Month: January 2025

  • माकपा नेता रामकृष्ण शर्मा ने ठेरा के दो भाइयों की मृत्यु पर किया शोक व्यक्त, प्रशासन से की मदद की मांग

    दाड़लाघाट

    माकपा के वरिष्ठ नेता एवम पूर्व जिला परिषद सदस्य दाड़लाघाट वॉर्ड के राम कृष्ण शर्मा ने हाल ही में एक सड़क हादसे,जिसमें पारनू पंचायत के ठेरा गांव के दो सगे भाइयों की मृत्यु हो गई थी पर गहरा दुख व्यक्त किया है। माकपा नेता ने परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की तथा पूर्ण सहयोग का आश्वाशन दिया है। माकपा नेता ने प्रशासन से मांग की कि परिवार जनों को आर्थिक मदद तुरन्त प्रदान की जाए।जिस से परिवार का पालन पोषण हो सके

  • अर्की में स्थित जहां हुआ था गरुड़ ओर नाग का युद्ध

    अर्की

    अर्की तहसील में बहुत सी जगह है जहां पर आप घूम फिर सकते है और यहां के स्वछ पर्यावरण का आनन्द ले सकते है यहां की जगह के अनुसार यहां की उस स्थान के साथ भी कहानियां जुड़ी हुई है , जो अपना इतिहास भी बयां करती है,
    आज हम आये हैं सरयांज पंचायत के गरुड़नाग में
    यहां स्थानीय निवासी सेना से सेवानिवृत्त बाबू राम शर्मा से बातचीत में बताया कि एक समय यहां पर गरुड़ ओर नाग का भयंकर युद्ध हुआ था कई दिन युद्ध चलने के पश्चात नाग इस तालाब के एक छोर की गुफा में चल गया, ओर पाताल में प्रवेश कर गया, उसके बाद इस जगह का नाम गरुड़नाग पड़ा
    पहले यहां पर एक कच्चा तालाब था जिसे बाद में सीमेंट से पक्का कर दिया गया व जहां से नाग पाताल लोग गया था उस छोटी सी गुफा को भी बन्द कर दिया गया ,यहीं ऊपर थोड़ी ऊंचाई पर विश्वप्रसिद्ध बाढ़ीधार मंदिर है जहां जून महीने में प्रसिद्ध मेला लगता है , बाढ़ीधार से एक किलोमीटर नीचे विधुर जी का मंदिर भी बनाया जा रहा है जहां पर जातर का पहला पड़ाव होता है, वहां पर लोगों द्वारा मेले के दिन विशाल भंडारा भी लगाया जाता है । आप लोग भी अगर श्रद्धा व विश्वास के साथ घूमने के शौकीन हैं तो एक भर बाढ़ीधार जरूर आएं

  • आज 21 जनवरी का राशिफ़ल

    राशिफ़ल(भार्गव)

    मेष
    21-01-2025

    ♈ मेष :

    मेष राशि के लोगों को आर्थिक मामलों में लाभ होगा और आपकी धन से जु़ड़ी योजनाएं सफल होंगी। आपके लिए यात्रा लाभप्रद होगी। दोपहर के बाद उच्चाधिकारी से वाद विवाद होने से कानूनी पक्ष नया मोड़ ले सकता है। सांयकाल के समय योजनापूर्ति से लाभ होगा। अतिथि आगमन से खर्च बढ़ना संभव है। आपको आज हर मामले में खास ध्‍यान देने की जरूरत है।

    भाग्यशाली दिशा: पश्चिम

    भाग्यशाली अंक: 6

    भाग्यशाली रंग: सफेद

    वृष
    21-01-2025

    ♉ वृषभ :

    वृष राशि के लोगों को आज हर मामले में संभलकर चलने की जरूरत है। कार्यक्षेत्र में अधिकारी से अनबन हो सकती है। आप अपने कार्य कौशल से शत्रुओं पर विजय प्राप्त करेंगे। आप अपने परिवार के लिए घर गृहस्थी के उपयोग की कोई प्रिय वस्तु खरीद सकते हैं और ऐसा करने से आपका मन प्रसन्‍न होगा। शुभ व्यय होगा। दाम्पत्य जीवन में सरसता बनाए रखें, समाज में सम्मान बढ़ेगा।

    भाग्यशाली दिशा: उत्तर

    भाग्यशाली अंक: 4

    भाग्यशाली रंग: नीला

    मिथुन
    21-01-2025

    ♊ मिथुन :

    मिथुन राशि के लोगों के लिए आज का दिन सुख समृद्धि से भरा होगा। परिजनों से किसी कारण से झगड़ा हो सकता है। राजनीतिक गतिविधियों में भी रुकावट रहेगी। दोपहर के बाद किसी से झगड़ा हो सकता है। नवनिर्माण की रूप रेखा बनेगी। आपको अच्‍छे काम से लाभ होगा और आपके सम्‍मान में वृद्धि होगी। शाम के वक्‍त आप किसी कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं।

    भाग्यशाली दिशा: दक्षिण-पश्चिम

    भाग्यशाली अंक: 3

    भाग्यशाली रंग: पीला

    कर्क
    21-01-2025

    ♋ कर्क :

    कर्क राशि के लोगों को आर्थिक लाभ होगा और आय में वृद्धि होगी। आपको जीवनसाथी एवं व्यापार में साझीदारों का सहयोग मिलेगा। आपकी अच्‍छे कार्य में रुचि बढ़ेगी। नौकरीपेशा वर्ग को उन्नति मिल सकती है। मन को शांति मिलेगी। अत्यधिक श्रम से थकान हो सकती है, सावधान रहें।

    भाग्यशाली दिशा: पश्चिम

    भाग्यशाली अंक: 8

    भाग्यशाली रंग: हरा

    सिंह
    21-01-2025

    ♌ सिंह :

    सिंह राशि के लोगों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहेगा। स्वच्छ छवि का निर्माण होगा। आज आपको सभी कार्य में सावधानी रखने की जरूरत है। पदोन्नति के अवसर मिलेंगे। ऑफिस में लोग आपके काम का विरोध कर सकता है। आज आपके सभी संकल्पित कार्य सिद्ध होंगे और आपको मनचाहा लाभ होगा।

    भाग्यशाली दिशा: पश्चिम

    भाग्यशाली अंक: 4

    भाग्यशाली रंग: सफेद और पीला

    कन्या
    21-01-2025

    ♍ कन्या :

    कन्या राशि के लोगों को लाभ होगा। आपको उत्तम संपत्ति की प्राप्‍त होगी। आपकी मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी और उत्तरदायित्व की पूर्ति होगी। आज आप घबराएं नहीं। आपका मन आज प्रसन्‍न होगा और रुके कार्य पूर्ण होंगे। पुराने मित्रों के मिलन से मन प्रसन्न रहेगा और शाम के वक्‍त किसी कार्यक्रम में शामिल होने का आपको मौका मिलेगा।

    भाग्यशाली दिशा: उत्तर

    भाग्यशाली अंक: 6

    भाग्यशाली रंग: सफेद

    तुला
    21-01-2025

    ♎ तुला

    तुला राशि के लोगों को आर्थिक लाभ होगा और आपके सुख भोग के साधनों में वृद्धि होगी। जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य मिलेगा। व्यवसायिक प्रयास फलीभूत होंगे। मान प्रतिष्ठा की वृद्धि होगी। सांयकाल से लेकर रात्रि तक किसी मूल्यवान वस्तु के खोने या चोरी होने की आशंका है। सतर्क रहें और सभी काम सावधानी से करें।

    भाग्यशाली दिशा: दक्षिण पूर्व

    भाग्यशाली अंक: 8

    भाग्यशाली रंग: गहरा नीला

    वृश्चिक
    21-01-2025

    ♏ वृश्चिक :

    वृश्चिक राशि के लोगों को आर्थिक लाभ होगा और आपका दिन परोपकार में बीतेगा। दूसरों की सहायता करने से जो आत्मसंतुष्टि प्राप्त होती है, उसकी तुलना अन्य किसी सांसारिक सुख से नहीं हो सकती। ऑफिस में आपके अधिकारों में वृद्धि होने के कारण साथियों का मूड कुछ खराब हो सकता है। सांयकाल का समय परिवार के साथ व्यतीत होगा।

    भाग्यशाली दिशा: दक्षिण पूर्व

    भाग्यशाली अंक: 5

    भाग्यशाली रंग: ग्रे

    धनु
    21-01-2025

    ♐ धनु :

    धनु राशि के लोगों का दिन शुभ है और आपके सम्‍मान में वृद्धि होगी। धन जुड़ी योजनाएं सफल होंगी। आप अपने धैर्य और मृदु व्यवहार से वातावरण को हल्का करने में कामयाब होंगे। अपने प्रिय व्यक्ति की मदद करने के कारण कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। रात्रि का समय मनोविनोद में बीतेगा। आपसी संबंधों के मामले में लाभ होगा।

    भाग्यशाली दिशा: पूर्व

    भाग्यशाली संख्या: 8

    भाग्यशाली रंग: चंदन रंग

    मकर
    21-01-2025

    ♑ मकर :

    मकर राशि के लोगों के लिए आज लाभ का दिन है और आज किसी नई डील से अचानक धन का लाभ होगा। किसी महत्वपूर्ण कार्य को करते समय या गाड़ी चलाते समय टेंशन को हावी न होने दें। दोस्ती में किसी स्पेशल स्कीम का हिस्सा न बनें, जोखिम के काम से दूर रहें। आपको धन के मामले में लाभ होगा और कारोबार में सफलता मिलेगी।

    भाग्यशाली दिशा: उत्तर

    भाग्यशाली अंक: 6

    भाग्यशाली रंग: चंदन जैसा सफेद

    कुंभ
    21-01-2025

    ♒ कुंभ :

    कुंभ राशि के लोगों के लिए आज का दिन धन और सम्‍मान से भरा होगा और आपको किस्‍मत का साथ मिलेगा। बड़ी मात्रा में धन हाथ में आने से संतोष होगा। दिन के उत्तरार्ध में पिछले चार दिनों से चले आ रहे विवाद का अंत होगा। कहासुनी को बातचीत से सुलझा लें। रात्रि का समय सैर सपाटे में व्यतीत करें तो आपको लाभ होगा।

    भाग्यशाली दिशा: दक्षिण

    भाग्यशाली अंक: 8

    भाग्यशाली रंग: चंदन

    मीन
    21-01-2025

    ♓ मीन :

    मीन राशि के लोगों के धन में वृद्धि होगी और आपकी धन से जुड़ी योजनाएं सफल होंगी। दिन अच्छा है, जिन युवाओं ने अपने करियर की शुरुआत की है, उन्हें आज अपने ऑफिस में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। कार्यक्षेत्र में मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी। सांयकाल से रात्रि का समय भी मेल-मिलाप में बीतेगा।

    भाग्यशाली दिशा: पूर्व

    भाग्यशाली अंक: 3

    भाग्यशाली रंग: हल्का नीला

  • अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सेकेट्री विदित चौधरी 22,23 को आयेंगे नाहन

    ब्यूरो

    अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सेकेट्री विदित चौधरी 22,23 को आयेंगे हिमाचल नाहन सर्किट हाउस में नाहन शिलाई ओर रेणुका जी ब्लॉक की मीटिंग करेंगे ओर 23 को पांवटा साहिब ओर सिरमौरजिला कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलेंगे ज्ञात रहे हाई कमान ने विदित चौधरी ओर चेतन चौहान को हिमाचल की हम जिम्मेवारी सौंपी है जिसके तहत वे हिमाचल के अलग अलग जिलों का दौरा भी कर चुके है और नेताओं ओर कार्यकर्ताओं से भी मिल चुके है

  • शाकली गांव में चल रही भागवत कथा में सुंदर कृष्ण लीलाओं में मत्रमुग्ध हुए श्रोता ।

    कुनिहार
    अक्षरेश शर्मा
    कुनिहार विकास खंड के अंतर्गत कोठी पंचायत के शाकली गांव मे जियालाल के घर चल रही श्री मदभागवत महा पुराण कथा के पांचवे दिन आचार्य संदीप वशिष्ठ ने भवगान श्री कृष्ण लीलाओं का सुंदर वर्णन किया ,जिसमे भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं में श्रोता मंत्र मुग्ध हो गए ।वशिष्ठ ने कथा में कहा,कि जब श्री कृष्ण ग्वालो के साथ बंशी बजाते तो सारे गांव के लोग और गोपिया मुरली की धुन सुन कर मंत्र मुग़द् हो जाते। जब कृष्ण गोपियों के साथ रास लीला कर रहे थे तो उन्होंने जब देखा कि गोपियों का उनके प्रति अति मोह हो गया है तो वे वहाँ से अंतर ध्यान हो गए। गोपियों ने जब देख की कृष्ण वहाँ नहीं है ,तो वे सब ईधर उधर ढूंढने लगी।वे यमुना के किनारे वट वृक्ष के पास राधा जी के पास जाकर उनसे कृष्ण के बारे मे पूछती है कि वे कन्हा गए। पांचवे दिन की कथा में कथावाचक वशिष्ठ ने कृष्ण लीलाओं के अनेक रोचक प्रसंग सुनाये ।
    कथा श्रवण करने के लिया कुनिहार जनपद से भारी संख्या मे श्रोता पहुँच कर कथा का आनंद ले रहे है ।

  • प्रदेश में इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रयासर:-केहर सिंह खाची

    विनोद खाची कुमारसैन

    हिमाचल प्रदेश राज्य वन विकास निगम के उपाध्यक्ष केहर सिंह खाची ने कहा कि प्रदेश में इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रयासरत है । सरकार ने पहले चरण में पचास साइटों का चयन किया है । इन्हें विकसित करने को लेकर सरकार जल्द टैंडर कराएगी जिससे सरकार को 200 रुपए का राजस्व एकत्र करने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा बिरोजा व तारपीन कारखानों द्वारा पक्के बिरोजे तारपीन तेल, फिनाईल व ब्लैक जापान का उत्पादन करके विक्रय करना है। इसके अलावा जनजातीय क्षेत्रों को बालन उपलब्ध कराया जाएगा। खाची ने कहा हिमकाष्ठ सेल डिपुओं व रोड साइड डिपुओं से इमारती लकड़ी का आम जनता व सरकारी विभागों को विक्रय किया जाएगा। उन्होंने कहा लकड़ी की पैनलिंग व टाइलों का उत्पादन करके विक्रय किया जाएगा। गोदरेज व जीकन कम्पनी के फर्नीचर सरकारी विभाग व बोर्ड व निगमों को विक्रय किया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से ठियोग कुमारसैन को विकसित किया जाएगा । टिक्कर शाली इको टूरिज्म के बाद अब ठियोग के मतियाना गडाहकुफर को भी पर्यटक की दृष्टि से विकसित किया जाएगा। हालांकि यहां पैराग्लाइडिंग की पहली टैस्टिंग होनी थी लेकिन हवाओं व बर्फबारी होने के कारण पैराग्लाइडिंग की टैस्टिंग नहीं हो पाई। उन्होंने कहा उनका मकसद इको टूरिज्म को बढ़ावा देना है जिससे युवाओं को रोज़गार उपलब्ध होगा। प्रदेश के कई स्थानों पर इको टूरिज्म को बढ़ावा देने की अपार संभावना है जिसके लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत है। इस मौके पर उन्होंने ठियोग के अलावा नारकंडा, देरठू और हाटू पीक को भी इको टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाएगा।

  • केंद्रीय सूक्ष्म लघु व मध्यम तथा श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने की बैठक की अध्यक्षता

    हिमाचल आज तक (ब्यूरो)

    एनएचपीसी कार्यालय बनीखेत के बैठक कक्ष में जिला चंबा से संबंधित विकास कार्यों बारे समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय सूक्ष्म लघु व मध्यम उद्यम तथा श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने की। बैठक में जिला चंबा में सड़क स्वास्थ्य व शिक्षा के अलावा कई अन्य विभागों से संबंधित विकास के विभिन्न पहलुओं बारे विस्तृत चर्चा व उनकी समीक्षा की गई।

    शोभा करंदलाजे ने बैठक में उपस्थित राज्य व केंद्र सरकार से संबंधित सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही योजनाओं को लागू करते समय बेहतर आपसी समन्वय के साथ कार्य करें ताकि ज्यादा से ज्यादा पात्र लोगों को योजनाओं द्वारा लाभान्वित किया जा सके।

    बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से बच्चों व महिलाओं को दिए जाने वाले आहार, 100 दिवसीय टीवी उन्मूलन अभियान, आंगनबाड़ी केंद्रों में भवनों व अन्य सुविधाओं की उपलब्धता, जिला चंबा में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवता, स्कूलों में दिए जाने वाले मध्यकालीन भोजन, मुद्रा लोन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना तथा कृषि व बागवानी विभाग से संबंधित योजनाओं बारे भी विस्तृत चर्चा की गई तथा केंद्रीय राज्य मंत्री द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियों को महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए।

    उन्होंने कृषि व बागवानी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने विभागों से संबंधित योजनाओं बारे जनप्रतिनिधियों के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरुक करें ताकि जिला के ग्रामीण व दूरदराज क्षेत्रों के लोग इन योजनाओं का लाभ ले सकें। उन्होंने कहा कि कृषि व बागवानी विभाग की नई व उन्नत तकनीकों के बारे में लोगों को जागरुकता शिवरों के माध्यम से भी जागरूक किया जाए ताकि कम लागत में ज्यादा पैदावार करते हुए किसानों व बागवानों की आर्थकी को सुदृढ़ किया जा सके। शोभा करंदलाजे ने लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क सुविधाओं को और मजबूत करने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। उन्होंने पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव को निर्देश दिए कि वे जिला में महिलाओं से संबंधित अपराधों की रोकथाम व नशे की रोकथाम के अलावा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए कारगर कदम उठाएं। बैठक में ईपीएफओ, एमएसएमई, ईएसआईसी, एनएसआईसी तथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अतिरिक्त जिला चंबा में सीएसआर के तहत स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों एवं परियोजनाओं के विषय में भी महत्वपूर्ण चर्चा व समीक्षा की गई।

    इससे पूर्व उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने केंद्रीय राज्य मंत्री का सर्वप्रथम स्वागत किया तथा उन्हें विधिवत सम्मानित किया। उपायुक्त ने समीक्षा बैठक में समय देने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री का

    आभार व्यक्त किया तथा उन्हें आश्वस्त किया कि बैठक में उनके द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का

    बखूबी अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।

    इस अवसर पर लोकसभा सांसद राजीव भार‌द्वाज, डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डीएस ठाकुर, उपायुक्त मुकेश रेपसवाल, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा, एसडीएम डलहौजी अनिल भार‌द्वाज, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग दिवाकर सिंह पठानिया, जल शक्ति विभाग राजेश मोंगरा, एचपीएससीबीएल राजीव ठाकुर, उपनिदेशक उ‌द्यान विभाग प्रमोद शाह, पशुपालन विभाग मुंशी कपूर, कृषि विभाग भूपेंद्र सिंह, उच्च शिक्षा विभाग भाग सिंह, प्रारंभिक शिक्षा विभाग ज्ञानचंद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बिपन ठाकुर के अलावा केंद्र सरकार के कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के अपर केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त श्री राजीव बिष्ट, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त श्री राकेश कुमार, सहायक आयुक्त श्री विजय कुमार, कर्मचारी राज्य बीमा निगम, खादी एवं ग्रामो‌द्योग निगम तथा एमएसएमई सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

    ई.पी.एफ. से सम्बंधित मु‌द्दों पर क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त श्री राकेश कुमार द्वारा जिला चंबा में ई.पी.एफ. के अंतर्गत पंजीकृत स्थापनाओं एवं सदस्यों से संबंधित जानकारी साझा की। क्षेत्रीय आयुक्त द्वारा यह भी बताया गया कि ई.पी.एफ. कार्यालय द्वारा सभी औ‌द्योगिक दुर्घटना मामलों में ई.पी.एफ. सदस्यों की मृत्यु होने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित परिवार के सदस्यों को ई.पी.एफ. से जुड़े सभी लाभ शीघ्रता से प्रदान किये जाते हैं। इसके अतिरिक्त क्षेत्रीय आयुक्त ने बताया कि यदि कोई नियोक्ता अपने कर्मचारियों का ई.पी.एफ. अंशदान जमा नहीं करवाता है तो उस पर ई.पी.एफ. अधिनियम के अंतर्गत उचित कार्रवाई अमल में लाई जाती है।

  • बी एल पाठशाला कुनिहार में परीक्षा पे चर्चा पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

    कुनिहार
    अक्षरेश शर्मा
    बी एल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में परीक्षा पे चर्चा 2025 के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया I जानकारी देते हुए विद्यालय प्रधानाचार्य पुर्शोतम लाल ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय के दिशा निर्देश द्वारा विद्यालय में 8वें संस्करण परीक्षा पे चर्चा 2025 के अंतर्गत विद्यालय के बच्चों व् एन सी सी , एन एस एस व् स्काउट्स एंड गाइड्स के बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों योगा , कविता , चित्रकला , नारा लेखन , पोस्टर मेकिंग , नुकड़ नाटक , भाषण व् मेंटल हेल्थ वर्कशॉप, प्रेरणादायक फिल्मों की स्क्रीनिंग शामिल है I जिसमे विद्यालय के बच्चों और अध्यापकों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया I विद्यालय प्रधानाचार्य ने बताया की यह आयोजन कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों को परीक्षा के तनाव और दबाव से निपटने में मदद करने के लिए हर साल आयोजित किया जाता है। उन्होंने बताया की यह एक ऐसी पहल है जो आदर्श माहौल को बढ़ावा देने के लिए छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों और समाज को एक साथ लाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रयासों से प्रेरित है, जहां हर बच्चे के अनोखे व्यक्तित्व का जश्न मनाया जाता है I विद्यालय अध्यक्षगोपाल शर्मा ने भी बच्चों के लिए परीक्षा से तनाव मुक्त रहने के लिए विद्यालय में किये जा रहे कार्यक्रमों के लिए बधाई दी हे I

  • ऐसे करें महत्वपूर्ण अंगों की सफाई

    आज का आयुर्वेदिक नुस्खा

    ????????लिवर की सफाई के लिए
    20 ग्राम काली किशमिस और 1 ग्लास पानी लेकर मिक्सर मे जूस बनाकर सुबह खाली पेट 15 दिनों तक सेवन करने से लिवर की सफाई होती है।

    ????????किडनी की सफाई के लिए
    हरा धनिया 40 ग्राम +1 ग्लास पानी मिक्स करके मिक्सर मे पिस करके सुबह खाली पेट लिजिए यह 10 दिनों तक करने से किडनी की सफ़ाई होती है। और हमारी किडनी स्वस्थ रहती है।

    ????????हार्ट की सफाई के लिए
    60 ग्राम अलसी को मिक्सर मे पीस लिजिए फिर सुबह शाम खाली पेट 10-10 ग्राम की मात्रा मे सेवन से हमारा हार्ट (हृदय) स्वस्थ रहता है यह उपाय 1 महिने तक करना है।

    ????????दिमाग की सफाई के लिए
    बादाम 8 और अखरोट 2 नग लेकर रात को 1 ग्लास पानी मे भिगोकर सुबह खाली पेट सेवन करें। यह पूरे 2 महिनों तक करने से दिमाग को पूरी तरह से जहरमुक्त किया जा सकता है।

    ????????फेंफडो की सफाई के लिए
    2 चम्मच शहद +1 चम्मच नींबू का रस +1 चम्मच अदरक का रस सभी चीजो को मिक्स करके सुबह खाली पेट सेवन करने से बीड़ी, सिगरेट, गुटखा या तंबाकु से हमारे फेंफडो को जो नुकसान हुआ है उसमें सुधार होगा और हमारे फेंफडे पूरी तरह से स्वस्थ हो जाते है। यह प्रयोग करीब 20 दिनों तक करना है।

  • आज 20 जनवरी का राशिफ़ल

    राशिफ़ल(भार्गव)

    ♈ मेष :

    मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। नौकरीपेशा लोगों को आज नौकरी में मान सम्मान मिलेगा। आज आपके अधिकारी आपके काम और व्यवहार से काफी प्रसन्न रहेंगे, जिससे आपकी स्थिति में उन्नति हो सकती है। यदि आप साझेदारी में व्यापार कर सकते हैं तो आपको व्यापार में लाभ मिलेगा। आपके परिवार में ख़ुशी और आनंद का माहौल रहेगा। आप अपनी पत्नी के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हो सकते हैं। आपको गले से संबंधित कोई परेशानी हो सकता है।

    शुभ दिशा : दक्षिण-पूर्व

    भाग्यशाली अंक: 5

    शुभ रंग : हरा

    वृष
    20-01-2025

    ♉ वृषभ :

    आज आप परिवार की जिम्मेदारी निभाने में व्यस्त रह सकते हैं। परिवार के साथ सहयोग से आपका मानसिक तनाव कम होगा और मन आनंदित रहेगा। आर्थिक स्थिति की बात करें तो आज आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। लेन-देन थोड़ा सावधानी का ध्यान रखें। आपको आज फंसा और अटका हुआ धन भी मिल सकता है। अपने विरोधियों से सावधान रहें, आपकी सफलता से कई विरोधी मन ही मन जलेंगे और हानि पहुंचाने की कोशिश करेंगे। आज आपको कारोबार के सिलसिले में किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है।

    भाग्यशाली दिशा: दक्षिण-पश्चिम

    भाग्यशाली संख्या: 7

    भाग्यशाली रंग: भूरा रंग

    मिथुन
    20-01-2025

    ♊ मिथुन :

    मिथुन राशि से लिए आज सितारे बताते हैं कि आपका दिन सुखद बीतेगा। आज आपकी कार्य क्षमता और मेहनत को देखते हुए परिवार में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा साथ ही जीवनसाथी से आपको पूरा सहयोग मिलेगा। अगर आप कोई सामाजिक कार्य करना चाहते हैं या किसी सामाजिक संस्था से जुड़ना चाहते हैं तो इससे आपको लाभ भी मिलेगा और मानसिक शांति भी मिलेगी। आज आप जमीन या उससे जुड़ा कोई लेन-देन कर सकते हैं, जिसमें आपको फायदा मिलेगा। सेहत को लेकर आपको अपना ख्याल रखना चाहिए।

    भाग्यशाली दिशा: दक्षिण-पूर्व

    भाग्यशाली संख्या: 5

    भाग्यशाली रंग: बैंगनी रंग

    कर्क
    20-01-2025

    ♋ कर्क :

    कर्क राशि के लिए आज सितारे कहते हैं कि आपको आज किसी नए काम की शुरुआत करने से बचना चाहिए। सितारे बताते हैं कि आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए और विरोधियों से सतर्क रहना चाहिए। वाहन चलाते हुए और यात्रा के दौरान आपको सतर्क रहने की जरूरत है, चोट लग सकती है। परिवार में किसी पुरानी बात को लेकर आज चिंतन और कहासुनी भी हो सकती है। अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें, नहीं तो वाद-विवाद और बढ़ सकता है।

    भाग्यशाली दिशा: उत्तर-पश्चिम

    भाग्यशाली संख्या: 6

    भाग्यशाली रंग: नारंगी रंग

    सिंह
    20-01-2025

    ♌ सिंह :

    सिंह राशि के लिए आज सितारे बताते हैं कि आपको आज सेहत का पूरा ध्यान रखना चाहिए। मन में किसी बात को लेकर तनाव रह सकता है ऐसे में वाणी को संयमित नहीं रखेंगे तो जीवनसाथी के साथ किसी न किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है। आपके लिए आज सितारे बताते हैं कि आपको अपने खान पान संबंधी मामलों में लापरवाही से बचना चाहिए। मित्रों और किसी संबंधी की ओर से आपको कोई अच्छी खबर मिलेगी। यात्रा संबंधी प्लान भी आप बना सकते हैं। पिता से लाभ मिलेगा इनकी बातों और सुझाव पर ध्यान दें।

    भाग्यशाली दिशा: उत्तर

    भाग्यशाली संख्या: 3

    भाग्यशाली रंग: बैंगनी रंग

    कन्या
    20-01-2025

    ♍ कन्या :

    आज आप अपने किसी विचार और बातों को सोचकर मन ही मन खुश हो सकते हैं। आप किसी नए व्यवसाय में पैसा लगा सकते हैं या कोई नई साझेदारी कर सकते हैं जिससे आपको आर्थिक लाभ भी मिल सकता है। अगर आप किसी परेशानी में हैं तो आपको अपने दोस्तों से भरपूर सहयोग मिल सकता है। अपने करीबियों पर भरोसा रखें, किसी खास व्यक्ति से आपकी मुलाकात हो सकती है, जिससे आपका कुछ अटका हुआ काम भी पूरा हो सकता है। वैवाहिक जीवन की बात करें तो आज आपके बीच बेहतर तालमेल बना रहेगा।

    भाग्यशाली दिशा: पश्चिम

    भाग्यशाली संख्या: 7

    भाग्यशाली रंग: पीला रंग

    तुला

    20-01-2025

    ♎ तुला

    तुला राशि के सितारे बताते हैं कि आज का दिन आपका अच्छा रहने वाला है। अगर जमीन या प्रॉपर्टी से जुड़ा कोई मामला कोर्ट में चल रहा है तो आज उसमें आपको सफलता मिल सकती है। आपका प्रभाव बढ़ेगा लोग आपकी बातों को समझेंगे और आपको सम्मान देंगे। आर्थिक मामलों में किया गया निवेश और प्रयास लाभप्रद रहेगा। आपके आस-पड़ोस या परिवार में कोई विवाद हो सकता है, लेकिन बुजुर्गों की समझदारी से यह सुलझ सकता है। अगर आप कोई नया व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो आज का दिन आपके लिए बहुत शुभ है।

    भाग्यशाली दिशा: पश्चिम

    भाग्यशाली संख्या: 6

    भाग्यशाली रंग: हल्का नीला रंग

    वृश्चिक
    20-01-2025

    ♏ वृश्चिक :

    वृश्चिक राशि के सितारे बताते हैं कि आज का दिन आपका कुछ उलझन वाला रह सकता है। आज आपका मन किसी बात को लेकर काफी चिंतित रहेगा। किसी समस्या के कारण आप मानसिक तनाव से परेशान रहेंगे। शरीर में कमजोरी और सुस्ती महसूस करेंगे। आज आपको किसी जानने वाले से कोई ऐसी सूचना मिल सकती है जिससे मन परेशान हो सकता है। दिन आपका खर्चीला भी रहेगा। ऑफर के लालच में आप आज बजट से बाहर से जाकर धन खर्च कर सकते है। यात्रा और वाहन पर भी खर्च का योग बना हुआ है।

    भाग्यशाली दिशा: पूर्व

    भाग्यशाली संख्या: 9

    भाग्यशाली रंग: गहरा लाल रंग

    धनु
    20-01-2025

    ♐ धनु :

    आज आपको किसी अनहोनी का डर रहेगा, जिसके कारण आपको मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। अपना मन इधर-उधर की बातों में लगाए रखें, इससे आपका डर भी कम होगा और आपको मानसिक शांति भी मिलेगी। आपके वैवाहिक संबंधों की बात करें तो जीवनसाथी के साथ आपका विवाद हो सकता है या किसी कारण से दूरी का अहसास हो सकता है। घर के किसी बड़े व्यक्ति की सेहत को लेकर चिंता होगी। आपके लिए सलाह है कि जीवनसाथी के साथ छुपाकर कोई भी काम न करें नहीं तो दिक्कत होगी।

    भाग्यशाली दिशा: उत्तर-पूर्व

    भाग्यशाली संख्या: 5

    भाग्यशाली रंग: लाल रंग

    मकर
    20-01-2025

    ♑ मकर :

    मकर राशि के सितारे कहते हैं कि आज का दिन आपका अच्छा रहेगा। अगर आप कोई व्यापार करने की सोच रहे हैं तो उसे बढ़ाने के लिए आज आपको यात्रा करनी पड़ सकती है, जिसमें व्यापार की दृष्टि से आपको फायदा हो सकता है और आपकी तरक्की के रास्ते खुल सकते हैं। आप किसी के उत्सव और शादी समारोह में भाग ले सकते हैं। इससे आपका मन आनंदित होगा और आपका सामाजिक दायरा भी बढेगा। इस हफ्ते कुछ नई जान पहचान भी बनेगी।

    भाग्यशाली दिशा: पूर्व

    भाग्यशाली संख्या: 8

    भाग्यशाली रंग: नीला रंग

    कुंभ
    20-01-2025

    ♒ कुंभ :

    आप कोई व्यापार करते हैं तो उस व्यापार में आपको खूब मुनाफा मिलेगा। इसके चलते आप छोटे-छोटे नए प्रोजेक्ट शुरू कर सकते हैं। आज आपके मन में नई नौकरी का विचार भी आ सकता है और आप अपने स्रोत भी तलाशेंगे। आर्थिक मामलों में आप जो भी प्रयास करेंगे उसमें आपको आज लाभ मिलेगा। आज आपका और आपके जीवनसाथी के बीच बेहतर तालमेल बना रहेगा। अगर परिवार में लंबे समय से कोई मतभेद चल रहा है तो आज वह मतभेद खत्म होने की पूरी संभावना है।

    भाग्यशाली दिशा: दक्षिण

    भाग्यशाली संख्या: 9

    भाग्यशाली रंग: हरा रंग

    मीन
    20-01-2025

    ♓ मीन :

    परिवार के किसी सदस्य की सेहत को लेकर आपकी आज चिंता बनी रह सकती है। व्यापारियों के लिए आज का दिन थोड़ा परेशानी भरा रहेगा। अगर आप किसी क्षेत्र में कोई नया कारोबार शुरू करना चाहते हैं तो आज संभलकर काम करें नहीं तो नुकसान हो सकता है। आपका अपने प्रिय मित्र से किसी बात पर विवाद होने की भी आशंका है। संतान पक्ष से आपको सहयोग मिलेगा। छात्रों के लिए आज का दिन कुल मिलाकर अनुकूल रहेगा। शिक्षा प्रतियोगिता में सफलता पाएंगे। रुचिकर खान पान का आयोजन हो सकता है।

    भाग्यशाली दिशा: उत्तर-पश्चिम

    भाग्यशाली संख्या: 6भाग्यशाली रंग: गुलाबी रंग