Month: May 2025

  • एरियर व महंगाई भत्ते की सरकार द्वारा नोटिफिकेशन जारी करने के बावजूद न देना कर्मचारी व पेंशनरों के साथ धोखा -इन्द्र पाल शर्मा

    एरियर व महंगाई भत्ते की सरकार द्वारा नोटिफिकेशन जारी करने के बावजूद न देना कर्मचारी व पेंशनरों के साथ धोखा -इन्द्र पाल शर्मा

    कुनिहार
    अक्षरेश शर्मा
    मुख्यमंत्री के द्वारा गत 15 अप्रैल को हिमाचल दिवस पर कर्मचारीयो व पेंशनरो के लिए मंहगाई भते व एरियर को मई से दिये जाने की घोषणा की नोटिफिकेशन आज तक सरकार के द्वारा जारी न किया जाना कर्मचारी वर्ग के साथ धोख़ा है। यहाँ आयोजित वार्ता मे भारतीय राज्य पेंशनर महा संघ के प्रदेश महामंत्री इंद्रपाल शर्मा ने कहा कि सरकार कर्मचारियो और पेंशनरो की करोडो रुपयो की देनदारियों को पिछले अढाई वर्षो से लगातार टालने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने गत 15 अप्रैल को जुलाई 2024की 3प्रतिशत मंहगाई की किस्त को देने की जो घोषणा की थी उसका प्रदेश के समस्त कर्मचारी व पेंशनर वर्ग ने विरोध किया था,क्यूंकि इस से पहले की जुलाई 2023 की 4प्रतिशत व जनवरी 2024 की4 प्रतिशत की दो किस्तें बकाया है लेकिन सरकार ने जुलाई 2024की 3 प्रतिशत देने की घोषणा की थी।
    शर्मा ने कहा कि सरकार की मंशा पहले की बकाया 8प्रतिशत किसतो को तथा उसके एरियर को डी फ्रिज करने की है जिसे किसीभी कीमत पर बर्दास्त नहीँ किया जायेगा। हम सरकार से मांग करते है कि 11 प्रतिशत महगाई की किश्त और वेतनमान की बकाया राशि का एक मूसत् भुगतान किया जाए तथा चिकित्सा भतो की सभी देंय राशि का भी तुरंत भुगतान किया जाए। वर्ष 2016जनवरी से दिसम्बर 2021के सभी सेवानिवृ कर्मियों को उनकी सभी देंय राशि का भुगतान किया जाये। परिवहन निगम के सेवानिवृत कर्मियों की मासिक पेंशन का स्थाई समाधान किया जाए। शर्मा ने कहा कि अब प्रदेश के समस्त पेंशनर संगठन अपनी माँगो को मनवाने के लिए एकजुट हो रहे हैं तथा जल्दी ही सभी एक मंच पर जॉइंट फ्रंट बना कर सरकार के विरुद्ध मोर्चा भी खोलेंगे जिसके लिए सरकार खुद जिमेवार होगी। इस अवसर पर ओम प्रकाश गर्ग, राजेश जोशी, गोपाल शर्मा, भवानीशंकर, जगदीश चंदेल, उपस्थिति रहे।

  • छियाछी मे निशुल्क स्वास्थ्य शिविर 25 मई को

    छियाछी मे निशुल्क स्वास्थ्य शिविर 25 मई को

    चंडी
    पवन कुमार सिंघ

    महर्षि मारकण्डेश्वर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल कुमारहट्टी-सोलन हिमाचल प्रदेश में 25 मई 2025 को एक निःशुल्क चिकित्सा कैम्प और रक्तदान कैम्प का आयोजन कर रहा है। यह कार्यक्रम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छियाछी में प्रातः 11:00 बजे से 3:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
    *कैम्प में उपलब्ध सेवाएं:*
    – *आन्तरिक चिकित्सा*: सामान्य स्वास्थ्य जांच और परामर्श
    – *प्रसूति एवं स्त्री रोग*: महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का इलाज
    – *हड्डी रोग*: हड्डियों और जोड़ों की समस्याओं का इलाज
    – *नाक-कान-गला रोग*: नाक, कान और गले की समस्याओं का इलाज
    – *नेत्र रोग*: आंखों की समस्याओं का इलाज
    – *शिशु रोग*: बच्चों की स्वास्थ्य समस्याओं का इलाज
    – *शल्य चिकित्सा*: ऑपरेशन और सर्जरी संबंधी सेवाएं
    – *फिजियोथेरेपी*: शारीरिक चिकित्सा और पुनर्वास
    *संपर्क जानकारी:*
    – प्रधान ग्राम पंचायत छियाछी श्रीमती कान्ता देवी: 88940 64009
    – प्रधान युवा आजाद क्लब छियाछी सतीश कुमार: 98055 62481
    – समाज सेवक राजेन्दर कुमार: 88940 64009
    – P.R.O M.M.U श्री राकेश कुमार: 88941 55133
    *अस्पताल की मुख्य विशेषताएं:*
    – 24 घंटे आपातकालीन सेवा
    – रक्त बैंक
    – हृदय रोग विभाग
    – आईसीयू
    – प्रसूति कक्ष
    – अल्ट्रासाउंड
    – एंडोस्कोपिक, लैप्रोस्कोपिक और प्लास्टिक सर्जरी
    – जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी
    – एलर्जी क्लिनिक
    – सीटी स्कैन, एमआरआई, डायलिसिस
    महर्षि मारकण्डेश्वर अस्पताल हिमाचल सरकार द्वारा अनुमोदित है और सरकारी कर्मचारियों के इलाज एवं टेस्टों के खर्चों की अदायगी के लिए अधिकृत है। इसके अलावा, यह अस्पताल ECHS, ESI, Ayushmann Bharat और HIMCARE Railways के लिए भी अनुमोदित है। माहमला से मरीजों को अस्पताल आने-जाने के लिए बस सुविधा भी उपलब्ध है

  • आकाशवाणी कसौली पर गिरी आसमानी बिजली

    आकाशवाणी कसौली पर गिरी आसमानी बिजली

    कसौली
    पवन कुमार सिंघ

    हिमाचल और साथ लगते राज्य में 21 मई 2025 को भारी तूफान और कुछ जगहों पर भारी बारिश हुई कुछ जगहों पर आसमानी विजली भी गिरी जिससे नुकसान भी हुआ एक मामला सोलन के मोहन पार्क का तो दूसरा मामला कसौली के आकाशवाणी का है जंहा आसमानी बिजली गिरी है गनीमत रही की कोई जानी नुकसान नही हुआ. कसौली में बुधवार को बारिश और तूफान के बीच आसमानी बिजली गिरने की घटनाएं हुई हैं। टीवी टावर कसौली और आकाशवाणी केंद्र कसौली पर कई बार बिजली गिरी, लेकिन आकाशवाणी केंद्र में एक मिनट का भी ब्रेकडाउन नहीं हुआ। टीवी टावर ने कसौली क्षेत्र पर गिरने वाली आकाशीय बिजली को अपने अंदर समाहित कर लिया, जिससे बड़ा नुकसान नहीं हुआ। केंद्र प्रभारी एसएस राठौर ने बताया कि हल्के नुकसान की मरम्मत इंजीनियर प्रदीप शर्मा और प्रेमचंद द्वारा की जाएगी।

  • हनुमान-रावण संवाद व हनुमान का लंका दहन के बाद राम के पास लौटना

    हनुमान-रावण संवाद व हनुमान का लंका दहन के बाद राम के पास लौटना

    संक्षिप्त रामायण(भार्गव)

    हनुमान-रावण संवाद

    हनुमान्‌जी को देखकर रावण दुर्वचन कहता हुआ खूब हँसा। फिर पुत्र वध का स्मरण किया तो उसके हृदय में विषाद उत्पन्न हो गया। लंकापति रावण ने कहा- रे वानर! तू कौन है? किसके बल पर तूने वन को उजाड़कर नष्ट कर डाला? क्या तूने कभी मुझे कानों से नहीं सुना? तूने किस अपराध से राक्षसों को मारा? रे मूर्ख! बता, क्या तुझे प्राण जाने का भय नहीं है?

    हनुमान्‌जी ने कहा हे रावण! सुन, जिनके बल से हे दशशीश! ब्रह्मा, विष्णु, महेश सृष्टि का सृजन, पालन और संहार करते हैं,जिन्होंने शिवजी के कठोर धनुष को तोड़ डाला और उसी के साथ राजाओं के समूह का गर्व चूर्ण कर दिया। जिन्होंने खर, दूषण, त्रिशिरा और बालि को मार डाला, जो सब के सब अतुलनीय बलवान्‌ थे, जिनके लेशमात्र बल से तुमने समस्त चराचर जगत्‌ को जीत लिया और जिनकी प्रिय पत्नी को तुम हर लाए हो, मैं उन्हीं का दूत हूँ।

    हनुमान जी कहते हैं- मैंने तुम्हारे बारे में भी सुना है। सहस्रबाहु से तुम्हारी लड़ाई हुई थी और बालि से युद्ध करके तुमने यश प्राप्त किया था। हनुमान्‌जी के वचन सुनकर रावण ने हँसकर बात टाल दी।

    मुझे भूख लगी थी इसलिए मैंने फल खाए और बंदर के स्वभाव के कारण वृक्षों को तोडा। और जब दुष्ट राक्षस जब मुझे मारने लगे। तो मैंने भी उन्हें मारा। इस मारा मारी में कुछ यमलोक पहुंच गए। और अपनी मर्जी से ही मैं बंधा हूँ। काल भी जिनके डर से अत्यंत डरता है, उनसे कदापि वैर न करो और मेरे कहने से जानकीजी को दे दो।

    राम चरन पंकज उर धरहू। लंका अचल राजु तुम्ह करहू। तुम श्री रामजी के चरण कमलों को हृदय में धारण करो और लंका का अचल राज्य करो।

    हे रावण! सुनो, मैं प्रतिज्ञा करके कहता हूँ कि रामविमुख की रक्षा करने वाला कोई भी नहीं है। अभिमान का त्याग कर दो और रघुकुल के स्वामी, कृपा के समुद्र भगवान्‌ श्री रामचंद्रजी का भजन करो।

    रावण बहुत हँसकर बोला कि हमें यह बंदर बड़ा ज्ञानी गुरु मिला! रे दुष्ट! तेरी मृत्यु निकट आ गई है।

    हनुमान्‌जी ने कहा- इससे उलटा ही होगा अर्थात्‌ मृत्यु तेरी निकट आई है, मेरी नहीं

    रावण क्रोध से आग बबूला हो गया और बोला- अरे! इस मूर्ख का प्राण शीघ्र ही क्यों नहीं हर लेते? सुनते ही राक्षस उन्हें मारने दौड़े उसी समय मंत्रियों के साथ विभीषणजी वहाँ आ पहुँचे।

    विभीषण जी कहते हैं -दूत को मारना नहीं चाहिए, यह नीति के विरुद्ध है। हे गोसाईं। कोई दूसरा दंड दिया जाए। सबने कहा- भाई! यह सलाह उत्तम है।

    यह सुनते ही रावण हँसकर बोला- अच्छा तो, बंदर को अंग-भंग करके भेज दिया जाए। किसी ने कहा महाराज हमने सुना है की बंदर को अपनी पूंछ से बहुत प्यार होता है। इसलिए तेल में कपड़ा डुबोकर उसे इसकी पूँछ में बाँधकर फिर आग लगा दो।

    तो यह बात सुनते ही हनुमान्‌जी मन में मुस्कुराए। जब हनुमान जी की पूंछ पर कपडा लपेटने लगे तो पूंछ लम्बी होती जा रही है। बाढ़ी पूँछ कीन्ह कपि खेला।

    पूंछ के लपेटने में इतना कपड़ा और घी-तेल लगा कि नगर में कपड़ा, घी और तेल सब खत्म हो गए। फिर जैसे तैसे हनुमान जी की पूंछ में आग लगा दी। सभी नगरवासी तमाशा बने तमाशा देख रहे हैं। अब हनुमान जी लंका जलने लगे। वे दौड़कर एक महल से दूसरे महल पर चढ़ जाते हैं। नगर जल रहा है लोग बेहाल हो गए हैं। आग की करोड़ों भयंकर लपटें झपट रही हैं। सभी कहते हैं- इस अवसर पर हमें कौन बचाएगा? यही पुकार सुनाई पड़ रही है। हमने तो पहले ही कहा था कि यह वानर नहीं है, वानर का रूप धरे कोई देवता है!

    साधु के अपमान का यह फल है कि नगर, अनाथ के नगर की तरह जल रहा है। हनुमान्‌जी ने एक ही क्षण में सारा नगर जला डाला। एक विभीषण का घर नहीं जलाया। और हनुमान जी खुद भी नही जले हैं। हनुमान्‌जी ने उलट-पलटकर सारी लंका जला दी।

    फिर वे समुद्र में कूद पड़े। और अपनी पूंछ की आग बुझा ली।

     

    हनुमान का लंका दहन बाद राम के पास लौटना

    अब तक आपने पढ़ा की हनुमान जी ने लंका को जला दिया है और समुद्र में अपनी पूंछ बुझा दी है। पूँछ बुझाकर, थकावट दूर करके और फिर छोटा सा रूप धारण कर हनुमान्‌जी श्री जानकीजी के सामने हाथ जोड़कर जा खड़े हुए॥ और कहते हैं- मातु मोहि दीजे कछु चीन्हा। जैसें रघुनायक मोहि दीन्हा॥ चूड़ामनि उतारि तब दयऊ। हरष समेत पवनसुत लयऊ॥

    हे माता! आप मुझे कोई चिह्न दीजिए, जैसे श्री रघुनाथजी ने मुझे दिया था। तब सीताजी ने चूड़ामणि उतारकर दी। हनुमान्‌जी ने उसको हर्षपूर्वक ले लिया॥

    सीता जी हनुमान जी से कहती है – हनुमान! इंद्रपुत्र जयंत की कथा सुनाना और प्रभु को उनके बाण का प्रताप समझाना । यदि महीने भर में नाथ न आए तो फिर मुझे जीती न पाएँगे॥

    हनुमान जी ने कहा की राम जरूर आएंगे और यहाँ से विदा ली है। हनुमान जी समुद्र लांग कर इस पार आये और हनुमान जी सब वानरों आदि से मिले हैं। सबने जान लिया है की हनुमान जी रामचन्द्रजी का काज कर आये हैं।

    अब सभी मिल सुग्रीव के पास आये हैं। सबने आकर सुग्रीव के चरणों में सिर नवाया। कपिराज सुग्रीव सभी से बड़े प्रेम के साथ मिले। तब वानरों ने उत्तर दिया-श्री रामजी की कृपा से कार्य में विशेष सफलता हुई है। हे नाथ! हनुमान ने सब कार्य किया और सब वानरों के प्राण बचा लिए। यह सुनकर सुग्रीवजी हनुमान्‌जी से फिर मिले और सब वानरों समेत श्री रघुनाथजी के पास चले॥

    श्री रामजी ने जब वानरों को कार्य किए हुए आते देखा तब उनके मन में विशेष हर्ष हुआ। सब वानर जाकर उनके चरणों पर गिर पड़े॥ रामजी ने सबसे कुशल मंगल पूछा? वानरों ने कहा- हे नाथ! आपके चरण कमलों के दर्शन पाने से अब कुशल है॥

    जाम्बवान्‌ ने कहा- हे रघुनाथजी! सुनिए। हे नाथ! प्रभु की कृपा से सब कार्य हुआ। आज हमारा जन्म सफल हो गया॥

    नाथ पवनसुत कीन्हि जो करनी। सहसहुँ मुख न जाइ सो बरनी॥ पवनतनय के चरित सुहाए। जामवंत रघुपतिहि सुनाए॥

    हे नाथ! पवनपुत्र हनुमान्‌ ने जो करनी की, उसका हजार मुखों से भी वर्णन नहीं किया जा सकता। तब जाम्बवान्‌ ने हनुमान्‌जी के सुंदर चरित्र श्री रघुनाथजी को सुनाए॥ और ये भी बता दिया सीता माता की खोज भी हो गई और रावण की लंका भी जल गई।

  • कैसा रहेगा आज आपका दिन, पढ़े अपना संपूर्ण राशिफल

    कैसा रहेगा आज आपका दिन, पढ़े अपना संपूर्ण राशिफल

    राशिफल (भार्गव)

    मेष
    22-05-2025

    ♈ मेष :

    आज आपका आत्मविश्वास और साहस चरम पर रहेगा। राजनीति या सामाजिक कार्यों से जुड़े लोग कई बैठकों आदि में भाग लेंगे। आपको सम्मान मिलेगा और कुछ नई जिम्मेदारी भी मिल सकती है। आप जटिल समस्याओं का समाधान पाएंगे। वित्त में किए गए प्रयास वांछित परिणाम देंगे। पुराना भुगतान भी मिल सकता है। प्रतिद्वंद्वी और प्रतियोगी आपको नुकसान नही पहुंचा पाएंगे। आप शुभ स्वास्थ्य का आनंद लेंगे। आप में से कुछ के लिए प्रेम-संबंध का आरम्भ हो सकता है। आज आप अपने परिवार के साथ आनंद और मौज-मस्ती युक्त समय बिताएंगे।

    भाग्यशाली दिशा: दक्षिण

    भाग्यशाली संख्या: 8

    भाग्यशाली रंग: नीला रंग

     

    वृष
    22-05-2025

    ♉वृषभ :

    आज आप अपने दोस्तों के साथ अच्छा समय बितायेंगे। आपका मन प्रसन्न रहेगा। आज आप कोई ऐसा काम करेंगे, जिससे आपकी तारीफ होगी। किसी भी नए ऑफर के लिए आप तैयार रहेंगे। खुशियाँ कभी भी मिल सकती है। सामाजिक काम में सफल होंगे। आपके कामों की चर्चा होगी। आपका कोई खास काम समय से पूरा हो जायेगा। आज कुछ लोग आपसे सहयोग मांग सकते हैं। घर पर छोटी-सी पार्टी का आयोजन करेंगे, जिससे घर पर लोगों का आना-जाना लगा रहेगा। मंदिर में साबुत उड़द की दाल दान करें, समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा।

    भाग्यशाली दिशा: पूर्व

    भाग्यशाली संख्या: 9

    भाग्यशाली रंग: गहरा लाल

     

    मिथुन
    22-05-2025

    ♊ मिथुन :

    कार्य स्थल पर नवीन समीकरणों के चलते आप पूरे समय व्यस्त रहेंगे। कुछ रुकी हुई परियोजनाएं अब प्रगति करेंगी। नौकरीपेशा जातकों को प्रमोशन मिल सकता है। साथ ही इच्छित स्थान पर स्थानांतरण भी हो सकता है। व्यवसायी विकास की योजनाओं को मूर्त रूप प्रदान कर सकते हैं। वित्तीय स्थिति में भी सुधार होगा और आप संपत्ति या वाहन में निवेश कर सकते हैं। यदि आप राजनीतिक क्षेत्र में हैं, तो आपके काम की प्रशंसा होगी। आप संतुष्ट रहेंगे और शादी या जन्म जैसे खुशी के मौके को परिवार के साथ मनाया जा सकता है।

    भाग्यशाली दिशा: उत्तर

    भाग्यशाली संख्या: 6

    भाग्यशाली रंग: सफ़ेद रंग

     

    कर्क
    22-05-2025

    ♋ कर्क :

    आज आपका दिन धार्मिक गतिविधियों में बीतेगा। किसी काम से भागदौड़ अधिक हो सकती है। आपको थकान महसूस होगी। आज बच्चों के साथ कुछ टाइम स्पेंड करेंगे। घर पर अचानक से मेहमान भी आ सकते हैं। आज आपको सबकी बात ध्यान से सुननी चाहिए। दोस्तों से तालमेल अच्छा बना रहेगा। किसी अहम कार्य में सफलता मिलेगी। इससे आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। पैसों को लेकर किसी तरह की परेशानी होने की संभावना है। आपको थोड़ा-सा संभलकर रहना चाहिए। जरूरतमंद को वस्त्र दान करें, आपके साथ सब अच्छा होगा।

    भाग्यशाली दिशा: पश्चिम

    भाग्यशाली संख्या: 5

    भाग्यशाली रंग: हरा रंग

     

    सिंह
    22-05-2025

    ♌ सिंह :

    व्यावसायिक संदर्भ में बड़े फैसले लेने के लिए यह एक अनुकूल अवधि है। कार्य संबंधी यात्राएं और सहयोग आने वाले महीनों में सकारात्मक परिणाम देंगे। आप में से कुछ प्रभावशाली लोगों से संबंध स्थापित कर सकतें है। आप प्रेम संबंधों के मामले में भाग्यशाली रहेंगे, लेकिन आवेगी लगाव के कारण आपके जीवनसाथी के साथ अनबन हो सकती है। स्वास्थ्य बिना किसी बड़ी चिंता के कमोबेश ठीक रहेगा। व्यावसायिक और सामाजिक दायरे में सम्मान और प्रतिष्ठा हासिल करने के लिए दिन अनुकूल है।

    भाग्यशाली दिशा: दक्षिण

    भाग्यशाली संख्या: 9

    भाग्यशाली रंग: काल रंग

     

    कन्या
    22-05-2025

    ♍ कन्या :

    आज आप खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे। सोचा हुआ काम समय पर पूरा हो जायेगा। आज पैसे कमाने के लिए नए मौके मिलेंगे। रचनात्मक काम में लगे लोगों को बड़ी सफलता मिलेगी। जीवनसाथी के साथ रिश्ते मजबूत होंगे। साथ ही आप उनकी इच्छा को पूरी करने की कोशिश करेंगे। दोस्तों के साथ संबंध बेहतर होंगे। उनसे मिलकर आपको किसी काम में फायदा भी होगा। मास कम्युनिकेशन स्टूडेंट्स के लिए दिन फेवरेबल रहने वाला है। आपकी सफलता सुनिश्चित होगी। मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाएं, आपको धन लाभ होगा।

    भाग्यशाली दिशा: पूर्व

    भाग्यशाली संख्या: 4

    भाग्यशाली रंग: हरा रंग

     

    तुला

    22-05-2025

    ♎ तुला :

    आज आपका दिन हंसी-खुशी बीतेगा। आपके पास कई अवसर होंगे और आप वरिष्ठों से सहयोग भी प्राप्त करेंगे। आपके करियर और आपकी वित्तीय स्थिति में भी काफी सुधार होगा। प्रेमियों के लिए सुखद समय रहेगा। आप महत्वपूर्ण लोगों के साथ नए संबंध स्थापित करेंगे। आपका पारिवारिक-जीवन खुशहाल और आनंदमय रहेगा। आपका स्वास्थ्य शुभ रहेगा। निवेश प्रयासों के लिए दिन शुभ है, जो आपकी आर्थिक स्थिति को बेहतरी की ओर ले जाएगा।

    भाग्यशाली दिशा: उत्तर

    भाग्यशाली संख्या: 2

    भाग्यशाली रंग: सफ़ेद रंग

     

    वृश्चिक
    22-05-2025

    ♏ वृश्चिक :

    आज आपका ध्यान सामाजिक कामकाज में लगा रहेगा। किसी मामले में आप भावुक हो सकते हैं। जरूरी काम में दोस्तों और भाईयों का सहयोग मिलेगा। जीवन में तरक्की मिलने से परिवार में खुशियां बढ़ेंगी। ज्योग्रफी विषय के स्टूडेंट्स के लिए दिन शानदार रहने वाला है। आपको अच्छे अंक प्राप्त होंगे। आज आप खुद को सेहतमंद महसूस करेंगे। आज आपको दूसरे लोगों की मदद करने का मौका मिल सकता है। आप कुछ नया काम करने की सोच सकते हैं। ब्राह्मण को धार्मिक ग्रंथ दान में दें, रिश्तों में मधुरता आएगी।

    भाग्यशाली दिशा: पश्चिम

    भाग्यशाली संख्या: 5

    भाग्यशाली रंग: हल्का हरा

     

    धनु
    22-05-2025

    ♑ धनु :

    यद्यपि आपकी मां की स्वास्थ्य-स्थिति आपको चिंतित रखेगी और आपके बच्चे भी अच्छे स्वास्थ्य में नहीं हो सकते हैं। किन्तु भौतिक समृद्धि की स्थिति बहुत बेहतर रहेगी। आपको विभिन्न स्रोतों से लाभ होगा। आपके कुछ शत्रु मित्र के रूप में आपके घेरे में रह सकते हैं, लेकिन आप उन्हें नियंत्रित करने में सक्षम होंगे। आपके पेशेवर क्षेत्र में आपको प्रशंसा मिलेगी और सामाजिक रूप से आप अधिक लोकप्रिय हो जाएंगे। आपके पास नए अधिग्रहण हो सकते हैं, जो आपको खुश करेंगे।

    भाग्यशाली दिशा: दक्षिण

    भाग्यशाली संख्या: 9

    भाग्यशाली रंग: हल्का लाल

     

    मकर
    22-05-2025

    ♑ मकर :

    आज बड़े की सलाह से आप कोई बड़ा कदम उठाना चाहिए। बच्चों के साथ आज मनोरंजक यात्रा होगी। कामकाज ज्यादा होने से परेशानी थोड़ी बढ़ सकती ही। एमसीए स्टूडेंट्स के लिये दिन सामान्य रहने वाला है। सफलता हासिल करने के लिए थोड़ी और मेहनत करने की आवश्यकता है। आज बहुत से लोग आपके लिए मददगार साबित होंगे। अनजान व्यक्ति पर भरोसा करने से आपको बचना चाहिए आप अपनी जीवनशैली में बदलाव करेंगे। इससे आपको फायदा होगा। अपने गुरु को कुछ गिफ्ट दें, आपकी सभी परेशानियों का हल निकलेगा।

    भाग्यशाली दिशा: पूर्व

    भाग्यशाली संख्या: 3

    भाग्यशाली रंग: हल्का पीला

     

    कुंभ
    22-05-2025

    ♒ कुंभ :

    बदलती परिस्थितियों के कारण आप नई रणनीति चुनेंगे। आपकी छवि में निखार आएगा। आप में से कुछ पार्टनरशिप में नए व्यवसाय का शुभारंभ कर सकते हैं। आप में से जो किसी बैंक या वित्तीय संस्थान से ऋण की तलाश कर रहे हैं, उन्हें सफलता प्राप्त होने के पूर्ण संकेत मिल रहे हैं। आपका स्वास्थ्य संतोषजनक रहेगा, लेकिन आपको पेट से संबंधित बीमारियों के लिए सावधानी बरतनी चाहिए। प्रियजनों के साथ लंबी दूरी की यात्रा लाभदायक होगी। आप में से कुछ के जीवन में प्रेम-प्रवेश कर सकता है।

    भाग्यशाली दिशा: उत्तर

    भाग्यशाली संख्या: 2

    भाग्यशाली रंग: सफ़ेद रंग

     

    मीन
    22-05-2025

    ♓ मीन :

    आज कुछ महत्वपूर्ण लोगों से आपका कॉन्टैक्ट होगा। पारिवारिक जीवन सुखद बना रहेगा। आपको अधूरे काम आज पूरे हो जायेंगे। अपने व्यक्तित्व के दम पर आप कुछ लोगों को अपने फेवर में कर लेंगे, जिसका आपको पूरा फायदा मिलेगा। काम में एकाग्रता बनी रहने के कारण आपको सफलता भी मिलेगी। जीवन में आप लगातार आगे बढ़ते जायेंगे। बच्चे माता-पिता के साथ समय बितायेंगे। आज आपको किसी सामाजिक कार्य में शामिल होने का मौका मिल सकता है। धर्म-कर्म के प्रति आपकी रुचि बढ़ेगी। चिड़ियों को दाना खिलाएं, रूके हुए काम पूरे होंगे।

    भाग्यशाली दिशा: पश्चिम

    भाग्यशाली संख्या: 7

    भाग्यशाली रंग: भूरा रंग

  • भूमती में दो दिवसीय मेले का आयोजन 23 और 24 मई 2025 को होने जा रहा है, जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित हैं।

    भूमती में दो दिवसीय मेले का आयोजन 23 और 24 मई 2025 को होने जा रहा है, जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित हैं।

    भूमती में दो दिवसीय मेले का आयोजन 23 और 24 मई 2025 को होने जा रहा है, जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित हैं।

    *मेले के मुख्य आकर्षण:*

    – *शुक्रवार, 23 मई 2025:*
    – बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम दोपहर 1:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक
    – मुख्य अतिथि श्री संजय अवस्थी जी (माननीय विधायक, अर्की, हि.प्र.) का स्वागत दोपहर 2:30 बजे
    – *शनिवार, 24 मई 2025:*
    – पुरुष एवं महिला दंगल दोपहर 3:00 बजे से
    – पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और हिमाचल के नामी पहलवान दंगल में भाग लेंगे

    *मुख्य अतिथि और अध्यक्ष:*

    – शुक्रवार, 23 मई 2025 के मुख्य अतिथि: श्री संजय अवस्थी जी (माननीय विधायक, अर्की, हि.प्र.)
    – शनिवार, 24 मई 2025 के मुख्य अतिथि: श्री कलीराम जी (सेवानिवृत्त ऑडनरी नायब सूबेदार)
    – कार्यक्रम की अध्यक्षता: डॉ. अमर रत्यावाल जी (रत्यावाल डेंटल क्लीनिक, कुनिहार)

    निवेदक: समस्त ग्राम पंचायत वासी भूमती

    आप सभी का स्वागत है!

  • जिला सोलन मे दिन मे ही हो गया अंधेरा

    जिला सोलन मे दिन मे ही हो गया अंधेरा

    सोलन
    पवन कुमार सिंघ

    हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है, और सोलन जिले में तो दिन में ही रात जैसा नजारा देखने को मिला। लगभग 3:30 बजे के बाद आसमान में काले बादल छा गए, बिजली चमकने लगी, और तेज तूफान के साथ धूल भरी आंधी और वर्षा शुरू हो गई। इस तूफान के कारण फलदार पौधों के फल गिर गए और फसल खराब हो गई। ऐसा ही नजारा चंडी, कुनिहार, पट्टा बद्दी में भी देखा गया।

    मौसम विभाग ने 18 और 19 मई को अलग-अलग स्थानों पर बिजली चमकने के साथ तूफान आने की संभावना जताई है, जिसके लिए यैलो अलर्ट जारी किया गया है। सोलन, शिमला, किन्नौर, और लाहौल-स्पीति जिलों में भी ऐसी ही स्थिति रहने की संभावना है। तापमान में भी बदलाव देखा जा रहा है, और अधिकतम तापमान 37 डिग्री के पार चला गया है।

    *आज के मौसम की संभावनाएं:*

    – *सोलन:* हल्की वर्षा और तूफान की संभावना
    – *शिमला:* हल्की वर्षा और बादल छाए रहने की संभावना
    – *किन्नौर और लाहौल-स्पीति:* हल्की वर्षा और तूफान की संभावना

    आपको अपने क्षेत्र के मौसम की जानकारी के लिए आधिकारिक मौसम विभाग की वेबसाइट या ऐप देखना उचित होगा

  • पीएम श्री चंडी (अर्की ) विद्यालय में पूर्व सैनिकों द्वारा वीरगाथा का आयोजन।

    पीएम श्री चंडी (अर्की ) विद्यालय में पूर्व सैनिकों द्वारा वीरगाथा का आयोजन।

    दाड़लाघाट

    पीएम श्री राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंडी (अर्की ) में पूर्व सैनिक कैप्टन रमेश, कमांडो ललित, रमेश व रोशन लाल उपस्थित रहे। कैप्टन रमेश ने विद्यार्थियों को वीरगाथा व सेना के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया। इस अवसर पर कैप्टन रमेश ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए ऑपरेशन सिंदुर व सेना के शौर्य का वर्णन किया। उन्होंने एनसीसी के गठन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह बच्चों में देश प्रेम की भावना पैदा होती है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सेवड़ा (चंडी) के उप प्रधान तुलसीराम एसएमसी अध्यक्ष टेकचंद कृष्ण चन्द महाजन, राजेंद्र पवर उपस्थित रहे। एसएमसी अध्यक्ष टेकचंद ने भी आए हुए मेहमानों का स्वागत किया। विद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाचार्या अमिता कौशल ने आए हुए मेहमानों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देश के बॉर्डर पर सैनिकों के कारण ही हम लोग यहां सुरक्षित रहते हैं। मंच संचालन राकेश रघुवंशी ने किया। इस अवसर पर पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

  • धर्मपुर भाजपा मंडल द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा

    धर्मपुर भाजपा मंडल द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा

    धर्मपुर
    पवन कुमार सिंघ

    ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना की एक सफल सैन्य कार्रवाई थी, जिसमें पाकिस्तान के आतंकी अड्डों को नष्ट कर दिया गया था। यह ऑपरेशन पाकिस्तान की सीमा के भीतर स्थित कई आतंकी ठिकानों को सफलतापूर्वक नष्ट करने में कामयाब रहा। धर्मपुर भाजपा मंडल द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा इसी ऑपरेशन की सफलता का जश्न मनाने और भारतीय सेना के शौर्य को सम्मान देने के लिए आयोजित की गई थी। इस यात्रा के माध्यम से भाजपा पूरे देश में भारत की विजय को मना रही है, जिसमें तीनों सेनाओं की अहम भूमिका रही है।
    *ऑपरेशन सिंदूर के मुख्य बिंदु:*
    – *ऑपरेशन का उद्देश्य*: पाकिस्तान के आतंकी अड्डों पर सैन्य कार्रवाई करना।
    – *ऑपरेशन की सफलता*: भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सीमा के भीतर स्थित कई आतंकी ठिकानों को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया। – *सरकारी प्रतिक्रिया*: केंद्र सरकार पाकिस्तान से होने वाले आतंकवाद के खिलाफ दुनिया को एकजुट करने की कोशिश कर रही है, जिसके लिए एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को विदेश भेजा जा रहा है।
    – *सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल*: 22 मई से 5 जून तक चलने वाले इस दौरे में 51 नेता शामिल होंगे, जिनमें सांसद, पूर्व मंत्री और पूर्व राजदूत शामिल हैं
    ऑपरेशन सिंदूर और तिरंगा यात्रा के पीछे का उद्देश्य भारत की सैन्य शक्ति और आतंकवाद के खिलाफ लड़ने की क्षमता को प्रदर्शित करना है। यह आयोजन भारतीय सेना की बहादुरी और देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए उनकी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

  • अटारी-वाघा बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी फिर से शुरू

    अटारी-वाघा बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी फिर से शुरू

    अमृतसर
    पवन कुमार सिंघ
    अटारी-वाघा बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी फिर से शुरू हो गई है, जो ऑपरेशन सिंदूर के बाद 7 मई से बंद कर दी गई थी। यह फैसला पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर लिया गया था। सेरेमनी के दौरान भारतीय गैलरी में “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” के नारे लगे। इस बार पहले की तरह दोनों तरफ के गेट नहीं खोले गए और न ही बीएसएफ जवानों और पाक रेंजर्स ने हाथ मिलाए। अटारी बॉर्डर पर भारत की ओर से करीब 1500 सैलानी पहुंचे, जबकि पाकिस्तानी गैलरी खाली थी। पाकिस्तानी रेंजर्स ने औपचारिकता के तौर पर अपनी तरफ से झंडा फहराने की रस्म अदा की। रिट्रीट सेरेमनी भारत के सीमा सुरक्षा बल और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच होती है, जिसमें दोनों देशों के कमांडर हाथ मिलाते हैं और राष्ट्रीय ध्वज को एक साथ नीचे उतारते हैं