रहे हैं। देवता यह देखकर डरते हैं कि प्रेत चौदह हजार हैं और अयोध्यानाथ श्री रामजी अकेले हैं। देवता और मुनियों को भयभीत देखकर माया के स्वामी प्रभु ने एक बड़ा कौतुक किया, जिससे शत्रुओं की सेना एक-दूसरे को राम रूप देखने लगी और आपस में ही युद्ध करके लड़ मरी।

    सब यही राम है, इसे मारो इस प्रकार राम-राम कहकर शरीर छोड़ते हैं और निर्वाण पद पाते हैं। कृपानिधान श्री रामजी ने यह उपाय करके क्षण भर में शत्रुओं को मार डाला।

    खर-दूषण का विध्वंस देखकर शूर्पणखा ने जाकर रावण को भड़काया और खूब रोयी है।

    लंकापति रावण ने कहा- अपनी बात तो बता, किसने तेरे नाक-कान काट लिए? वह बोली- अयोध्या के राजा दशरथ के पुत्र, जो पुरुषों में सिंह के समान हैं, वन में शिकार खेलने आए हैं। मुझे उनकी करनी ऐसी समझ पड़ी है कि वे पृथ्वी को राक्षसों से रहित कर देंगे।

    वे शोभा के धाम हैं, राम ऐसा उनका नाम है। उनके साथ एक तरुणी सुंदर स्त्री है। उस स्त्री जितनी सुंदर नारी कहीं भी नही है। उन्हीं के छोटे भाई ने मेरे नाक-कान काट डाले। मैं तेरी बहिन हूँ, यह सुनकर वे मेरी हँसी करने लगे। फिर खर-दूषण सहायता करने आए। लेकिन उन्होंने खर-दूषन और त्रिशिरा का वध कर डाला।

    अब रावण ने अपनी बहन शूपर्णखा को बहुत समझाया है और रावण ने एक योजना बनाई है।

    इधर लक्ष्मणजी जब कंद-मूल-फल लेने के लिए वन में गए, तब (अकेले में) कृपा और सुख के समूह श्री रामचंद्रजी हँसकर जानकीजी से बोले- सुनो! मैं अब कुछ मनोहर मनुष्य लीला करूँगा, इसलिए जब तक मैं राक्षसों का नाश करूँ, तब तक तुम अग्नि में निवास करो।

    जैसे ही राम जी ने कहा- सीताजी प्रभु के चरणों को हृदय में धरकर अग्नि में समा गईं। और सीताजी ने अपनी ही छाया मूर्ति वहाँ रख दी, जो उनके जैसे ही शील-स्वभाव और रूपवाली तथा वैसे ही विनम्र थी। भगवान ने जो कुछ लीला रची, इस रहस्य को लक्ष्मणजी ने भी नहीं जाना। लछिमनहूँ यह मरमु न जाना। जो कछु चरित रचा भगवाना।

    राम द्वारा मारीच वध

    अब रावण मारीच के पास आया है। मारीच ने रावण से पूछा- आपका मन किस कारण इतना अधिक व्यग्र है और आप अकेले आए हैं?

    भाग्यहीन रावण ने सारी कथा अभिमान सहित उसके सामने कही और फिर कहा- तुम छल करने वाले कपटमृग बनो, जिस उपाय से मैं उस राजवधू को हर लाऊँ।

    तब मारीच ने कहा- वे मानव कोई साधारण मानव नही है साक्षात ईश्वर हैं। उनसे वैर न कीजिए। यही राजकुमार मुनि विश्वामित्र के यज्ञ की रक्षा के लिए गए थे। उस समय श्री रघुनाथजी ने बिना फल का बाण मुझे मारा था, जिससे मैं क्षणभर में सौ योजन पर आ गिरा। उनसे वैर करने में भलाई नहीं है। जिसने ताड़का और सुबाहु को मारकर शिवजी का धनुष तोड़ दिया और खर, दूषण और त्रिशिरा का वध कर डाला, ऐसा प्रचंड बली भी कहीं मनुष्य हो सकता है?

    रावण ने कहा मुर्ख- तू इनकी बड़ाई कर रहा है। अगर तूने मेरी बात नही मानी तो मैं तुझे मृत्युदंड दूंगा।

    अब मारीच ने सोचा की मेरी मौत निश्चित है तो क्यों ना मैं इस पापी के हाथों मरने की वजाय श्री राम चन्द्र जी के हाथों अपने प्राण त्याग दूं।

    हृदय में ऐसा समझकर वह रावण के साथ चला। और वह मन ही मन सोचने लगा- आज तो मैं भगवान का दर्शन पाउँगा। और आज मुझे भगवान के हाथों मरकर भगवान का धाम भी मिलेगा। वह अत्यन्त ही विचित्र था, कुछ वर्णन नहीं किया जा सकता। सोने का शरीर मणियों से जड़कर बनाया था।

    जब रावण उस वन के निकट पहुँचा, तब मारीच कपटमृग बन गया!

    सीताजी ने उस परम सुंदर हिरन को देखा, तो वे कहने लगीं- हे देव! कितना सुंदर मृग है! आप इस मृग को मेरे लिए ले आइये।

    हिरन को देखकर श्री रामजी जी ने कहा ठीक है सीता! अभी ले आता हूँ और कमर में फेंटा बाँधा और हाथ में धनुष लेकर उस पर सुंदर बाण चढ़ाया। फिर प्रभु ने लक्ष्मणजी को समझाकर कहा- हे भाई! वन में बहुत से राक्षस फिरते हैं। तुम सीताजी की रखवाली करना।

    श्री रामचन्द्रजी भी धनुष चढ़ाकर उसके पीछे दौड़े। भगवान की लीला देखिये जो माया भगवान के आधीन है। श्री रामजी माया से बने हुए मृग के पीछे दौड़ रहे हैं। वह कभी निकट आ जाता है और फिर दूर भाग जाता है। कभी तो प्रकट हो जाता है और कभी छिप जाता है।

    फिर श्री रामचन्द्रजी ने निशाना साधकर कठोर बाण मारा, जिसके लगते ही वह घोर शब्द करके पृथ्वी पर गिर पड़ा।

    बाहर से तो ये लक्ष्मण लक्ष्मण चिल्ला रहा है लेकिन अंदर राम-राम जप रहा है।

    इधर जब सीता जी ने लक्ष्मण-लक्ष्मण चिल्लाने की आवाज सुनी तो सीता जी ने सोचा की रामजी संकट में हैं। वे बहुत ही भयभीत होकर लक्ष्मणजी से कहने लगीं। तुम शीघ्र जाओ, तुम्हारे भाई बड़े संकट में हैं।

    लक्ष्मणजी ने हँसकर कहा- हे माता! सुनो, श्री रामजी क्या कभी स्वप्न में भी संकट में पड़ सकते हैं? इस पर जब सीताजी कुछ मर्म वचन कहने लगीं, तब भगवान की प्रेरणा से लक्ष्मणजी का मन भी चंचल हो उठा। और लक्ष्मण ने कुटिया के चारों और लक्ष्मण रेखा खींच दी और कहा- माता! चाहे कुछ भी हो जाये जब तक हम ना लौटे आप इस रेखा को पार न करियेगा।

    और लक्ष्मण जी राम जी को ढूंढने चले गए।